7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 रन से हराया। शनिवार को ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी उतरी KKR ने 20 ओवर में 208 रन बनाए। 209 रन का टारगेट चेज करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन ही बना सकी।

मैच के दौरान KKR के फिल सॉल्ट ने लगातार तीन सिक्स लगाए। उनकी टीम के बॉलर हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस का इशारा करके चिढ़ाया। आखिर में हेनरिक क्लासन मैच में रोमांच लेकर आए, लेकिन सुयश के कैच ने मैच KKR को जिता दिया।

1. सॉल्ट ने यानसन की बॉल पर लगातार तीन सिक्स लगाए
KKR के लिए डेब्यू करने वाले फिल सॉल्ट ने मार्को यानसन के ओवर में लगातार 3 सिक्स लगाए। मैच के दूसरे ओवर में मार्को यानसन की पहली बॉल पर सुनील नरेन ने सिंगल लिया और सॉल्ट को स्ट्राइक दी। दूसरी बॉल डॉट रही। इसके बाद सॉल्ट ने लगातार तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर तीन सिक्स लगाकर 18 रन जोड़ लिए। सॉल्ट ने 54 रन की पारी खेली।

फिल सॉल्ट ने 54 रन की पारी में 3 चौके और 3 सिक्स लगाए।

फिल सॉल्ट ने 54 रन की पारी में 3 चौके और 3 सिक्स लगाए।

2. शाहबाज अहमद के डायरेक्ट-थ्रो से आउट हुए नरेन
यानसन के ही ओवर में सॉल्ट के 3 सिक्स लगाने के बाद आखिरी बॉल पर सुनील नरेन रनआउट हो गए। यानसन की बॉल पर सॉल्ट ने बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेला, वे रन लेना नहीं चाहते थे। जबकि, नरेन आधी क्रीज पार कर चुके थे, वे लौटने के लिए वापस दौड़े, लेकिन बॉल सीधे शाहबाज अहमद के हाथों में आई और उन्होंने नरेन के वापस पहुंचने से पहले डायरेक्ट थ्रो लगाकर रनआउट कर दिया। नरेन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

नरेन 4 बॉल में 2 ही रन बना सके। बॉलिंग में उन्हें एक सफलता मिली।

नरेन 4 बॉल में 2 ही रन बना सके। बॉलिंग में उन्हें एक सफलता मिली।

3. यानसन ने लिया डाइविंग कैच
SRH के ऑलराउंडर मार्को यानसन ने शानदार कैच लेकर फिल सॉल्ट को चलता कर दिया। लेग स्पिनर मयंक मारकंडे के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर, फिल सॉल्ट ने एक पैर पर खड़े होकर डीप स्क्वायर लेग की ओर बड़ा शॉट खेला। बॉल बाउंड्री लाइन को पार करने के लिए तैयार थी, लेकिन तभी मार्को यानसन डीप मिडविकेट से दौड़ते हुए आए और शानदार डाइव लगाकर दोनों हाथों से कैच पूरा कर लिया। सॉल्ट 40 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए।

मार्को यानसन ने मैच में कुल 2 कैच लिए।

मार्को यानसन ने मैच में कुल 2 कैच लिए।

4. रमनदीप से छूटा मयंक अग्रवाल का कैच
KKR की इनिंग्स चौथा ओवर लेकर आए हर्षित राणा की बॉल पर रमनदीप सिंह से मयंक अग्रवाल का कैच छूट गया। अग्रवाल ने लेंथ बॉल पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर की ओर फ्लिक किया। वहां खड़े रमनदीप सिंह तेजी से आगे आए और डाइव लगाकर कैच पकड़ने का असफल प्रयास किया।

5. हर्षित राणा ने विकेट लेने के बाद अग्रवाल के सामने किया फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन
SRH की इनिंग्स के पावरप्ले के अंतिम ओवर में हर्षित राणा ने SRH बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट किया। मयंक फाइन लेग में पुल शॉट खेलने के बाद आउट हो गए। विकेट लेने के बाद हर्षित राणा बैटर मयंक अग्रवाल के पास आए और उन्हें फ्लाइंग किस दी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

22 वर्षीय तेज गेंदबाज का व्यवहार भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में शामिल सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया। कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने इस एक्शन पर नाराजगी जताई और कहा कि तेज गेंदबाज को अपने साथियों के साथ जश्न मनाना चाहिए था और इस मोमेंट में ज्यादा उत्तेजित नहीं होना चाहिए था।

हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल, शाहबाद अहमद और हेनरिक क्लासन का विकेट लिया।

हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल, शाहबाद अहमद और हेनरिक क्लासन का विकेट लिया।

6. चक्रवती ने छोड़ा त्रिपाठी का कैच
SRH की इनिंग्स के 9वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने राहुल त्रिपाठी के कैच छोड़ दिया। 9वें ओवर की चौथी बॉल पर सुनील नरेन ने चक्रवर्ती को फुलर लेंथ बॉल फेंकी। इसे त्रिपाठी ने स्लॉग स्वीप करते हुए शॉर्ट फाइन पर खेला। बॉल हवा में थी और चक्रवर्ती फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन बॉल उनके हाथों में आने के बावजूद फिसल गई और त्रिपाठी को जीवनदान मिल गया।

वरुण चक्रवर्ती बॉलिंग के दौरान एक ही विकेट ले सके।

वरुण चक्रवर्ती बॉलिंग के दौरान एक ही विकेट ले सके।

7.त्रिपाठी के शॉट से अंपायर के पांव पर लगी बॉल
राहुल त्रिपाठी के शॉट से अंपायर के पांव पर लग गई। 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर त्रिपाठी ने सुयश शर्मा की बॉल सीधे मारनी चाही, लेकिन बॉल सुयश के हाथों से होकर सीधे अंपायर रोहन पंडित के पांव लगी। पंडित को चोट लग गई और वे ग्राउंड पर बैठ गए। मेडिकल असिस्टेंस मिलने के बाद वे फिर अंपायरिंग करने लगे।

अंपायर मैदान से बाहर नहीं गए और चोट के बावजूद अंपायरिंग जारी रखी।

अंपायर मैदान से बाहर नहीं गए और चोट के बावजूद अंपायरिंग जारी रखी।

7. सुयश के कैच से पलटा मैच
सुयश शर्मा के शानदार कैच ने कोलकाता को मैच जिता दिया। शर्मा का कैच मैच में एक बड़ा मोमेंट साबित हुआ। 19वें ओवर में 26 रन बन जाने के बाद मैच SRH की साइड आ गया। 20वें ओवर हर्षित राणा बॉलिंग करने आए। ओवर की पहली बॉल पर क्लासन ने सिक्स लगा दिया। इसके बाद 1 रन लिया। टीम के चार गेंदों में 6 रन की जरूरत थी। तीसरी बॉल पर शाहबाद अहमद आउट हो गए। चौथी बॉल पर यानसन ने एक रन लेकर क्लासन को स्ट्राइक दी। 2 बॉल में 5 रन की जरूरत थी और क्लासन स्ट्राइक पर थे।

ओवर की पांचवी बॉल पर ​​​​​​​क्लासेन ने शानदार शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके बल्ले के किनारे से लगकर पीछे की ओर गई। वहां सुयश खड़े थे, दबाव में असाधारण एथलेटिकिज्म दिखाते हुए, सुयश ने पीछे की ओर दौड़ लगाई और डाइव लगाकर कैच लपक लिया।

क्लासन के आउट होने के बाद SRH 1 बॉल में 5 रन नहीं बना सका और टीम मैच हार गई।

सुयश शर्मा के कैच ने कोलकाता को मैच जिताने में बड़ी मदद की।

सुयश शर्मा के कैच ने कोलकाता को मैच जिताने में बड़ी मदद की।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here