नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
पीएम मोदी 5 दिन के दक्षिण भारत के राज्यों के दौरे पर हैं। उन्होंने 18 मार्च को तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा किया। आज वे केरल में रोड शो कर रहे हैं। - Dainik Bhaskar

पीएम मोदी 5 दिन के दक्षिण भारत के राज्यों के दौरे पर हैं। उन्होंने 18 मार्च को तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा किया। आज वे केरल में रोड शो कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के कोयंबटूर के दौरे के बाद वे आज 19 मार्च को केरल के पलक्कड़ पहुंचे हैं। कुछ देर में वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केरल के बाद पीएम एक बार फिर तमिलनाडु पहुंचेगे। वे सलेम दोपहर 1 बजे वे जनसभा को संबोधित करेंगे।

इससे पहले PM मोदी ने 18 मार्च को दक्षिण के ही तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा किया। तेलंगाना के जगतियाल में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 17 मार्च की INDI अलायंस की रैली का जवाब दिया।

मोदी ने कहा- मुंबई में INDI अलायंस की रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए तो हर मां-बेटी शक्ति का रूप है। मैं इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और इनकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।

तेलंगाना में मोदी बोले- I.N.D.I.A की लड़ाई शक्ति के खिलाफ

18 मार्च को PM ने कर्नाटक के शिवमोगा में भी कहा- INDI अलायंस के लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू समाज जिन्हें शक्ति मानता है, उस शक्ति के विनाश का ऐलान कर दिया है। अगर शक्ति विनाश का उनका ऐलान है, तो शक्ति उपासना का मेरा भी ऐलान है।

मोदी ने आगे कहा- कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं कि नारी शक्ति मोदी की साइलेंट वोटर है। लेकिन मेरे देश की नारी शक्ति वोटर नहीं, बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है।

दिन के अंत में पीएम ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में चार किमी लंबा रोड शो निकाला।

PM मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में 4 किमी लंबा रोड शो किया
पीएम मोदी ने सोमवार शाम को तमिलनाडु के कोयंबटूर में रोड शो किया। इसके लिए भाजपा को पहले अनुमति नहीं मिल रही थी। 14 मार्च को कोयंबटूर के भाजपा जिला अध्यक्ष जे रमेश कुमार ने पुलिस से रोड शो के लिए अनुमति मांगी थी।

15 मार्च की सुबह कानून व्‍यवस्‍था का हवाला देते हुए पुलिस ने रोड शो की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद रमेश ने मद्रास HC का रुख किया था। कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को कुछ शर्तों के साथ PM मोदी के रोड शो को मंजूरी देने का निर्देश दिया।

साउथ में भाजपा की क्या है स्थिति?
केरल में पिछले 3 लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां NDA को एक भी सीट नहीं मिली। हालांकि, उनका वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। तमिलनाडु में सहयोगी पार्टी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के अलग होने के बाद भाजपा यहां अलग-थलग पड़ गई है। तेलंगाना में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 4 सीटें जीती थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव हारने के बाद यहां कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है।

4 दिनों में PM के दक्षिणी राज्यों की रैलियां…

15 मार्च- केरल में PM मोदी बोले: यहां लोग डरे हुए हैं, चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 मार्च को केरल के पथनमथिट्टा में जनसभा की। PM ने कहा- इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है। भाजपा यहां की युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसलिए केरल के लोग कह रहे है कि अबकी बार 400 पार। केरल में इस वक्त कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है। चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

15 मार्च- तमिलनाडु में PM बोले: BJP का प्रदर्शन I.N.D.I. गठबंधन का घमंड तोड़ देगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 मार्च को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भी जनसभा की। PM ने कहा- आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है। तमिलनाडु में भाजपा का प्रदर्शन इस बार DMK और कांग्रेस के INDI गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा। पूरी खबर पढ़ें…

16 मार्च- तेलंगाना में PM बोले: लोग BRS के खिलाफ गुस्से से भरे, जनता फिर से मोदी को लाएंगे

लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मार्च को तेलंगाना के नगरकुर्नूल में रैली की। पीएम ने यहां लोगों से कहा कि तेलंगाना के लोग BRS के खिलाफ गुस्से से भरे हुए हैं। लोगों ने मोदी को फिर से लाने का फैसला सुना दिया है। पूरी खबर पढ़ें…

17 मार्च- आंध्र में मोदी बोले: कांग्रेस गठबंधन को इस्तेमाल करके फेंक देती है, इसीलिए INDI गठबंधन बना

आंध्र प्रदेश के पलनाडु में 17 मार्च को NDA की रैली में PM नरेंद्र मोदी ने कहा- NDA में हम सबको साथ लेकर चलते हैं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसका एक ही एजेंडा है गठबंधन के लोगों को यूज एंड थ्रो करना। आज कांग्रेस के लोगों को भले ही मजबूरी में INDI गठबंधन बनाना हो, लेकिन इनकी सोच वही है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here