• Hindi Information
  • Worldwide
  • Pakistan Denounces Provocative Remarks By Indian Defence Minister Over Assassination Marketing campaign

इस्लामाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के 'द गार्जियन' अखबार में पब्लिश रिपोर्ट के बाद कहा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मारेगा। - Dainik Bhaskar

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के ‘द गार्जियन’ अखबार में पब्लिश रिपोर्ट के बाद कहा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मारेगा।

पाकिस्तान ने भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारने वाले बयान की निंदा की है। इसे भड़काऊ बताया है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान के नागरिकों को मनमाने ढंग से आतंकवादी करार देना और सजा देने का दावा करना साबित करता है कि वो दोषी हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह जरूरी है कि वह भारत को उसकी गैरकानूनी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार ठहराए। पाकिस्तान उकसावे के किसी भी कदम के खिलाफ अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम है।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 5 अप्रैल को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने की बात कही थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 5 अप्रैल को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने की बात कही थी।

‘भारत सरकार नफरत फैलाने वाली बयानबाजी कर रही’
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत की सत्तारूढ़ सरकार राष्ट्रवादी भावनाओं को पैदा करने के लिए नफरत फैलाने वाली बयानबाजी का सहारा लेती है और चुनावी फायदे के लिए इस तरह के तर्क का इस्तेमाल करती है। इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार न केवल क्षेत्रीय शांति को कमजोर करता है बल्कि भविष्य में एक-साथ काम करने वाली संभावनाओं को भी रोकता है।”

राजनाथ ने कहा था- शांति भंग करने वाले को मुंहतोड़ जवाब देंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 5 अप्रैल को कहा था कि अगर आतंकवादी भारत में शांति भंग करने या आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा। अगर वे पाकिस्तान भाग जाते हैं, तो भारत उन्हें मारने के लिए पड़ोसी देश में घुस जाएगा।

राजनाथ सिंह की यह टिप्पणी ब्रिटेन के ‘द गार्जियन’ अखबार में पब्लिश रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की रणनीति के तहत पाकिस्तान में कई लोगों की हत्या की।

‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट में क्या-क्या लिखा…

  • पाकिस्तान ने टारगेट किलिंग से जुड़े डॉक्यूमेंट्स शेयर किए : भारत और पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ हुए इंटरव्यू और पाकिस्तानी जांचकर्ताओं से मिले डॉक्यूमेंट्स से साफ पता चलता है कि कैसे भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी (RAW) ने 2019 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कथित तौर पर विदेशों में हत्याएं करना शुरू किया। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) को सीधे तौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑफिस कंट्रोल करता है। मोदी इस महीने तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे है।
  • नई पॉलिसी के तहत RAW हत्याएं करवा रहा : 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने 20 हत्याएं करवाईं। इन सभी को भारत अपना दुश्मन मानता था। भारत पर हाल ही में कनाडा और अमेरिका में सिखों की हत्या के आरोप लगे। इसके बाद यह पहली बार है जब किसी भारतीय इंटेलिजेंस ऑपरेटिव ने पाकिस्तान में चलाए जा रहे भारतीय ऑपरेशन पर बात की।
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।

  • पाकिस्तान ने कहा- भारतीय स्लीपर सेल ने हत्याएं की : पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव ने बताया कि हत्याएं UAE में रहने वाले भारतीय खुफिया विभाग के स्लीपर सेल ने की। 2023 में हत्याओं के मामले बढ़े क्योंकि ये स्लीपर सेल लोकल क्रिमिनल या गरीब पाकिस्तानियों को हत्या करने के लिए लाखों रुपए देते हैं। 2023 में 15 लोगों की हत्या की गई। इन सभी को अज्ञात हमलावरों ने करीब से गोली मारी।
  • दावा- भारत मोसाद और KGB से प्रेरणा ले रहा : एक भारतीय इंटेलिजेंस ऑपरेटिव ने हमें बताया कि इस तरह के ऑपरेशन को करने में सरकार के अप्रूवल की जरूरत होती है। भारत को ऐसा करने के लिए इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद और रूसी सुफिया एजेंसी KGB से प्रेरणा मिली। दोनों एजेंसियों को विदेशी धरती पर हत्याओं से जोड़ा जाता है।”

विदेश मंत्री ने भी कहा था- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगेंडा
विदेश मंत्री एस जयशकंर ने भी ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के जवाब में कहा था- टारगेट किलिंग करना भारत की विदेश नीति में नहीं है। आरोप झूठे हैं। भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here