57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल की बातचीत के वीडियो के शॉट्स। - Dainik Bhaskar

लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल की बातचीत के वीडियो के शॉट्स।

आईपीएल में 8 मई को लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 10 विकेट से हराया। हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कैप्टन केएल राहुल और कोच जस्टिन लैंगर से मैदान पर ही बातचीत की।

इस बातचीत का वीडियो सामने आया है, जिसमें गोयनका केएल राहुल पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल हो गया है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स और क्रिकेट फैंस गोयनका पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि केएल राहुल जैसे प्लेयर के साथ इस तरह की बातचीत गलत है। एक यूजर बोला कि ये बातचीत मैदान की बजाय टीम मीटिंग में की जा सकती थी।

गोयनका के केएल राहुल पर भड़कने का वीडियो, इसे कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया

जस्टिन लैंगर और गोयनका के बातचीत का वीडियो

मैच के बाद केएल राहुल बोले- हार के बाद फैसले पर सवाल होते हैं
मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि जब आप एक बार हारने लगते हैं तो आपके लिए गए फैसलों पर सवाल खड़ा किया जाने लगता है। हमने 40-50 रन कम बनाए। पावर प्ले में विकेट भी गंवाए। आयुष और निकोलस ने अच्छी बैटिंग कर हमें 166 रन तक पहुंचाया।

राहुल ने ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की पारी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह असंभव सी बल्लेबाजी थी। दोनों ने अपनी स‍िक्स हिटिंग स्क‍िल्स पर कड़ी मेहनत की है।

लखनऊ की एकतरफा हार हुई, 5 बातें टीम के खिलाफ गईं

1. लखनऊ ने धीमी पिच टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। 165 रन बनाए।

2. केएल राहुल ने 33 बॉल पर 29 रनों की धीमी पारी खेली।

3. पावर प्ले में लखनऊ ने 27 रन बनाए और 2 विकेट खोए। हैदराबाद पावर प्ले में बिना विकेट 100 रन पार कर चुकी थी।

4. सनराइजर्स ने 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में चेज किया। यह IPL में 150+ स्कोर का सबसे तेज रन चेज है।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

हैदराबाद की टीम ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया:58 बॉल में 167 रन बनाए; IPL इतिहास में 150+ स्कोर का सबसे तेज रन चेज

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारियों से सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया। सनराइजर्स ने 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में बिना नुकसान के चेज कर लिया। यह IPL में 150+ स्कोर का सबसे तेज रन चेज है। डेक्कन चार्जर्स ने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 155 रन का टारगेट 12 ओवर में चेज किया था। पूरी खबर…

57 मैच 1000 IPL छक्के पूरे:ट्रैविस हेड ने 16 बॉल पर फिफ्टी लगाई, SRH ने 9.4 ओवर में चेज किए 166 रन; रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। लखनऊ से निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने 5वें विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की। दूसरी ओर SRH ने 166 रन का टारगेट महज 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। पूरी खबर…

नितिश रेड्डी का बेहतरीन जगलिंग कैच:DRS में बचे केएल राहुल, क्रुणाल ने लगाया सीजन का 1000वां छक्का; टॉप मोमेंट्स​​​​​​​

​​​​​​​इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से हराया। SRH से नितिश कुमार रेड्डी और सनवीर सिंह ने बेहतरीन कैच पकड़े, वहीं पैट कमिंस के डायरेक्ट हिट से क्रुणाल पंड्या रनआउट हुए।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here