नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पेटीएम ने 16 फरवरी को कहा कि उसने मर्चेंट्स पेमेंट्स के सेटलमेंट के लिए एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर उस बैंक में एक एस्क्रो अकाउंट ओपन किया है।

पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन भी 15 मार्च के बाद चालू रहेंगी
वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करने से पहले की तरह बिना रुके मर्चेंट्स सेटलमेंट होते रहेंगे। कंपनी ने कंफर्म किया है कि पेटीएम ऐप, पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन सभी मर्चेंट पार्टनर्स के लिए 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करती रहेंगी।

पेटीएम के अनुसार, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक अकाउंट से जुड़े फंड ट्रांजेक्शन वाले मर्चेंट्स को डिसरप्शन के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

नॉन-पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट्स वाले मर्चेंट्स के ऑपरेशंस भी जारी रहेंगे
पेटीएम ने कहा है कि नॉन-पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट्स से जुड़े पेटीएम QR कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम POS टर्मिनलों का यूज करने वाले मर्चेंट्स भी 15 मार्च के बाद अपने ऑपरेशंस बिना रुके जारी रख सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि पेटीएम पेमेंट सर्विसेज अपनी स्थापना के बाद से ही एक्सिस बैंक की सेवाओं का उपयोग कर रही है। अब इस पार्टनरशिप से पेटीएम इकोसिस्टम का यूज कर रहे मर्चेंट्स के लिए एक सुव्यवस्थित बदलाव में योगदान करने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें…

RBI ने पेटीएम बैंक की डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ाई: इसके बाद पैसे डिपॉजिट नहीं कर सकेंगे, वॉलेट और फास्टैग भी नहीं चलेगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक में डिपॉजिट और अन्य ट्रांजैक्शंस की डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है। आज यानी शुक्रवार 16 फरवरी को RBI ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। पिछले कुछ दिनों में सेंट्रल बैंक को लोगों के बहुत सारे सवाल भी मिले थे। उसके आधार पर, RBI ने एक FAQ (सवाल-जवाब) भी जारी किया है।

इससे पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here