12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में संदिग्ध सरेंडर करता दिख रहा है। - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में संदिग्ध सरेंडर करता दिख रहा है।

नीदरलैंड के एक नाइट क्लब में एक शख्स ने क्लब में मौजूद कई लोगों को बंधक बना लिया। कई घंटों बाद संदिग्ध ने बंधकों को आजाद किया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। कितने लोगों को हॉस्टेट बनाया गया और यह हॉस्टेट क्राइसिस कितने घंटे चला, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

कतर के मीडिया हाउस अल जजीरा के मुताबिक, घटना एडे शहर के पेटीकोट नाइट क्लब में हुई। यह शहर नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टरडैम से 85 किलोमीटर दूर है। पुलिस को खबर मिली थी कि एक शख्स ने नाइट क्लब में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया है। उसके पास चाकू और अन्य हथियार हैं। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और क्लब को घेर लिया।

तस्वीर में आजाद हुए बंधक दिख रहे हैं। उनकी पहचान छुपाने के लिए उनका चेहरा ब्लर किया गया है।

तस्वीर में आजाद हुए बंधक दिख रहे हैं। उनकी पहचान छुपाने के लिए उनका चेहरा ब्लर किया गया है।

पुलिस ने कहा- यह आतंकी घटना नहीं
पुलिस ने बताया कि यह कोई आतंकी घटना नहीं है। जांच टीम को आतंकवादी मकसद का कोई संकेत नहीं मिला है। संदिग्ध डच नागरिक है। उसके पास से हथियार-विस्फोट मिले हैं। फिलहाल वो हमारी कस्टडी में है। हम पूछताछ कर रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

नाइट क्लब के बाहर प्रोटेक्टिव गियर पहने पुलिस कर्मी को देखा गया।

नाइट क्लब के बाहर प्रोटेक्टिव गियर पहने पुलिस कर्मी को देखा गया।

सुरक्षा के लिहाजे से फाइयर फाइटर्स को भी तैनात किया गया था।

सुरक्षा के लिहाजे से फाइयर फाइटर्स को भी तैनात किया गया था।

संदिग्ध ने सरेंडर किया था
हॉस्टेज क्राइसिस शुरू होने के कुछ घंटों बाद तीन बंधकों को आजाद किया गया। तीनों लोगों को सुरक्षित क्लब के बाहर आते दिखा गया। इसके बाद एक और बंधक बाहर आया। फिर संदिग्ध बाहर निकाला। पुलिस की चेतावनी से पहले ही उसने सरेंडर कर दिया।

संदिग्ध की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वो हाथों को सिर के पीछे रखे हुए और जमीन पर बैठे दिख रहा है।

संदिग्ध की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वो हाथों को सिर के पीछे रखे हुए और जमीन पर बैठे दिख रहा है।

पुलिस ने 150 घर खाली करवाए
पुलिस ने एहतियाती तौर पर नाइट क्लब के पास बने 150 घरों को खाली करवा दिया था। क्लब के आस-पास भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की थी।

लोकल मीडिया के मुताबिक, घटनास्थल पर रिमोट-कंट्रोल रोबोट, एंटी-एक्सप्लोसिव यूनिट और प्रोटेक्टिव गियर पहने पुलिस कर्मी को देखा गया। एडे शहर से आने-जाने वाली लोकल ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया।

यह खबर भी पढ़ें…

जर्मनी में बंधक संकट 18 घंटे बाद खत्म:हेम्बर्ग एयरपोर्ट पर पिता ने 4 साल की बेटी को होस्टेज बनाया था, पत्नी से विवाद है

जर्मनी के हेम्बर्ग में होस्टेज क्राइसिस 18 घंटे बाद खत्म हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह मामला शनिवार और रविवार की दरमियानी रात शुरू हुआ था। इस दौरान एक आदमी ने कार से सिक्योरिटी बैरियर तोड़ा और वो एयरपोर्ट के उस हिस्से में पहुंच गया जहां एयरक्राफ्ट खड़े होते हैं। कार में 35 साल का एक शख्स और उसकी चार साल की बेटी थी। इनकी कार एक प्लेन के करीब खड़ी थी। पुलिस और स्नाइपर्स की टीम इसलिए एक्शन नहीं ले पा रही थी, क्योंकि गाड़ी में बच्ची मौजूद थी और शख्स के पास गन थी। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here