वॉशिंगटन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर डीर क्रीक स्कूल की है। घटना का वीडियो 29 फरवरी को वायरल हुआ। - Dainik Bhaskar

तस्वीर डीर क्रीक स्कूल की है। घटना का वीडियो 29 फरवरी को वायरल हुआ।

अमेरिका के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ स्टूडेंट्स अपने साथियों के पैर के पंजे चाटते नजर आ रहे हैं। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना डीर क्रीक हाईस्कूल की है। फंड रेजिंग यानी चंदा जुटाने के लिए एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था। इस इवेंट में एक गेम रखा गया था। वायरल हो रहा वीडियो इसी गेम का है।

बहरहाल, यह मामला सामने आने के बाद एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है। इसके एक अफसर ने कहा- यह चाइल्ड एब्यूज का मामला है।

तस्वीर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ने जारी की है। इसमें सभी स्टूडेंट्स के चेहरे ब्लर कर दिए गए हैं।

तस्वीर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ने जारी की है। इसमें सभी स्टूडेंट्स के चेहरे ब्लर कर दिए गए हैं।

पैरों पर पीनट बटर लगाया

  • वीडियो में हाईस्कूल के चार स्टूडेंट्स नजर आते हैं। ये पेट के बल लेटकर कुर्सी पर बैठे अपने साथियों के पैर चाट रहे हैं। कुर्सी पर बैठे स्टूडेंट्स के पैरों पर पीनट बटर लगा था। इस दौरान बाकी स्टूडेंट्स शोरगुल कर रहे हैं।
  • इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा। कई यूजर्स ने गहरी नाराजगी जताई। इसके बाद ओक्लोहामा स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन ने जांच शुरू की। डिपार्टमेंट के अफसर रायन वॉल्टर्स ने सोशल मीडिया पर कहा- यह बेहूदा हरकत है। हम इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। मामले की जांच चल रही है। मेरे हिसाब से यह चाइल्ड एब्यूज है।
  • डीर क्रीक स्कूल के मुताबिक वीडियो 29 फरवरी का है। इस स्कूल में एक हफ्ते का फंड रेजिंग इवेंट रखा गया था। इसका मकसद करीब के एक कॉफी शॉप में काम करने वाले दिव्यांगों के लिए पैसा जुटाना था। इवेंट में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस इवेंट से करीब एक 1.52 लाख डॉलर जुटाए गए। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन पेरेंट्स और स्टूडेंट् से माफी मांग रहा है।
ओक्लोहामा स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन मामले की जांच कर रहा है। डिपार्टमेंट के अफसर रायन वॉल्टर्स ने सोशल मीडिया पर कहा- यह बेहूदा हरकत है।

ओक्लोहामा स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन मामले की जांच कर रहा है। डिपार्टमेंट के अफसर रायन वॉल्टर्स ने सोशल मीडिया पर कहा- यह बेहूदा हरकत है।

स्टूडेंट्स और बाकी लोग हैरान

  • ‘फॉक्स न्यूज’ से बातचीत में एक स्टूडेंट ने कहा- मेरे लिए भी इस तरह का इवेंट हैरान करने वाला था। मुझे नहीं लगता कि वो इस तरह की हरकत भी कर सकते हैं। अच्छा हुआ मैंने इस तरह के किसी इवेंट में हिस्सा नहीं लिया। कुछ पेरेंट्स ने भी इस घटना पर हैरानी जताई।
  • एक महिला ने कहा- मेरी बेटी ने मुझे इस बारे में बताया था। सवाल ये है कि क्या सिर्फ फंड रेजिंग के लिए इस तरह के बेहूदा इवेंट कराए जाने चाहिए। यह अच्छी बात है कि आप फंड रेजिंग कर रहे हैं, लेकिन इससे आपकी दूसरी जिम्मेदारियां खत्म नहीं हो जातीं। हम भी स्कूल में पढ़ चुके हैं। उस दौर में भी फंड रेजिंग होती थी, लेकिन इस तरह से नहीं। हमने कैंडी बेची हैं।
  • एक और पेरेंट ने कहा- सवाल इस बात का भी है कि जब ये सब हो रहा था, तब टीचर्स क्या कर रहे थे? उन लोगों पर एक्शन होना ही चाहिए, जिन्होंने एक फंड रेजिंग इवेंट में इस तरह का गेम रखा।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here