• Hindi Information
  • Sports activities
  • Cricket
  • Jasprit Bumrah Devdutt Paddikal; India Vs England Dharamshala Take a look at Preview Prediction Replace

स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला कल यानी गुरुवार से खेला जाएगा। मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से होगा। टॉस सुबह 9 बजे होगा। रांची टेस्ट जीतने के बाद भारत 3-1 से बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में वापसी करेंगे। उन्हें चौथे टेस्ट में रेस्ट दिया गया था। वहीं सीरीज में फेल रहे रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पड्डिकल को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

हेड टु हेड में इंग्लैंड आगे
हेड टु हेड में इंग्लैंड आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 135 मैच हुए है, जिसमें से भारत ने 34 और इंग्लैंड ने 51 जीते हैं। हालांकि, भारत में दोनों टीमों के बीच हुए 68 मैचों में भारत ने 25 जीते, 15 हारे और 28 ड्रॉ रहे।

यशस्वी जायसवाल टॉप रन स्कोरर
भारत ने हैदराबाद में सीरीज का पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी की है। विशाखापट्टनम में नजदीकी मुकाबले में जीतने के बाद टीम ने राजकोट में एकतरफा मुकाबले में 106 रन से जीत हासिल की। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल टॉप रन स्कोरर हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह टीम के टॉप विकेटटेकर हैं।

हार्टले ने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए
इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतने के बाद से लय में नजर नहीं आ रहा है। टीम को पिछले तीनों मैच में हार मिली है। इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉले इस सीरीज में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले चार मैचों में तीन अर्धशतक लगाए और 328 रन बनाए। वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में टॉम हार्टले टॉप पर हैं। हार्टले सीरीज में दोनों टीमों के टॉप विकेटटेकर हैं।

मैच में यह रिकॉर्ड बन सकते है
धर्मशाला टेस्ट में कई रिकॉर्ड दांव पर लगे है। इनमें से मुख्य रिकॉर्ड जानेंगे…

  • एंडरसन 700 विकेट के करीब – जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट से केवल दो विकेट दूर हैं। केवल मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) ने ही 700 से जायादा विकेट लिए हैं।
  • जडेजा 300 विकेट से आठ विकेट दूर – रवींद्र जड़ेजा 300 टेस्ट विकेट के करीब हैं। वे वहां पहुंचने वाला सातवें भारतीय बनने के लिए उन्हें आठ और विकेट की जरूरत है।
  • जायसवाल हजार रन से 29 रन दूर – यशस्वी 8 मैचों की 15 इनिंग में 971 रन बना चुके हैं।

बारिश की 82% आशंका
धर्मशाला में गुरुवार को मौसम को लेकर अच्छी खबर नहीं हैं, कल यहां मौसम काफी खराब रहेगा। बारिश की 82% आशंका है। कल यहां का तापमान 9 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी।

पिच रिपोर्ट
धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। यहां अब तक हुए 20 इंटरनेशनल मैचों में 61.69% विकेट तेज गेंदबाजों को मिले। स्पिनर्स को 248 में से 95 विकेट ही मिले, यानी दोनों ही टीमें एक्स्ट्रा पेसर को मैदान में उतारने के बारे में सोच सकती हैं।

सीरीज में 3-1 से आगे भारत
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज में 3-1 से आगे है। पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। इसके बाद भारत ने दूसरा मैच 106 रन, तीसरा मैच 434 रन और चौथा टेस्ट 5 विकेट के अंतर से जीत लिया। पांचवां मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।

धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

धर्मशाला टेस्ट में भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पड्डिकल/रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here