पिछले साल मई से जातीय हिंसा को झेल रहे मणिपुर में परंपरागत रूप से उच्च मतदान होता रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर 72.3 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि ‘आउटर मणिपुर’ संसदीय क्षेत्र के 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का आंकड़ा 61.98 प्रतिशत रहा. आउटर मणिपुर के शेष 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

इनर मणिपुर की सभी 32 विधानसभाओं में इंफाल पूर्व की केइराओ विधानसभा में सर्वाधिक 83.81 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.

वहीं, आउटर मणिपुर सीट के तहत आने वाले चंदेल में सबसे ज्यादा 85.54 प्रतिशत वोट पड़े. इस सीट पर नगा और कुकी दोनों जातियों के मतदाता हैं. अधिकारियों ने बताया कि इनर मणिपुर सीट पर कई जगहों से गोलीबारी और डराने-धमकाने की घटनाएं सामने आईं हैं.

पुलिस ने कहा कि इंफाल पूर्वी जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के मोइरांगकम्पु साजेब में एक ईवीएम मशीन में आग लगा दी गई और अज्ञात हथियारबंद लोगों ने 65-वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी.

पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति उस वक्त एक मतदान केंद्र के पास खड़ा था जब हथियारबंद हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने कहा कि हथियारबंद लोगों ने बिष्णुपुर जिले के मोइरांग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थमनापोकपी में एक मतदान केंद्र के पास हवा में कई गोलियां चलाईं, जिससे मतदाता भागने लगे. पुलिस के मुताबिक, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजा गया.

उसने बताया कि अज्ञात हथियारबंद लोगों ने विभिन्न स्थानों पर एक विशेष राजनीतिक दल के चुनाव एजेंट को भी धमकाया और उन्हें मतदान केंद्र छोड़ने के लिए कहा. एक अधिकारी ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के उरीपोक और इरोइशेम्बा में हथियारबंद लोगों ने एक पार्टी के एजेंट को मतदान केंद्र परिसर छोड़ने के लिए कहा.

अधिकारी ने कहा, ‘‘धमकी से क्रोधित होकर, इरोइशेम्बा के मतदाता जबरन मतदान केंद्रों में घुस गए और चुनाव सामग्री और उपकरणों को नष्ट कर दिया.”इंफाल पूर्वी जिले के केइराओ विधानसभा क्षेत्र के कियामगेई में हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की और कांग्रेस के मतदान एजेंट को डराया-धमकाया.

इससे पहले सुबह इंफाल पूर्वी जिले के खोंगमान जोन 4 में मतदाताओं और अज्ञात लोगों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया.

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here