15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इटली के फ्लाई इमोशन पार्क में 2 लाख लोग जिपलाइन का आनंद उठा चुके हैं। - Dainik Bhaskar

इटली के फ्लाई इमोशन पार्क में 2 लाख लोग जिपलाइन का आनंद उठा चुके हैं।

इटली में एक महिला जिपलाइन के सुरक्षा हार्नेस से फिसलकर 60 फीट नीचे गिर गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। दरअसल, 41 साल की गिजलेन मुताहिर अपने परिवार के साथ लोम्बार्डो के फ्लाई इमोशन पार्क छुट्टियां मनाने पहुंची थी। हादसे के वक्त मुताहिर की दो भतीजियां भी उनके साथ थीं, जिन्होंने पूरी घटना का वीडियो बना लिया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला 96 किलोमीटर की रफ्तार से जिपलाइन के आखिरी छोर पर पहुंच रही थी। इसी दौरान वो जिपलाइन पर छटपटाने लगी और फिर नीचे गिर गई। जानकारी मिलते ही पैरामेडिक्स की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वह महिला की जान नहीं बचा सकी। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर पार्क को बंद कर दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

तस्वीर 41 साल की गिजलेन मुताहिर की है, जिसकी जिपलाइन से गिरकर मौत हो गई।

तस्वीर 41 साल की गिजलेन मुताहिर की है, जिसकी जिपलाइन से गिरकर मौत हो गई।

कंपनी बोली- 13 सालों में पहला ऐसा मामला
फ्लाई इमोशन कंपनी के CEO मैटेओ सांगुइनेटी ने घटना पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा “मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है। महिला नीचे क्यों गिरी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।”

सागुइनेटी ने आगे कहा, ‘पुलिस को जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। हम पीड़ित परिवार से भी संपर्क में हैं। पिछले 13 सालों में इस जिपलाइन पर 2 लाख से ज्यादा जा चुके हैं, लेकिन आज तक ऐसी घटना नहीं हुई है।”

पुलिस ने घटना के बाद ऐहतियात बरतते हुए पार्क को बंद कर दिया है।

पुलिस ने घटना के बाद ऐहतियात बरतते हुए पार्क को बंद कर दिया है।

घटना की सभी एंगल से जांच करेगी पुलिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है। इसके लिए पार्क के सुरक्षा उपकरणों की भी चेकिंग की जा रही है, जिससे यह जाना जा सके कि महिला को जिपलाइन क्रैडल से सही तरीके से जोड़ा गया था या नहीं। मैंटेनेंस रिकॉर्ड की भी जांच होगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था।

शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस का मानना ​​है कि महिला केबल पर रुक गई और कुछ देर तक वहीं अटकी रही। रुकने का एहसास होने के बाद घबराहट की वजह से महिला जिपलाइन पर बैलेंस खो बैठी। इसी वजह से वह 60 फीट नीचे जंगल में गिर गई और उसकी मौत हो गई।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आगे कहा, “इस बात की भी आशंका है कि महिला को जिपलाइन पर पैनिक अटैक आ गया हो और इसी वजह से वह छटपटाने लगी हो। इसके पीछे कोई मेडिकल कंडीशन भी हो सकती है। इसलिए हम पोस्टमॉर्टम के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।”

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here