न्यूयॉर्क15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फुटेज में प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। कब्जे के 20 घंटे बाद न्यूयॉर्क पुलिस यूनिवर्सिटी में दाखिल हुई और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। - Dainik Bhaskar

फुटेज में प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। कब्जे के 20 घंटे बाद न्यूयॉर्क पुलिस यूनिवर्सिटी में दाखिल हुई और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

अमेरिका की यूनिवर्सिटीज में फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों के बीच मंगलवार रात 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोलंबिया विश्वविद्यालय में दाखिल हो गए। वे रैंप लगाकर खिड़की के रास्ते यूनिवर्सिटी की हैमिल्टन बिल्डिंग में घुसे। उन्होंने बिल्डिंग को प्रदर्शनकारियों से आजाद करा लिया।

दरअसल इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार देर रात यूनिवर्सिटी की एक बिल्डिंग हैमिल्टन हॉल को कब्जे में ले लिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, उन्होंने बिल्डिंग के गेट को यूनिवर्सिटी के फर्नीचर और वेंडिंग मशीन के जरिए बंद कर दिया था।

वहीं खिड़कियों पर अखबार चिपका दिए थे, जिससे अंदर का कुछ भी दिखाई न दे। इसके बाद उन्होंने खिड़की से फिलिस्तीन का झंडा फहराया। प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन की आजादी के नारे भी लगाए।

फिलिस्तीन समर्थकों ने हैमिल्टन हॉल का नाम हिंद हॉल कर दिया था। हिंद गाजा में रहने वाली 6 साल की एक बच्ची थी, जिसकी जंग में मौत हो गई।

फिलिस्तीन समर्थकों ने हैमिल्टन हॉल का नाम हिंद हॉल कर दिया था। हिंद गाजा में रहने वाली 6 साल की एक बच्ची थी, जिसकी जंग में मौत हो गई।

गाजा में मारी गई 6 साल की बच्ची के नाम पर रखा बिल्डिंग का नाम
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग का नाम हैमिल्टन से ‘हिंद हॉल’ करने की घोषणा की थी। दरअसल, हिंद रजाब गाजा में रहने वाली एक 6 साल की बच्ची थी, जिसकी इजराइल के हमले में मौत हो गई। विश्वविद्यालय के प्रशासन ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी में कई जगह तोड़फोड़ भी की, जिसके बाद उन्हें मजबूरन पुलिस को बुलाना पड़ा।

हैमिल्टन हॉल पर कब्जे के करीब 20 घंटे बाद पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंच गई। CNN के मुताबिक पुलिस ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी और सिटी कॉलेज से करीब 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। उन्हें फिलहाल यूनिवर्सिटी के बाहर एक बस में रखा गया है। यूनिवर्सिटी ने पुलिस से 17 मई तक कैंपस में ही रहने की अपील की है।

2 घंटे के अंदर बिल्डिंग से प्रदर्शनकारियों को हटाया
CNN न्यूज के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में दाखिल होने के 2 घंटे के अंदर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से हैमिल्टन बिल्डिंग को आजाद करवा दिया। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने खुद इसकी जानकारी साझा की। हालांकि, वे अब भी शहर के दूसरे इलाकों में प्रदर्शनकारियों को पकड़ने के लिए छानबीन कर रहे हैं।

हैमिल्टन हॉल पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे और पुलिस के ऑपरेशन से जुड़ी तस्वीरें…

प्रदर्शनकारियों ने कॉन्फ्रेंस रूम की बिल्डिंग, कुर्सियों और वेंडिंग मशीन के जरिए बिल्डिंग का दरवाजा बंद किया था।

प्रदर्शनकारियों ने कॉन्फ्रेंस रूम की बिल्डिंग, कुर्सियों और वेंडिंग मशीन के जरिए बिल्डिंग का दरवाजा बंद किया था।

प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया था।

प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया था।

कब्जे के करीब 20 घंटे बाद न्यूयॉर्क पुलिस रैंप लगाकर खिड़की के रास्ते बिल्डिंग में घुसी।

कब्जे के करीब 20 घंटे बाद न्यूयॉर्क पुलिस रैंप लगाकर खिड़की के रास्ते बिल्डिंग में घुसी।

फिलिस्तीन समर्थकों की गिरफ्तारी के वक्त पुलिस दंगा होने की आशंका थी। पुलिस इसे रोकने के लिए पूरी तैयारी के साथ बिल्डिंग में घुसी थी।

फिलिस्तीन समर्थकों की गिरफ्तारी के वक्त पुलिस दंगा होने की आशंका थी। पुलिस इसे रोकने के लिए पूरी तैयारी के साथ बिल्डिंग में घुसी थी।

पुलिस ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी के कैंपस से दर्जनों प्रदर्शनकरियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान वे फिलिस्तीन की आजादी के नारे लगा रहे थे।

पुलिस ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी के कैंपस से दर्जनों प्रदर्शनकरियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान वे फिलिस्तीन की आजादी के नारे लगा रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग पर कब्जा क्यों किया
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों ने हैमिल्टन हॉल को कब्जे में लिया था, वो वहां के छात्र नहीं थे। दरअसल, गाजा में इजराइल के हमलों को रोकने और फिलिस्तीन की रिहाई की मांग के साथ अमेरिका की यूनिवर्सिटीज में कई दिनों से प्रदर्शन जारी हैं।

यह प्रदर्शन देशभर के करीब 50 विश्वविद्यालयों में चल रहे हैं। इस दौरान फिलिस्तीन समर्थक छात्र कैंपस में टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलंबिया यूनिवर्सिटी में शुरू हुई प्रोटेस्ट के बीच 18 अप्रैल को पुलिस ने करीब 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया था।

इससे वहां के टीचर्स और छात्रों में गुस्सा था। विश्वविद्यालय के प्रशासन ने उन्हें कैंपस से टेंट हटाने और प्रदर्शन बंद करने के लिए सोमवार (29 मई) तक की डेडलाइन दी थी। आदेश का पालन न होने पर प्रशासन ने छात्रों को एडमिशन खारिज करना शुरू कर दिया।

इसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने हैमिल्टन बिल्डिंग को कब्जे में ले लिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से देशभर की यूनिवर्सिटीज से हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में न्यूयॉर्क पुलिस के ऑपरेशन से जुड़ी अन्य तस्वीरें…

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बैरिकेड्स लगाती नजर आई।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बैरिकेड्स लगाती नजर आई।

गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को 5 बसों में बैठाकर ले जाया गया।

गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को 5 बसों में बैठाकर ले जाया गया।

न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज में भी पुलिस ने करीब 50 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।

न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज में भी पुलिस ने करीब 50 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।

नेतन्याहू बोले- सीजफायर हुआ तो भी राफा पर हमला करेगा इजराइल
दूसरी तरफ, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि अगर हमास युद्धविराम की शर्तों पर राजी हो भी गया तो भी इजराइल साउथ गाजा में राफा पर हमला जरूर करेगा। उन्होंने कहा कि इजराइल अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले युद्ध खत्म नहीं करेगा। इसका बंधकों की रिहाई से कोई लेना-देना नहीं है।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पहले भी हुए प्रदर्शन
BBC न्यूज के मुताबिक, यह दूसरी बार है जब कोलंबिया यूनिवर्सिटी में किसी प्रदर्शन की वजह से पुलिस दाखिल हुई है। इससे पहले 30 अप्रैल 1968 को भी वियतनाम जंग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे करीब 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

अमेरिकी मीडिया हाउस CNN के मुताबिक 1980 के दशक में कोलंबिया यूनिवर्सिटी में काफी प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि विश्वविद्यालय नस्लभेदी साउथ अफ्रीका से संबंध तोड़े। दरअसल, उस वक्त साउथ अफ्रीका में काफी नस्लभेद होता था। अश्वेतों को बुनियादी अधिकार भी नहीं दिए गए थे।

यह खबर भी पढ़ें…

अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर फिलिस्तीनी झंडा फहराया: इजराइल विरोधी प्रदर्शन में 900 छात्र गिरफ्तार

अमेरिका की यूनिवर्सिटीज में फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक देशभर में अब तक 900 छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच रविवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों ने फिलिस्तीनी झंडा फहराया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here