• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • No Point Playing Those Who Don’t Have Hunger Rohit Sharma Statement Before IPL 2024 | Ishan Kishan, Shreyas Iyer

रांची5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रांची टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने युवाओं पर खुलकर बात की। - Dainik Bhaskar

रांची टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने युवाओं पर खुलकर बात की।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रणजी छोड़कर IPL की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को सख्त संदेश दिया है। सोमवार को रोहित ने बिना किसी का नाम लिए कहा- ‘मौका केवल उन्हीं को दिया जाएगा, जो क्रिकेट के सबसे कड़े फॉर्मेट (टेस्ट) में सफलता की भूख दिखाएंगे।’

इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान युवाओं के प्रदर्शन से खुश दिखे और कहा- ‘जिन लोगों को भूख है, हम उन्हीं लोगों को मौका देंगे। अगर भूख नहीं है तो उनको खिलाने का कोई मतलब नहीं है।’

भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 5 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप जैसे उभरते खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।

रणजी नहीं खेल रहे अय्यर और किशन
रोहित की यह प्रतिक्रिया भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उस आदेश के ठीक बाद आई, जिसमें इशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया था, लेकिन इन दोनों ने बोर्ड के आदेश को नजरअंदाज कर दिया।

भारतीय कप्तान ने कहा- ‘मैंने यहां टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा, जो भूखा नहीं हो। सभी लड़के जो यहां हैं और जो नहीं हैं, वे सभी खेलना चाहते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको बहुत कम मौके मिलते हैं। अगर आप उनका फायदा नहीं उठाते तो वे चले जाते हैं।’

रोहित की मुख्य बातें…

  • IPL हमारे लिए अच्छा, लेकिन टेस्ट सबसे कठन फॉर्मेट रोहित ने कहा- ‘IPL हमारे लिए बहुत अच्छा प्रारूप है, लेकिन यह (टेस्ट क्रिकेट) सबसे कठिन प्रारूप है और इसमें एक्सीलेंसी हासिल करना कठिन है। आपको जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी… पिछली तीन जीत आसान नहीं थीं, गेंदबाजों को लंबे स्पैल करने पड़े, बल्लेबाजों को क्रीज पर काफी मेहनत करनी पड़ी। यह कड़ा है।’
  • किसको भूख नहीं पता चल जाता है रोहित ने कहा- ‘यह पता चल जाता है कि किसको भूख नहीं है और किन लोगों को यहां पर रहना नहीं है। यह पता चलता है। जिन लोगों को भूख है, कठिन परिस्थितियों में खेलना है, उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह सरल-सी बात है।’
  • खुले दिमाग के साथ आए युवा जिम्मेदारी निभाने को तैयार रोहित ने युवाओं के प्रदर्शन की सराहना की, विशेषकर अब तक दो दोहरे शतक जड़ने वाले जायसवाल और चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन करके भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल की। कप्तान ने कहा- ‘हमारे खेल की शैली को अपनाने के लिए ये लोग खुले दिमाग के साथ आए हैं और जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। हमें अपनी टीम में ऐसे ही लोगों की जरूरत है। टीम को खुद पर तरजीह देने वाले खिलाड़ी। इनमें से कई खिलाड़ी काफी युवा हैं, आप निश्चित तौर पर उन्हें अगले पांच से 10 वर्ष में इस प्रारूप में नियमित रूप से खेलते हुए देखेंगे।’

पंड्या ब्रदर्स के साथ टी-20 लीग की तैयारी कर रहे थे किशन
25 साल के इशान अपनी स्टेट टीम छोड़कर IPL की तैयारी करते नजर आए थे। उन्हें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग करते देखा गया।

यह पूछने पर कि क्या लुभावनी लीग युवाओं के बीच टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत को प्रभावित कर रही है, रोहित ने कहा- ‘टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन फॉर्मेट है। यदि आप इस फॉर्मेट में एक्सीलेंसी और सक्सेस हासिल करना चाहते हैं तो आपको भूख दिखानी होगी।’

रांची टेस्ट से जुड़ी अन्य खबरें…

भारत ने चौथे दिन 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट

भारत ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। सोमवार को चौथे दिन टीम इंडिया ने 192 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यानी कि एक मैच रहते 5 मैचों की सीरीज जीत ली। आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। पूरी खबर

घर में भारत की लगातार 17वीं सीरीज जीत

टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। यानी कि एक मैच बाकी रहते ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

यह घरेलू मैदानों पर भारत की पिछले 12 साल में लगातार 17वीं सीरीज जीत है। घर में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड पहले से भारतीय टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया अपने घर में लगातार 10 सीरीज जीतकर दूसरे नंबर पर है। पूरी खबर

जुरेल ने बनाया विनिंग रन

भारत ने इंग्लैंड को रांची टेस्ट में 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 192 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सोमवार को चौथे दिन टीम इंडिया ने 40/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। भारत के पांच विकेट 120 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने 72 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here