नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता, काश अमेरिका में भी कोई ऐसा होता : USISPF चैयरमैन जॉन चैंबर्स

जॉन थॉमस चैंबर्स यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के चेयरमैन हैं.

नई दिल्ली:

यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के अध्यक्ष जॉन चैंबर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दुनिया के बेस्ट नेताओं में एक बताया है. USISPF के चेयरमैन और Cisco के CEO जॉन चैंबर्स (John Chambers) ने बताया कि भारत में प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग 76 पर्सेंट है. यानी इतने लोग उन्हें पसंद करते हैं. जॉन चैंबर्स ने कहा, “काश अमेरिका में भी मोदी जैसा कोई लीडर होता.”

यह भी पढ़ें

NDTV के साथ इंटरव्यू में जॉन टी चैंबर्स ने कहा, “मैं पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे लगता है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं. मेरी इच्छा है कि हमारे पास अमेरिका में भी ऐसा कोई लीडर हो. हमारे पास कोई भी ऐसा राजनीतिक नेता नहीं है, जिन्हें 50 पर्सेंट अप्रूवल रेटिंग मिली हो. जबकि पीएम मोदी को 75 पर्सेंट की अप्रूवल रेटिंग मिली है.”

जॉन टी चैंबर्स ने लोगों का विश्वास हासिल करने की पीएम मोदी की क्षमता का हवाला दिया. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने जिस तरह से जनता का भरोसा जीता है, उन्हें न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर से जिस तरह की लोकप्रियता और प्यार मिला; इस चीज ने सबका ध्यान आकर्षित किया है.”

चैंबर्स ने कहा, “अगर आप नेता के बारे में सोचते हैं, तो यह उनके ट्रैक रिकॉर्ड के बारे में है. यह उनके रिश्तों और भरोसे के बारे में है. उन्होंने हमारे सभी राजनीतिक नेताओं के साथ अच्छे रिश्ते बनाए हैं. लोग उनपर भरोसा करते हैं.”

बता दें कि USISPF का काम दुनिया के दो बड़े लोकतांत्रिक देशों में कारोबारी संबंधों को दोबारा से तय करना है. इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म का काम भारत और अमेरिका के संबंधों का विस्तार करने और मौजूद संगठन को अमेरिकी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स का अम्ब्रेला ऑर्गनाइजेशन बनाना है.


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here