धर्मशाला2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL-2024 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया। धर्मशाला के मैदान पर रविवार को पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बना सकी।

मुकाबले में CSK के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी खाता नहीं खोल सके। वे अपनी पहली ही बॉल पर हर्षल पटेल की यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। दूसरी ओर चेन्नई ने शानदार बॉलिंग की। टीम के पेसर तुषार देशपांडे ने पंजाब की इनिंग्स के दूसरे ओवर में ही 2 ओवरसीज प्लेयर्स को बोल्ड कर दिया। भले ही धोनी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन विकेटकीपिंग करते हुए जितेश शर्मा का शानदार कैच लपका। मैच मोमेंट्स….

1. शशांक से छूटा शार्दूल का कैच
मैच के दौरान शशांक सिंह से शार्दूल ठाकुर का कैच छूट गया। 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर सैम करन ने शार्दूल को लेग स्टंप की ओर लेंथ बॉल फेंकी। इसे शार्दूल ने डीप मिडविकेट की ओर खेला। वहां, फील्डिंग कर रहे शशांक कैच लेने के लिए तैनात थे। हालांकि गेंद उनके हाथों से छिटक गई और बॉल बाउंड्री रोप के बाहर सिक्स के लिए चली गई। तब शार्दूल 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

शशांक सिंह से शार्दूल ठाकुर का कैच छूटा।

शशांक सिंह से शार्दूल ठाकुर का कैच छूटा।

2. कगिसो रबाडा ने लिया डाइविंग कैच
कगिसो रबाडा ने शानदार कैच लपका। दूसरे ओवर की 5वीं बॉल पर अर्शदीप सिंह ने अजिंक्य रहाणे का विकेट लिया। इस बॉल पर रहाणे ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे कगिसो रबाडा ने शानदार क्विक डाइविंग कैच लपका।

रबाडा ने 11 मैचों में कुल 5 कैच लपके।

रबाडा ने 11 मैचों में कुल 5 कैच लपके।

3. हर्षल ने धोनी को पहली बॉल पर बोल्ड किया
19वें ओवर की चौथी बॉल पर शार्दूल ठाकुर के विकेट के बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए। अगली बॉल पर हर्षल पटेल ने स्लोअर यॉर्कर फेंकी। इसे धोनी पिक नहीं कर सके, उन्हें लगा कि यह फुल टॉस होगी। बॉल अंदर आई और सीधे स्टंप पर जा लगी। धोनी को बिना रन बनाए पवेलियन लौटना पड़ा।

एमएस धोनी IPL में हर्षल पटेल के सामने तीसरी बार आउट हुए।

एमएस धोनी IPL में हर्षल पटेल के सामने तीसरी बार आउट हुए।

4. राहुल चाहर ने 2 बॉल पर 2 विकेट लिए
पंजाब के स्पिनर राहुल चाहर ने लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लिए। 8वें ओवर में चहर ने अपने स्पेल की शुरुआत की।

स्पेल की पहली ही बॉल पर ऋतुराज गायकवाड कॉट बिहाइंड हो गए। विकेटकीपर जितेश शर्मा ने उनका कैच लपका।इसके बाद ओवर की दूसरी ही बॉल पर शिवम दुबे आउट हो गए। चाहर ने उन्हें गुगली फेंकी। शिवम के बल्ले से लगकर बॉल सीधे जितेश के हाथों में आ गई।

राहुल चाहर ने मैच में कुल 3 विकेट झटके।

राहुल चाहर ने मैच में कुल 3 विकेट झटके।

5. देशपांडे ने एक ओवर में दो बोल्ड किए
तुषार देशपांडे ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए। दोनों ही विकेट उन्होंने बोल्ड कर हासिल किए। पहला विकेट जॉनी बेयरेस्टो का आया। ओवर की तीसरी बॉल पर देशपांडे ने लेंथ बॉल फेंकी। बॉल सीधे बल्ले से लगकर पैड्स पर लगी और ऑफ स्टंप पर जा लगी।

तुषार देशपांडे इस सीजन 10 मैचों नें कुल 12 विकेट ले चुके हैं।

तुषार देशपांडे इस सीजन 10 मैचों नें कुल 12 विकेट ले चुके हैं।

दूसरा विकेट 5वीं बॉल पर आया। लेग साइड में फेंकी लेंथ बॉल को राइली रुसो समझ नहीं सके और बॉल स्विंग होकर सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी।

राइली रुसो ने इस सीजन 5 मैचों में महज 79 रन ही बनाए हैं।

राइली रुसो ने इस सीजन 5 मैचों में महज 79 रन ही बनाए हैं।

6. धोनी ने लपका शानदार कैच
CSK के विकेटकीपर एमएस धोनी ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका और जितेश शर्मा को पवेलियन लौटाया। 10वें ओवर में सिमरजीत ने ऑफ-स्टंप की ओर शॉर्ट बॉल फेंकी। जितेश ने बैक-फुट पर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल का बाउंस ज्यादा था, और बल्ले का बाहरी किनारा लग गया। स्टंप के पीछे खड़े धोनी ने हवा में जंप किया और बिना किसी हिचकिचाहट के गेंद को पकड़ लिया।

एमएस धोनी ने आईपीएल में अपने 150 कैच पूरे कर लिए।

एमएस धोनी ने आईपीएल में अपने 150 कैच पूरे कर लिए।

7. अंपायर को लगी बॉल
पंजाब की इनिंग्स के 19वें ओवर में कगिसो रबाडा की बॉल सीधे अंपायर को जा लगी। ओवर की रिचर्ड ग्लीसन चौथी बॉल पर रबाडा ने सामने की ओर शॉट खेला और बॉल सीधे विकेटकीपर के हाथों में जा लगी। हालांकि, अंपायर को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here