आनंद निगम। उज्जैन15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन में दुनिया की पहली ऐसी घड़ी लगने जा रही है, जो घंटे, मिनट और सेकंड के साथ सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पंचाग समेत 30 मुहूर्त भी बताएगी। यह वैदिक घड़ी जंतर-मंतर पर 85 फीट ऊंचे टावर पर लगेगी। इसमें हिंदू काल गणना और ग्रीनविच पद्धति दोनों तरीकों से समय देखा जा सकेगा। इसे एप के जरिए लोग मोबाइल पर भी देख सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 1 मार्च को वर्चुअली इसका लोकार्पण करेंगे।

क्या है इस घड़ी की खासियत, कौन बना रहा और कैसे ऑपरेट होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here