स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हर्षित राणा पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगा। - Dainik Bhaskar

हर्षित राणा पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर एक मैच का बैन लगा है। ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए उनपर बैन के साथ ही मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है।

IPL एडवाइजरी के मुताबिक राणा ने IPL की आचार संहिता (कोड ऑफ कंडक्ट) के आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 का ऑफेंस किया है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है।

राणा पर दूसरी बार फाइन लगा
हर्षित राणा पर इसी सीजन दूसरी बार फाइन लगा है। इससे पहले KKR के पहले होम मैच में राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें चिढ़ाने के लिए फ्लाइंग किस दी थी। इसके लिए उनपर मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगा था।

22 वर्षीय तेज गेंदबाज का व्यवहार दिग्गज सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया था। कॉमेंट्री के दौरान गावस्कर ने इस एक्शन पर नाराजगी जताई और कहा कि तेज गेंदबाज को अपने साथियों के साथ जश्न मनाना चाहिए और इस मोमेंट को लेकर ज्यादा उत्तेजित नहीं होना चाहिए।

हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल, शाहबाद अहमद और हेनरिक क्लासन के विकेट लिए।

हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल, शाहबाद अहमद और हेनरिक क्लासन के विकेट लिए।

DC के खिलाफ फाइन का कारण स्पष्ट नहीं
यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि राणा ने मैच के दौरान क्या किया जिसके कारण उनपर जुर्माना लगाया गया। घटना पारी के दौरान हुई या उस समय जब टीमें इनिंग्स ब्रेक के दौरान या मैच से पहले या बाद में मैदान से बाहर थीं।

KKR 7 विकेट से हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2024 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। KKR ने DC को इसी सीजन में दूसरी बार हराया। इस जीत से कोलकाता पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार है। टीम के पास 9 मैच के बाद 12 अंक हैं। दूसरी ओर, दिल्ली 11 मैचों में 10 अंक ही हासिल कर सकी है।

मैच से जुड़ी ये खबर पढ़ें…

पंत के हाथ से 2 बार छूटा बैट:श्रेयस ने स्विच-हिट से छक्का लगाया, नरेन बने कोलकाता में टॉप विकेट-टेकर; मोमेंट & रिकॉर्ड्स

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के हाथ से 2 बार बैट छूट गया, वहीं कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिवर्स स्वीप खेलकर छक्का लगा दिया। सुनील नरेन एक IPL वेन्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। वहीं फिल सॉल्ट एक सीजन में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here