1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा सूरत की मॉडल तान‍िया सिंह सुसाइड केस में मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। उन्हें सूरत पुलिस ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

दरअसल, मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तान‍िया ने आखिरी कॉल अभिषेक को किया था। इतना ही नहीं, पुलिस को तानिया के मोबाइल से कॉल डीटेल, फोटो और मैसेज मिले हैं। इससे पहले, पुलिस ने इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े मितेश नाम के युवक से पूछताछ की थी।

मॉडल तान‍िया ने रविवार रात अपने घर में सुसाइड कर लिया था। वे देर रात घर लौटी थीं। सुबह बेटी को फांसी पर लटका देख परिवार सदमे में आ गया। तानिया फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट थीं। पुलिस प्रेम प्रसंग सहित तमाम पहलुओं के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

अस्पताल में बैठे तानिया के पिता बेटी की खुदखुशी से सदमे में हैं।

अस्पताल में बैठे तानिया के पिता बेटी की खुदखुशी से सदमे में हैं।

बड़े-बड़े लोगों के संपर्क में थीं तानिया, सभी से पूछताछ की तैयारी
पुलिस को तानिया के मोबाइल फोन की CDR (कॉल डीटेल रिकॉर्ड) और IPDR (इंटरनेट प्रोटोकॉल डीटेल) की जांच से पता चला है कि वे कई बड़े लोगों के संपर्क में थीं। पुलिस इन सभी को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है।

पुलिस बोली- अभिषेक को फोन पर सूचना दी
पुलिस ने कहा है कि लड़की के मोबाइल फोन की जांचकर अधिक से अधिक संदिग्ध संपर्कों को कॉल करने की कार्रवाई की जा रही है। युवती सीधे IPL स्टार के संपर्क में है या नहीं, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। अभी सामने आया है कि एक पक्ष ने अपने फोन से अभिषेक शर्मा को मैसेज भेजा था। इस संबंध में खिलाड़ी को टेलीफोन पर सूचित कर दिया गया है।

अभिषेक ने रणजी ट्रॉफी में एक ओवर में 5 छक्के मारे थे
अमृतसर के अभिषेक शर्मा बैटिंग ऑलराउंडर हैं और लेफ्ट आर्म से बैटिंग और स्पिन बॉलिंग करते हैं। वे IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं और दिल्ली कैपिटल्स से भी खेल चुके हैं। वे IPL के 47 मैच में 4 अर्धशतक सहित 892 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 137.23 का है।

23 साल के अभिषेक फर्स्ट क्लास में पंजाब के लिए खेलते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ एक ही ओवर में पांच छक्के लगाए थे। अभिषेक ने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने 30.60 की औसत से एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 1071 रन बनाए हैं।

उन्होंने 88 टी-20 में 145 की स्ट्राइक रेट से 2187 रन बनाए हैं, जिनमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।

मॉडल सुसाइड केस में IPL क्रिकेटर का नाम

सूरत के वेसू इलाके में रहने वाली फैशन डिजाइनर और मॉडल तानिया सिंह की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े मितेश नाम के युवक को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक आईपीएल की एक टीम के ऑलराउंडर का नाम भी मॉडल से जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में उसे पूछताछ के लिए सूरत बुलाया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here