भोपाल1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

MG मोटर इंडिया ने आज (10 अप्रैल) भारत में अपनी फ्लैगशिप SUV हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन हेक्टर और हेक्टर प्लस के टॉप मॉडल से नीचे वाले शार्प प्रो वैरिएंट पर बेस्ड है और इसमें 5, 6 और 7 सीट कॉन्फिगरेशन का ऑप्शन मिलेगा। कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक डिजिटल ब्लूटूथ की मिलती है, जिसे यूजर शेयर कर सकता है।

स्पेशल एडिशन SUV में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, जिनमें ऑल-ब्लैक शेड, एक्सटीरियर पर रेड इन्सर्ट और ऑल-ब्लैक केबिन शामिल है। इसकी कीमत पेट्रोल-CVT वैरिएंट में 21.25 लाख रुपए से शुरू होती है, जो डीजल-MT 6-सीटर वैरिएंट के लिए 22.76 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।

ग्लॉस्टर और एस्टर के बाद हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म कंपनी का तीसरा ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन है। कस्टमर्स SUV को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी। MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्क एडिशन का मुकाबला टाटा हैरियर डार्क एडिशन से है, वहीं हेक्टर प्लस ब्लैकस्टॉर्म टाटा सफारी डार्क एडिशन को टक्कर देगा।

एमजी हेक्टर : वैरिएंट वाइस प्राइस
वैरिएंटब्लैकस्टॉर्मस्टैंडर्डअंतर
शार्प प्रो पेट्रोल CVT₹21.25 लाख₹21 लाख+₹25,000
शार्प प्रो डीजल मैनुअल₹21.95 लाख₹21.70 लाख+₹25,000
एमजी हेक्टर प्लस : वैरिएंट वाइस प्राइस
वैरिएंटब्लैकस्टॉर्मस्टैंडर्डअंतर
शार्प प्रो पेट्रोल CVT 7 सीटर₹21.25 लाख₹21.73 लाख+₹25,000
शार्प प्रो डीजल मैनुअल 7 सीटर₹22.55 लाख₹22.30 लाख

+₹25,000

शार्प प्रो डीजल मैनुअल 6 सीटर₹22.76 लाख₹22.51 लाख+₹25,000

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here