नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जापानी ऑटोमेकर लेक्सस ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर लग्जरी MPV लेक्सस LM 350h लॉन्च कर दी है। लेक्सस LM 350h कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है और ये देश में सबसे महंगी MPV है।

कंपनी ने कार को दो वैरिएंट में पेश किया है। कार के 7 सीटर बेस वैरिएंट की कीमत 2 करोड़ रुपए और 4 सीटर वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 2.50 करोड़ रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) रखी गई है।

लेक्सस LM 350h टोयोटा वेलफायर पर बेस्ड है, जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। दोनों कार एक समान इंजन के साथ GA-Ok मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन की गई है। इसकी बुकिंग भारत में अगस्त 2023 में शुरू हुई थी।

भारत में इसका सेकंड जनरेशन वर्जन उतारा गया है। नई लेक्सस LM 350h का इंडियन मार्केट में टोयोटा वेलफायर, BMW X7 और मर्सिडीज-बेंज GLS और अपकमिंग मर्सिडीज-बेंज V-क्लास से मुकाबला होगा।

स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ 19kmpl का माइलेज
लक्जरी MPV में परफॉर्मेंस के लिए 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। हाइब्रिड सेटअप में इलेक्ट्रिक मोटर को निकेल-मेटल हाइड्राइड बैटरी के साथ जोड़ा गया है।

पावरट्रेन सेटअप 250PS का कंबाइंड पावर आउटपुट और 239Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को eCVT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। लेक्सस MPV में ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कार 19kmpl का माइलेज देती है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here