भाेपाल23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

मप्र के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन गए हैं। उन्हें गुरुवार काे भाेपाल मुख्यालय में 14 अन्य खिलाड़ियों के साथ ​नियुक्ति पत्र दिए गए। विभाग ने कुल 15 खिलाड़ियों को याेग्यता अनुसार ​विभिन्न पदाें पर ​नियुक्ति दी है। इनमें वेंकटेश समेत 4 क्रिकेटर, 3 एथलेटिक्स, 3 टेनिस, 3 टेबल-टेनिस, तैराकी और वाॅटरस्पाेर्ट्स के 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं। इंदौर के वेंकटेश ने देश के लिए दाे वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स से आईपीएल खेल रहे हैं। मप्र की तीनाें फार्मेंट की टीमाें में खेल रहे हैं।

इनकम टैक्स मप्र-छत्तीसगढ़ के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर माेहनीश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here