स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार 3 हार के बाद मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया। टीम ने गुरुवार को अपने होमग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हराया। RCB की सीजन के 6 मैचों में यह 5वीं हार रही।

2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स लेकर मुंबई नंबर-7 पर पहुंच गई, टीम ने पंजाब किंग्स को 8वें नंबर पर धकेल दिया। दूसरी ओर RCB लगातार चौथी हार के बाद 2 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर ही है।

मुंबई से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए, इसी के साथ उन्होंने पर्पल कैप हासिल कर ली। दूसरी ओर RCB के विराट कोहली 3 रन पर आउट होने के बावजूद टॉप रन स्कोरर में पहले नंबर पर हैं।

पॉइंट्स टेबल में RCB को हुआ बड़ा नुकसान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को 17वें सीजन में 5वां मैच गंवाया। वानखेड़े स्टेडियम में टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। MI ने 15.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

  • RCB ने 17वें सीजन में लगातार चौथा मैच गंवाया। टीम को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में मिली थी। अब 6 मैच में 5 हार से बेंगलुरु के 2 ही पॉइंट्स हैं। मुंबई से मिली बड़ी हार के बावजूद टीम 9वें नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स भी 2 पॉइंट्स के साथ आखिरी नंबर पर है।
  • MI ने लगातार 3 मैच गंवाने के बाद लगातार दूसरा मैच जीता। RCB के खिलाफ 197 रन का टारगेट 16वें ही ओवर में हासिल करने से MI के रन रेट में भी सुधार हुआ। टीम 4 पॉइंट्स लेकर 7वें नंबर पर पहुंच गई, अब 8वें नंबर पर PBKS पहुंच गई। MI ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को भी हराया था।

LSG के पास आज टेबल टॉपर बनने का मौका
IPL के 17वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। मुकाबला लखनऊ में शाम 7:30 बजे से होगा। लखनऊ 4 मैच में 3 लगातार जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है।

लखनऊ ने आज अगर दिल्ली को हराया तो टीम 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। टीम का रन रेट पहले नंबर पर मौजूद राजस्थान से थोड़ा ही कम है। हालांकि, करीबी जीत दर्ज करने पर टीम दूसरे नंबर पर आ जाएगी। मैच हारने पर टीम चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। इससे CSK को फायदा होगा और टीम तीसरे पर आ सकती है।

आज दिल्ली के पास 9वें नंबर पर पहुंचने का मौका
दिल्ली कैपिटल्स ने 5 में से 4 मैच गंवाए हैं, टीम को एकमात्र जीत चेन्नई के खिलाफ मिली। 2 पॉइंट्स और सबसे खराब रन रेट के कारण टीम 10वें नंबर पर है। आज जीतने पर टीम 4 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर पहुंच जाएगी। मुंबई और पंजाब के भी 4-4 पॉइंट्स ही हैं। लेकिन दिल्ली को इनसे आगे निकलने के लिए 400 से ज्यादा रन की जीत चाहिए होगी, जो नामुमकिन जैसा है। हारने पर टीम 10वें नंबर पर ही रहेगी।

ऑरेंज कैप अब भी कोहली के पास
MI के खिलाफ महज 3 रन बनाने के बावजूद RCB के विराट कोहली ऑरेंज कैप हासिल किए हुए हैं। उनके 6 मैच में 319 रन हैं। आज LSG के निकोलस पूरन 142 रन बनाकर टॉप पर आ सकते हैं।

बुमराह ने 5 विकेट लेकर हासिल की पर्पल कैप
MI के जसप्रीत बुमराह ने RCB के खिलाफ महज 21 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। इसी के साथ उनके 5 मैचों में 10 विकेट हो गए, टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर में वह पहले नंबर पर पहुंच गए। RR के युजवेंद्र चहल के भी 10 ही विकेट हैं, लेकिन बेहतर इकोनॉमी रेट के कारण बुमराह टॉप पर हैं। आज DC के खलील अहमद 4 विकेट लेकर टॉप पर आ सकते हैं।

सिक्स हिटर में क्लासन-पराग टॉप पर
17वें सीजन में इस वक्त सबसे ज्यादा सिक्स SRH के हेनरिक क्लासन और RR के रियान पराग के नाम है। दोनों ने 5-5 मैचों में 17-17 सिक्स लगाए हैं। आज LSG के निकोलस पूरन 3 सिक्स लगाकर टॉप पर आ सकते हैं। DC के ट्रिस्टन स्टब्स भी 4 सिक्स लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं।

बाउंड्री मास्टर्स में कोहली ही आगे
RCB के विराट कोहली के नाम सीजन में सबसे ज्यादा चौके भी हैं, उन्होंने 6 मैच में 29 चौके लगाए हैं। आज DC के ओपनर डेविड वॉर्नर 14 चौके लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा कुल 17 चौकों के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here