दमिश्क24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सीरिया के ह्यूमन राइट्स मॉनिटर ने इजराइल की एयरस्ट्राइक का यह वीडियो जारी किया। दावा किया गया है कि मरने वालों में सीरिया के सैनिक और आम नागरिक शामिल थे। - Dainik Bhaskar

सीरिया के ह्यूमन राइट्स मॉनिटर ने इजराइल की एयरस्ट्राइक का यह वीडियो जारी किया। दावा किया गया है कि मरने वालों में सीरिया के सैनिक और आम नागरिक शामिल थे।

हमास के साथ जंग के बीच इजराइल ने गुरुवार देर रात को सीरिया के अलेप्पो शहर पर एयरस्ट्राइक की। इस दौरान ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया गया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हमले में 38 लोगों की मौत हुई, जिनमें सैनिक और आम नागरिक शामिल थे। इस दौरान हिजबुल्लाह के भी 5 सदस्य मारे गए।

वॉर मॉनिटर की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया की इजराइल ने यह हमला देर रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर किया। करीब 2 घंटों तक धमाकों की आवाज सुनाई देती रही। इसी दौरान कुछ आतंकी संगठनों ने भी इदलिब शहर से ड्रोन स्ट्राइक की। हालांकि, इजराइल ने अब तक इस हमले की पुष्टि नहीं की है।

तस्वीर जनवरी की है। ईरान ने दावा किया था कि इजराइल ने सीरिया में एक बिल्डिंग पर एयरस्ट्राइक की। इसमें ईरान के 5 अधिकारियों की मौत हो गई थी।

तस्वीर जनवरी की है। ईरान ने दावा किया था कि इजराइल ने सीरिया में एक बिल्डिंग पर एयरस्ट्राइक की। इसमें ईरान के 5 अधिकारियों की मौत हो गई थी।

इजराइल ने सीरिया में ईरानी अधिकारियों को निशाना बनाया था
इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से इजराइली सेना अब तक कई बार सीरिया में एयरस्ट्राइक कर चुकी है। जनवरी में ईरान ने दावा किया था कि इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक इमारत पर एयरस्ट्राइक की।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने ईरान के मीडिया के हवाले से बताया था कि हमले में ईरान के 4 मिलिट्री एड्वाइजर और सीरिया के लिए ईरानी सेना के चीफ इंटेलिजेंस ऑफिसर की मौत हो गई थी।

इजराइल का दावा- सीरिया में ईरान समर्थित गुटों पर करते हैं हमला
2011 में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल ने सीरिया में सैकड़ों हवाई हमले किए हैं। पिछले साल फरवरी में भी इजराइल ने सीरिया पर मिसाइल दागी थी। हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी। यह हमला जिस इलाके में हुआ था, वहां सीरिया की सिक्योरिटी एजेंसी, इंटेलीजेंस हेडक्वॉर्टर और सीनियर अधिकारियों के घर हैं।

इजराइल डिफेंस फोर्सेज के मुताबिक, वो उन जगहों पर हमला करते हैं जहां बड़ी मात्रा में इन ईरान समर्थक गुटों के हथियार रखे होते हैं। इन गुटों में लेबनान का हिज्बुल्लाह संगठन प्रमुख तौर पर शामिल है। इजराइल के हवाई हमलों ने कई बार सीरिया के एयर-डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया है।

दरअसल, इजराइल को अपनी उत्तरी सीमा पर ईरानी घुसपैठ का डर बना रहता है और इसके चलते वो ईरानी बेस और लेबनानी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला करता रहता है।

तस्वीर पिछले साल फरवरी की है, जब इजराइल के हमले में सीरिया की एक इमारत तबाह हो गई थी।

तस्वीर पिछले साल फरवरी की है, जब इजराइल के हमले में सीरिया की एक इमारत तबाह हो गई थी।

लेबनान का आतंकी संगठन है हिजबुल्लाह
हिजबुल्ला का शाब्दिक अर्थ ‘ईश्वर का दल’ होता है। हिजबुल्ला लेबनान के शिया मुसलमानों का आतंकवादी संगठन और राजनीतिक पार्टी भी है। ये संगठन ईरान के शिया मुसलमानों के सिद्धांतों पर चलता है। 1982 में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने लेबनान में घुसे इजराइली लोगों को मारने के लिए हिजबुल्ला की स्थापना की थी।

हिजबुल्ला ईरान और सीरिया से राजनीतिक, सैद्धांतिक और सैन्य समर्थन हासिल करता रहा है, जिसके चलते इजराइल ईरान के इस संगठन से नफरत करता है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here