• Hindi Information
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • March Rashifal (Horoscope Month-to-month) | Month-to-month Rashifal March 2024), March Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Most cancers Libra, And Different Indicators

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मार्च में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इन ग्रहों के प्रभाव से वृष राशि के लोगों को बिजनेस में फायदा होगा। कर्क राशि के लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है।

इस महीने सिंह राशि वालों को नए मौके मिल सकते हैं। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है। वृश्चिक राशि वालों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा ये महीना…

मेष – पॉजिटिव- मेष राशि के लिए ये महीना सुखद व्यतीत होने वाला है। आप अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास और ऊर्जा महसूस करेंगे। तथा किसी भी विपरीत परिस्थिति में अपनी समस्या का हल निकाल लेंगे। निजी संपर्कों के माध्यम से कोई लाभदायक कार्य भी संपन्न हो सकता है। पूर्व में किए गए निवेश का फायदा मिलने वाला है। साथ ही अगर संपत्ति भूमि आदि से संबंधित कोई मामला चल रहा है, तो फैसला आपके पक्ष में आएगा।
नेगेटिव- जल्दबाजी और लापरवाही से बचें। सरकारी मामलों में लापरवाही की वजह से कुछ गलतियां हो सकती हैं, इसलिए बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है। लेनदेन संबंधी कोई भी अहम फैसला महीने के बीच में ही लें। उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे लोगों के कामों में रुकावट आ सकती है। अपनी अस्त व्यस्त दिनचर्या में सुधार लाएं।
व्यवसाय- आजीविका से संबंधित किसी भी क्षेत्र में मन मुताबिक सफलता मिलेगी। हालांकि व्यापार में वर्तमान परिस्थितियों की वजह से उत्पादन में कुछ कमी रहेगी, परंतु आर्थिक स्थिति पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। पब्लिक डीलिंग और मीडिया से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश करें। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई अच्छी डील हो सकती हैं। नौकरी में ट्रांसफर चाहने वालों को खुशखबरी मिलेगी।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। परिवार के साथ किसी मनोरंजन यात्रा का प्रोग्राम भी बन सकता है। प्रेम प्रसंगों में विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मानसिक सुकून व खुशी रहेगी।
स्वास्थ्य- माह मध्य में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। कुछ समय से अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण वजन बढ़ना और आलस्य जैसी स्थिति बनी हुई है। संतुलित आहार के साथ-साथ व्यायाम पर भी ध्यान दें।

वृष – पॉजिटिव- इस माह कुछ अड़चनें रहेंगी, लेकिन आप अपने आत्मविश्वास व वाकपटुता से नकारात्मक परिस्थितियों पर काबू पाने में सक्षम भी रहेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान व वर्चस्व बना रहेगा। साम, दाम, दंड, भेद अपनाकर आप किसी भी कार्य को पूरा कर लेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी आपकी विचलित मनो स्थिति आपको निर्णय लेने में कुछ परेशान कर सकती है। परंतु आप तुरंत ही उस पर काबू पा लेंगे। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों को सुलझाने में कुछ दिक्कत रह सकती हैं, बेहतर होगा कि किसी बुजुर्ग से सलाह मशविरा कर ले। बच्चों पर बहुत अधिक अनुशासन रखना उन्हें परेशान कर सकता है इसलिए उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें तो उचित रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही है। लाभ संबंधी नई संभावनाएं मिलेंगी। और आपको मेहनत के अनुरूप फल भी उचित ही मिलेंगे। कमीशन संबंधी या मार्केटिंग का काम करने वालों के लिए तो यह माह अत्यंत शुभ साबित होने वाला है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को कोई मुश्किल प्रोजेक्ट करना पड़ सकता है। हालांकि सीनियर का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा।
लव- जीवनसाथी से तकरार की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप अपने व्यक्तिगत जीवन पर ना पड़ने दें, साथ ही क्रोध की अपेक्षा सहज तरीके से मामले को सुलझाएं तो अच्छा है। प्रेम संबंधों के मामले में सोच-समझ कर कदम बढ़ाए।
स्वास्थ्य- तनाव और असंतुलित खान पान की वजह से गैस बदहजमी जैसी परेशानी भी उत्पन्न होगी। व्यायाम और मेडिटेशन अवश्य करें। मौसमी बीमारियों से अपना बचाव रखें।

मिथुन – पॉजिटिव- माह के पूर्वार्द्ध में कुछ चुनौतियां रहेगी। लेकिन सुखद पहलू यह है, कि किसी की मदद से आप सफलता पाने में कामयाब भी हो जाएंगे। इसलिए घर के वरिष्ठ सदस्यों के अनुभवों और सुझावों का अनुसरण करें, इससे आपकी कार्यकुशलता तथा कार्य क्षमता में भी इजाफा होगा। विशेषकर महिलाएं अपने कार्यों को बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगी। विद्यार्थियो को अपनी पढ़ाई से संबंधित उचित मार्गदर्शन मिलेगा।
नेगेटिव- किसी भी काम को कल पर ना छोड़े और ना ही भाग्य के भरोसे बैठे रहे। फोन और ऑनलाइन गतिविधियों पर ज्यादा समय व्यतीत करने से आपकी महत्वपूर्ण काम रुक भी सकते हैं। माह के अंतिम सप्ताह में किसी अशुभ समाचार के मिलने से मन उदास रहेगा। इस समय कहीं भी पैसा निवेश ना करें। सामाजिक मुद्दों पर किसी के साथ भी बहस करना मानहानि का कारण बनेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में किसी नए काम की शुरुआत लाभदायक साबित होगी। सोच-विचार करने में ज्यादा समय ना लगाएं, कोई महत्वपूर्ण अनुबंध या ऑर्डर रद्द भी हो सकता है। कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन किसी मित्र की मदद से समाधान भी मिल जाएगा। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट से सहयोगियों से कुछ बहसबाजी की स्थिति बन सकती है, इसलिए सहजता और धैर्य रखना जरूरी है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। किसी भी समस्या का समाधान निकालने में सभी जनों का सहयोग भी बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों में भी हंसी-खुशी समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- वाहन का उपयोग सावधानी पूर्वक करें। गिरने अथवा चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है। जोखिम पूर्ण कार्यों में रुचि ना ले। किसी प्रियजन की सेहत को लेकर चिंता रह सकती है।

कर्क – पॉजिटिव- रुकी हुई गतिविधियों को पुनः जागृत करने का अनुकूल समय है। पिछले कुछ समय से जिस कार्य को लेकर योजना चल रही थी उसे आकार देने में कामयाबी मिलेगी। घर के रखरखाव और नवीनीकरण संबंधी योजनाओं को बनाने में समय व्यतीत होगा। किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में वरिष्ठ लोगों का भरपूर सहयोग रहेगा।
नेगेटिव- कोर्ट कचहरी संबंधी मामले समय रहते सुलझाने की कोशिश करें। किसी पड़ोसी के साथ व्यक्तिगत मामलों को लेकर कहासुनी की स्थिति बन सकती है। इसलिए अपनी वाणी और गुस्से पर काबू रखना जरूरी है। युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों में ध्यान ना दें अन्यथा कोई लक्ष्य हाथ से निकल सकता है। समय का उचित प्रतिबंधन रखना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय में कहीं पेमेंट फंसी हुई है तो उसकी वापसी की बेहतरीन संभावना है। अभी किसी नए काम को शुरू करने से नुकसान हो सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। ऑफिस में किसी भी प्रोजेक्ट को फाइनल करने से पहले उसकी सभी पहलुओं पर विचार विमर्श अवश्य करें। नौकरी प्राप्ति के लिए इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी मिलेगी।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों से आपको उचित सहयोग मिलेगा। कोई धार्मिक यात्रा का भी प्लान बनेगा। प्रेम संबंध में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है।
स्वास्थ्य- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या से स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। लेकिन घर के वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। लापरवाही से समस्या बढ़ सकती हैं।

सिंह – पॉजिटिव- इस माह कुछ नए अवसर मिलने वाले हैं। उत्साह और ऊर्जा बने रहेंगे। महत्वपूर्ण लोगों से मेल मुलाकात होगी और यह संबंध नई ताजगी प्रदान करेंगे। साथ ही कुछ पुराने मतभेदों का निवारण होगा। आपकी लगन और हिम्मत द्वारा कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने की भी भरपूर संभावना है। विदेश में शिक्षा हेतु इच्छुक विद्यार्थियों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
नेगेटिव- कुछ सावधानियां भी बरतनी होगी। दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपने काम खुद ही निपटाने का प्रयास करें। इससे आप बेहतर परिणाम हासिल कर पाएंगे। परंतु ज्यादा ख्याली पुलाव ना बनाएं तथा हकीकत का सामना करें।अपनी महत्वपूर्ण चीजों की संभाल स्वयं करें। कोई भी समस्या आने पर क्रोध करने से बचें, वरना इस वजह से बने बनाए संबंधों में तनाव आएगा।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय में मेहनत ज्यादा रहेगी। व्यवसाय संबंधी कोई नया काम शुरू करने वाले हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से विचार विमर्श अवश्य करें। जल्दबाजी से कार्य खराब हो सकता है। पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्यों में अच्छा मुनाफा होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। नौकरी पेशा लोगों का अपने क्षेत्र में वर्चस्व बना रहेगा।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी मनोरंजन स्थल पर भी जाने का प्रोग्राम बनेगा। प्रेम संबंधों में किसी गलतफहमी की वजह से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत अधिक थकान महसूस करेंगे। सकारात्मक रहे तथा मेडिटेशन और व्यायाम अवश्य करें। वरिष्ठ लोग बदलते मौसम से अपना उचित बचाव रखें।

कन्या – पॉजिटिव- इस माह कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। कोई भी कार्य करते समय दिल की बजाए दिमाग से निर्णय लें, प्रैक्टिकल होने से आप अपने कार्यों के प्रति ज्यादा अच्छी तरह निर्णय ले पाएंगे। विद्यार्थियों को किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने से कोई बेहतरीन मौका मिल सकता है। किसी बड़ी योजना में धन निवेश करने का कोई प्रपोजल सकता है, सिर्फ उससे संबंधित जानकारी जरुर हासिल कर ले।
नेगेटिव- बच्चों के साथ सहयोगात्मक संबंध रखें तथा उनका मार्गदर्शन करें। किसी रिश्तेदार के हस्तक्षेप होने से परिवार में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। बेहतर होगा कि दूसरों की बातों पर ध्यान ना दें। व्यर्थ के कार्यों में खर्चे की स्थिति रहेगी। अपने ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियां ना लें वरना आपकी खुद के व्यक्तिगत कार्य अधूरी रह सकते हैं।
व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्यों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। पार्टनरशिप के बिजनेस में आपसी सामंजस्य की दिक्कत रहेगी। कारोबारी महिलाएं अपनी किसी लक्ष्य को हासिल करने में सफल होगी। सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से संबंधित कोई शुभ बदलाव मिलेगा। साथ ही कोई यात्रा भी संभव है। प्रतियोगिता, परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं को शुभ परिणाम मिलेंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में आपस में कुछ भावनात्मक दूरियां आ सकती हैं। इसलिए छोटी-छोटी बातों को तूल ना देकर सहज तरीके से उनका निवारण करने की कोशिश करें
स्वास्थ्य- समय-समय पर ब्लड प्रेशर वगैरह की जांच करवाते रहें। तनाव और कार्यभार की अधिकता की वजह से समस्या बढ़ सकती हैं। खानपान में विशेष सावधानी रखने की जरूरत है।

तुला – पॉजिटिव- तुला राशि के लोगों के लिए यह माह काफी संतोषजनक व्यतीत होगा। आपका शांति पूर्ण रवैया आपकी कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत करेगा तथा जो लोग आपके खिलाफ थे वही आपके पक्ष में आएंगे। आपके आत्मविश्वास के समक्ष आपके विरोधी परास्त रहेंगे। कोई भी विवादित मामला आपसी सामंजस्य से सुलझाने से ज्यादा बेहतर परिणाम मिलेंगे।
नेगेटिव- किसी प्रॉपर्टी अथवा वाहन की खरीददारी का प्लान है, तो फिलहाल उसे स्थगित करें। दिखावे की प्रवृत्ति आपके लिए ही परेशानी का कारण बन सकती हैं। आलस तथा सुस्ती को अपने ऊपर हावी ना होने दें। किसी के साथ वादा किया है, तो उसे अवश्य पूरा भी करना चाहिए। वरना आपके आत्म सम्मान पर बात आ सकती है।
व्यवसाय- समय अनुसार अपनी व्यवसायिक कार्य प्रणाली में बदलाव लाएं तथा मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। किसी बड़ी कंपनी के साथ पार्टनरशिप संबंधी कुछ योजनाएं बनेगी और सफलता भी मिलेगी। लेनदेन के मामले में जल्दबाजी न करें। ऑफिस के कार्यभार से राहत मिलेगी और नए प्रोजेक्ट पर भी ध्यान दे पाएंगे।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर ही कदम बढ़ाए, वरना धोखा मिलने जैसी स्थिति बनने की भी आशंका है।
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव से बचने के लिए कुछ समय ध्यान और मेडिटेशन में भी लगाएं। इससे स्वास्थ्य भी बेहतर होगा और मानसिक रूप से भी प्रफुल्लित महसूस करेंगे।

वृश्चिक – पॉजिटिव- वृश्चिक राशि के लिए ये महीना नई जिम्मेदारियां के साथ नए मौके भी लेकर आ रहा है। किसी विशेष कार्य के प्रति आपकी मेहनत सफल होगी। सामाजिक रुप से भी आप की मान-सम्मान व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी मित्र की मदद से लंबे समय से बाधित पड़ी हुई कार्य योजना को आकार देने में कामयाबी मिलेगी। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी को लेकर गंभीर रहेंगे।
नेगेटिव- अपनी इन उपलब्धियों को कायम रखने के लिए आपको स्वभाव में सौम्यता व आदर्श बनाकर रखना अति आवश्यक है। कभी-कभी आत्मविश्वास डगमगा भी सकता है। परंतु यह तात्कालिक है इसलिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इस समय घर के वरिष्ठ तथा बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें। तथा अतिरिक्त खर्चों पर भी काबू रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में पब्लिक रिलेशन आपके लिए काम के नए स्त्रोत उत्पन्न करेंगे। अपने कारोबार में किसी नए काम को शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो इन्हें क्रियान्वित करने का उचित समय है। लेकिन धन का उचित प्रतिबंधन करना जरूरी है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी गतिविधियां फायदे में रहेंगी। नौकरी पेशा लोगों पर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां और कार्यभार की स्थिति बनी रहेगी।
लव- पति-पत्नी घर के किसी समस्या को आपस में मिलकर सुलझाने में कामयाब रहेंगे तथा घर का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। युवाओं की दोस्ती में घनिष्ठता आएगी। विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आने की उचित संभावना है।
स्वास्थ्य- आपका स्वास्थ्य के प्रति उत्तम तथा संयमित दिनचर्या आपको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रफुल्लित और ऊर्जावान रखेंगे। परंतु योगा और व्यायाम अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना अति आवश्यक है।

धनु – पॉजिटिव- कुछ अवसर मिलेंगे, लेकिन उनका लाभ उठाना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर करता है। वित्तीय योजनाओं को क्रियान्वित करने का अनुकूल समय है, इसलिए आलस न करें। इस समय वाहन खरीदने के योग बने हुए हैं। भौतिक सुख में वृद्धि होगी। स्त्री वर्ग घर तथा बाहर दोनों कार्यों को बेहतरीन तरीके से व्यवस्थित रखने में सफल रहेंगी। घर के वरिष्ठ लोगों का आपके प्रति उचित मार्गदर्शन और सानिध्य बना रहेगा।
नेगेटिव- इस समय किसी भी विपरीत परिस्थिति में अपना रुख नरम रखें तथा अनावश्यक नोक-झोंक और वाद-विवाद से दूर रहें। कोई भी उपलब्धि सामने आए तो सोच-विचार करने में ज्यादा समय ना लगाएं। रुपए-पैसे के लेनदेन संबंधी मामले में सावधानी बरतें। कोर्ट केस अथवा किसी सामाजिक विवाद संबंधी मामले को समय पर सुलझाना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवस्थित कार्य प्रणाली रहेगी, लेकिन कार्यस्थल पर कड़ी नजर रखना जरूरी है। स्टाफ अथवा किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा कोई सीक्रेट बात लीक सकती हैं। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय मे मुनाफादायक स्थिति रहेगी। ऑफिस में अपनी फाइलें तथा कागज अच्छी तरह संभालकर रखें। नौकरी में अधिकारियों के मार्गदर्शन में आपको कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती हैं।
लव- घर के वातावरण में सामंजस्य पूर्ण माहौल रहेगा। अगर कोई समस्या चल रही है तो उसे सुलझाते समय सबकी भावनाओं का पूरा ध्यान रखना जरूरी है। अविवाहित लोगों के लिए बेहतरीन रिश्ता भी आने की संभावना है।
स्वास्थ्य- सिर दर्द, एसिडिटी जैसी समस्याएं परेशान करेंगी। असंतुलित दिनचर्या और खान-पान का असर आपकी स्वास्थ्य पर पड़ेगा।

मकर – पॉजिटिव- माह की शुरुआत में कुछ अड़चनें रहेंगी, लेकिन मित्रों तथा सहयोगियों के मदद से उनका समाधान भी निश्चित समय पर मिलता जाएगा। कुछ नया शुरू करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। आपकी मेहनत और योग्यता रंग लाएगी। रुकी हुई पेमेंट मिल जाने से वित्तीय स्थिति में भी सुधार आएगा। विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आने की संभावना है।
नेगेटिव- कोई भी समस्या होने पर तनाव लेने की बजाए उनका समाधान ढूंढना आपकी मुश्किलों को दूर करेगा। धार्मिक गतिविधियों के नाम पर कोई आपसे रुपया-पैसा ऐंठ सकता है। इसलिए बिना सोचे-समझे किसी पर भी विश्वास ना करें। किसी नजदीकी संबंधी के साथ मनमुटाव होने जैसी स्थिति बन रही है। बेहतर होगा कि घर के बुजुर्गों की सलाह से संबंधों को खराब होने से बचाएं।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय में बहुत ही अति ध्यान देने की जरूरत है। समय का प्रतिबंधन और व्यवस्था बनाने से धीरे-धीरे समस्याएं हल होती जाएगी। फाइनेंस संबंधी मामलों में कोई कोई रुकी हुई पेमेंट मिल सकती हैं। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के व्यवसाय में विशेष फायदा होने वाला है। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए ऑफिशियल टूर आदि का प्लान बनेगा और साथ ही प्रमोशन भी संभव है।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशहाली भरा रहेगा। किसी पुराने मित्र से अचानक ही मुलाकात हो सकती है। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित करने का अनुकूल समय है।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से कुछ शारीरिक परेशानियां रहेंगी। लापरवाही ना बरतें, उचित इलाज ले। महिलाएं विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुंभ – पॉजिटिव- बदलते परिवेश की वजह से जो आपने नई नीतियां बनाई है, इसकी वजह से आपकी कई परेशानियां दूर हो जाएगी। इस समय बीमा अथवा निवेश संबंधी कोई प्लान कर रहे हैं, वह आपके लिए शुभ फलदाई रहेगी। घर में किसी प्रिय संबंधी का आगमन होगा और आपसे वार्तालाप से कई समाधान भी मिलेंगे। बच्चों की किसी उपलब्धि को लेकर मन प्रसन्नचित होगा।
नेगेटिव- इस समय पैसे संबंधी कोई भी उधारी ना करें। भावना प्रधान होने की वजह से जरा सी भी नकारात्मक बात आपको व्यतीत कर सकती है। इस समय आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल नहीं होंगे, परंतु स्वभाव में धैर्य और संयम रखना जरूरी है। भूमि आदि के क्रय-विक्रय संबंधित फैसला सोच-समझकर ले या फिलहाल उसे टाल दें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में इस महीने कोई भी महत्वपूर्ण फैसला न लें, क्योंकि बाकी कामों में व्यस्तता के कारण आप ध्यान नहीं दे पाएंगे। कर्मचारियों का उचित सहयोग बना रहेगा। स्टाफ तथा कर्मचारियों की सलाह आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती हैं। युवा वर्ग को अपने पढ़ाई से संबंधित जॉब मिलने की उत्तम योग बने हुए हैं। नौकरी में ऑफिस का माहौल व्यवस्थित बना रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी व्यक्तिगत बात को लेकर अनबन रहेगी। पारिवारिक गतिविधियों में अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाकर रखें। प्रेम संबंधों के मामले में कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना करें।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम से अपना बचाव रखें और खान-पान और दिनचर्या के प्रति पूरी तरह ध्यान दें। स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा।

मीन – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से जिस विशेष कार्य के प्रति प्रयासरत थे, उसका बेहतर परिणाम मिलने का समय आ गया है। आप किसी विशेष लक्ष्य को हासिल करने के लिए अथक प्रयास करेंगे, और सफल भी होंगे। घर के बड़े बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद आपके जीवन की बड़ी पूंजी रहेगी। आप भी अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर पाएंगे।
नेगेटिव- व्यस्तता के बावजूद सामाजिक तथा समिति संबंधी गतिविधियों में भी अपना रुझान आवश्यक रखें, इससे पहचान और संपर्क दायरा बढ़ेगा। योजनाएं बनाने के साथ-साथ उन्हें कार्य रूप भी देने का प्रयास करें। क्योंकि सही समय पर सही निर्णय लेना भी जरूरी है। बातचीत के लहजे में नरमी रखें। आवेश में आने से संबंध बिगड़ भी सकते हैं। बच्चों की समस्याएं सुने और उनका समाधान करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपनी क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है। क्योंकि इसकी वजह से कोई आर्डर हाथ से निकल सकता है या डील कैंसिल हो सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई विशेष अथॉरिटी मिलेगी और रुतबा भी बढ़ेगा। सरकारी सेवारत लोग पब्लिक प्लेस पर किसी के साथ भी वाद-विवाद में ना पड़े। नौकरी के प्रति अपना उचित योगदान देने से उच्च अधिकारियों की सराहना मिलेगी।
लव- पति-पत्नी के बीच बेहतर सामंजस्य रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग के अवसर मिलेंगे और जल्दी ही विवाह हेतु पारिवारिक लोगों की सहमति भी मिल जाएगी।
स्वास्थ्य- कमर तथा पैरों की दर्द की समस्या बढ़ेगी। योगा और व्यायाम पर अपना विशेष रुप से ध्यान केंद्रित रखें। बुजुर्ग लोग खांसी, जुकाम जैसी समस्या को हल्के में ना ले और तुरंत इलाज करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here