श्रीनगर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने इस मामले में एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी अरेस्ट किया है। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने इस मामले में एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी अरेस्ट किया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को छह आतंकवादियों के स्केच जारी किए। इन आतंकियों ने उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में पाकिस्तान से घुसपैठ की। इन्होंने जंगल में भागने से पहले गांव के विलेज गार्ड की हत्या कर दी थी। ये स्केच विभिन्न एजेंसियों, जनता और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद तैयार किए गए हैं।

इस केस में पुलिस एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तारी कर चुकी है। इसी शख्स ने सीमा पार से घुसपैठ के बाद आतंकवादियों को इलाके तक पहुंचने में मदद की थी।

पुलिस ने आतंकियों का हुलिया पूछताछ के आधार पर तैयार किया है।

पुलिस ने आतंकियों का हुलिया पूछताछ के आधार पर तैयार किया है।

गोलीबारी में घायल हुआ था VDG का सदस्य
उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में पनारा गांव में 28 अप्रैल की सुबह करीब 7:45 बजे गोलीबारी हुई। जिसमें ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) का एक सदस्य मोहम्मद शरीफ घायल हो गया था। VDG के सदस्य जंगल में गश्त कर रहे थे। तभी कुछ संदिग्ध लोगों से मुठभेड़ हुई। आधे घंटे तक चली गोलीबारी के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए। इस गोलीबारी में खानेद निवासी वीडीजी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उनकी मौत हो गई।

पनारा गांव में मुठभेड़ के दौरान घायल हुए मोहम्मद शरीफ की 28 अप्रैल की दोपहर को मौत हो गई थी।

पनारा गांव में मुठभेड़ के दौरान घायल हुए मोहम्मद शरीफ की 28 अप्रैल की दोपहर को मौत हो गई थी।

घुसपैठियों की 14 दिन से तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक 28 अप्रैल को एक टीम वीडीजी को साथ लेकर चोचरू गाला हाइट्स की तरफ गई थी। जहां छिपे हुए आतंकवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। ये आतंकवादी 2 अलग-अलग गुट में कठुआ से बसंतगढ़ की ओर तरफ गए थे। VDG की टीम का 5 आतंकियों से सामना हुआ। जबकि दूसरे गुट का पता नहीं चला।

पुलिस ने बताया था कि दूसरे गुट में 4 आतंकवादी हो सकते हैं। इन आतंकियों की आखिरी लोकेशन कठुआ की सीमा से लगे माचेडी टॉप इलाके में मिली थी। ये आतंकी घने जंगल का फायदा उठाकर चेनाब घाटी के रास्ते कश्मीर में जा रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें…

बेटे के बर्थडे पर घर लौटने वाले थे एयरफोर्स जवान, पुंछ हमले में शहीद हुए

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम (4 मई) एयरफोर्स जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवान की पहचान विक्की पहाड़े के रूप में हुई। विक्की मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले थे। 33 साल के विक्की एयरफोर्स में कॉर्पोरल रैंक पर तैनात थे। उन्हों​​​​​​ने 2011 में एयरफोर्स जॉइन की थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी, पांच साल का बेटा, मां और तीन बहनें हैं।

विक्की 7 मई को अपने बेटे की जन्मदिन मनाने के लिए घर आने वाले थे। उन्होंने अप्रैल में अपनी बहन की शादी की थी। तब वे अपने परिवार से मिले थे। विक्की 18 अप्रैल को वापस ड्यूटी पर लौटे थे। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here