मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स ने लगातार तीसरा मैच जीत लिया। टीम ने अब 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को उन्हीं के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में हरा दिया। दूसरी ओर मुंबई की यह 17वें सीजन में लगातार तीसरी हार है।

सोमवार को राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। राजस्थान से ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में ही 3 विकेट झटक लिए, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। युजवेंद्र चहल को भी 3 विकेट मिले।

126 रन का टारगेट राजस्थान ने 15.3 ओवर में हासिल कर लिया। टीम ने एक समय 48 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन रियान पराग ने पारी संभाली। उन्होंने 54 रन बनाए और टीम को 6 विकेट से आसान जीत दिला दी। मुंबई से आकाश मधवाल ने 3 विकेट लिए।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने लगातार तीसरा मैच गंवाया।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने लगातार तीसरा मैच गंवाया।

टर्निंग पॉइंट्स

  • बोल्ट की बॉलिंग: राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने 3 प्लेयर्स को जीरो पर पवेलियन भेजा और मुंबई को संभलने का मौका नहीं दिया। इसका असर यह हुआ कि मुंबई ने 20 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए।
  • हार्दिक का विकेट: मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के पास बड़ी पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद करने का मौका था। उन्होंने तिलक के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की लेकिन चहल के खिलाफ गैरजिम्मेदारी भरा शॉट खेलकर आउट हो गए। उनके विकेट के बाद मुंबई के बैटर्स तेजी से रन नहीं बना सके और टीम बिखर गई। हार्दिक ने 34 रन बनाए।
  • चहल की समझदारी भरी बॉलिंग: मिडिल ओवर्स में राजस्थान से युजवेंद्र चहल ने भी समझदारी भरी बॉलिंग की। उन्होंने सेट हो चुके तिलक वर्मा को ऑफ स्टंप के बाहर ही लगातार बॉलिंग की और उनका विकेट निकाला। चहल ने ही हार्दिक और तिलक को पवेलियन भेजा, उन्होंने जेराल्ड कूट्जी को भी आउट किया।
  • अटैकिंग फील्ड नहीं सेट करना: 126 रन के छोटे टारगेट के सामने मुंबई के कप्तान हार्दिक अटैकिंग फील्ड नहीं सेट कर सके। उन्होंने राजस्थान के बैटर्स को आसानी से सिंगल देकर सेट होने का मौका दे दिया। इसी कारण 3 विकेट जल्दी निकालने के बावजूद टीम मैच को आखिर तक नहीं ले जा सकी और उन्हें 27 गेंद पहले ही हार का सामना करना पड़ गया।
  • पराग की बैटिंग: 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद राजस्थान को रियान पराग ने संभाला। उन्होंने पहले अश्विन के साथ 40 और फिर शुभम दुबे के साथ 39 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिला दी। पराग ने 39 बॉल पर 54 रन बनाए।

मैच रिपोर्ट…

पावरप्ले में ही बिखर गई थी मुंबई
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत ही खराब रही। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर को पवेलियन भेज दिया। दोनों खाता भी नहीं खोल सके। तीसरे ओवर में फिर बोल्ट ने डेवाल्ड ब्रेविस को भी जीरो पर कैच आउट करा दिया। तीनों ही प्लेयर्स पहली-पहली बॉल पर आउट हुए।

पावरप्ले में 3 प्लेयर्स आउट हुए ही थे कि चौथे ओवर में ईशान किशन भी चलते बने। उन्हें नांद्रे बर्गर ने कॉट बिहाइंड कराया और मुंबई का स्कोर 20/4 कर दिया।

हार्दिक-तिलक ने संभाला
शुरुआती विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला। दोनों ने टीम को 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन 10वें ओवर में हार्दिक 34 रन बनाकर आउट हो गए। इस विकेट के साथ उनकी तिलक के साथ 54 रन की पार्टनरशिप टूट गई।

हार्दिक के आउट होते ही पीयूष चावला 3, जेराल्ड कूट्जी 4, तिलक वर्मा 32 और टिम डेविड 17 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में जसप्रीत बुमराह ने 8 और आकाश मधवाल ने 4 रन बनाए और टीम को ऑलआउट होने से बचा लिया। मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए।

राजस्थान से ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा मिडिल ओवर्स में युजवेंद्र चहल ने भी 3 विकेट चटकाए। 2 सफलताएं नांद्रे बर्गर को मिलीं, वहीं एक विकेट आवेश खान ने लिया।

राजस्थान की शुरुआत भी खराब ही रही
126 रन के टारगेट में राजस्थान रॉयल्स ने भी पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर क्वेना मफाका का शिकार हुए। उनके बाद संजू सैमसन 12 ही रन बनाकर आकाश मधवाल की गेंद पर बोल्ड हो गए। टीम ने पावरप्ले खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए।

पावरप्ले के बाद भी मधवाल ने राजस्थान को झटका दिया और जोस बटलर को पवेलियन भेज दिया। बटलर 13 ही रन बना सके। राजस्थान ने यहां 48 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए।

अश्विन-पराग ने संभाला
48 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद रियान पराग ने रविचंद्रन अश्विन के साथ राजस्थान को संभाला। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के करीब पहुंचाया। अश्विन 16 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे, तभी मधवाल ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। इस तरह 88 रन पर राजस्थान को चौथा झटका भी लग गया।

पराग ने फिर IPL में पहली ही बार बैटिंग करने उतरे शुभम दुबे के साथ पारी संभाली। दुबे ने तो 8 ही रन बनाए लेकिन पराग ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने जेराल्ड कूट्जी के खिलाफ 16वें ओवर में 2 सिक्स और एक चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया। टीम ने 15.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

पराग ने कोहली से ऑरेंज कैप छीनी
राजस्थान के लिए मैच विनिंग पारी खेलने वाले रियान पराग अब तक टूर्नामेंट में एक ही बार आउट हुए हैं। वह 3 मैचों में 181 रन बना चुके हैं और इसी के साथ उनके पास ऑरेंज कैप भी आ गई। जो IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर के पास रहती है। पराग ने इस मामले में RCB के विराट कोहली को पीछे छोड़ा। विराट के भी 181 रन हैं लेकिन बेहतर औसत होने के कारण कैप पराग के पास चली गई।

टॉप विकेट टेकर में दूसरे नंबर पर पहुंचे चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मुंबई के खिलाफ 3 विकेट लिए, इसी के साथ उनके टूर्नामेंट में 6 विकेट हो गए। वह इस वक्त टॉप विकेट टेकर के रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर हैं, उनसे आगे चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान हैं। जिनके नाम 3 मैचों में 7 विकेट हैं और इस वक्त पर्पल कैप भी उन्हीं के पास है। पर्पल कैप IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर को मिलती है।

पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बरकरार राजस्थान
IPL में 14 लीग मैच खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स टॉप पर हैं। टीम ने 3 में से 3 मैच जीते हैं और इस वक्त 6 पॉइंट्स लिए हुए हैं। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस 3 मैचों में 3 हार के बाद आखिरी नंबर पर है। टीम के पास फिलहाल कोई पॉइंट नहीं है। टूर्नामेंट में आज लखनऊ और बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु में मैच खेला जाएगा। लखनऊ पॉइंट्स टेबल में छठे और बेंगलुरु 9वें नंबर पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, आकाश मधवाल, पीयूष चावला, जेराल्ड कूट्जी, क्वेना मफाका और जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर : डेवाल्ड ब्रेविस।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर & कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : शुभम दुबे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here