नई दिल्ली52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी आईक्यू भारत में आईक्यू Z9 5G स्मार्टफोन 12 मार्च को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने इस सेगमेंट का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 50MP की डुअल रियक कैमरा सेटअप मिल सकती है।

स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपए हो सकती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसके लॉन्च डेट की जानकारी दी है। इसके साथ कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं।

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में आईक्यू Z9 5G स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स पहले से ही सामने आ चुके हैं। इन्हीं के आधार पर हम यहां स्मार्टफोन के फीचर्स शेयर कर रहे हैं…

आईक्यू Z9 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : आईक्यू Z9 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 1260×2800 और पीक ब्राइटनेस 1800 नीट्स है।

कैमरा : स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सोनी IMX882 OIS सेंसर के साथ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और चार्जिंग : आईक्यू Z9 5G स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी कंपनी दे सकती है।

प्रोसेसर : परफॉर्मेंस से लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलेगा।

रैम और स्टोरेज : कंपनी आईक्यू Z9 5G स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दे सकती है। स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

अन्य फीचर्स: कंपनी आईक्यू Z9 5G को दो कलर ब्रस्ड ग्रीन और ग्रेफीन ब्लू में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here