कोलकाता9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार को हुई। चेन्नई में CSK ने ओपनिंग मुकाबले में RCB को 4 विकेट से हराया। आज टूर्नामेंट में 2 मैच खेले जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच पहला मैच होगा। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबद के बीच दूसरा मैच होगा। स्टोरी में जानते हैं दूसरे मुकाबले की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर्स
सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासन और कोलकाता नाइटराइडर्स के रहमानुल्लाह गुरबाज को विकेटकीपर रख सकते हैं। अगर कोलकाता ने फिल सॉल्ट को मौका दिया तो उन्हें भी रख सकते हैं।

  • क्लासन पिछले 2 सीजन से SRH के बेस्ट बैटर साबित हो रहे हैं। बहुत 165 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और पिछले सीजन एक शतक भी लगा चुके हैं। उनके नाम 19 IPL मैचों में 514 रन हैं।
  • गुरबाज अफगानिस्तान के बेस्ट बैटर हैं। टीम को विस्फोटक ओपनिंग दिलाते हैं और संभलकर खेलना भी जानते हैं। 11 IPL मैचों में उनके नाम 227 रन ही हैं, लेकिन इस बार कमाल कर सकते हैं।

बैटर्स
हैदराबाद के ट्रैविस हेड, ऐडन मार्करम और कोलकाता के श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को चुन सकते हैं।

  • हेड ने अब तक IPL में अपनी छाप नहीं छोड़ी लेकिन पिछले कुछ सालों से ICC टूर्नामेंट में नाम कमा रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने शतक लगाकर भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी।
  • मार्करम को रखना थोड़ा रिस्की ऑप्शन होगा, क्योंकि उनके प्लेइंग-11 में शामिल होने पर संशय है। हालांकि अगर वह खेले तो उन्हें रखना फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि मार्करम टॉप ऑर्डर में संभलकर बैटिंग करते हैं और बड़ी पारी खेलने में सक्षम है।
  • श्रेयस इंजरी से रिकवर करने के बाद IPL में वापसी कर रहे हैं। वह टीम के बेस्ट बैटर हैं और टूर्नामेंट में 2 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और आज कमाल कर सकते हैं।
  • रिंकू ने अपनी परफॉर्मेंस से पिछले सीजन सभी को चौंका दिया। उनकी फिनिशिंग स्किल को देखते हुए टीम इंडिया से भी उन्हें डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने यहां भी निराश नहीं किया।

ऑलराउंडर्स
वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल को चुन सकते हैं।

  • वेंकटेश बेहतरीन बैटिंग करते हैं और पिछले सीजन टीम के बेस्ट बैटर साबित हुए। वह IPL में एक हजार रन पूरे करने से 44 रन ही दूर हैं।
  • रसेल IPL के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं। बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के साथ कभी भी गियर बदलकर बैटिंग कर सकते हैं। बॉलिंग में भी 140 किमी की स्पीड से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।

बॉलर्स
भुवनेश्वर कुमार, मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को चुन सकते हैं।

  • भुवनेश्वर कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा 32 IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टूर्नामेंट में उनके नाम 170 विकेट भी हैं। वह पावरप्ले के साथ डेथ ओवर्स में भी रन नहीं बनाने देते।
  • स्टार्क 9 साल बाद IPL में वापसी कर रहे हैं। अब तक खेले 2 सीजन के 27 मैचों में उन्होंने 34 विकेट लिए हैं।
  • नरेन IPL के शुरुआती मिस्ट्री स्पिनर्स में से एक हैं, जिनकी चमक आज भी बरकरार है। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 11 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?
हैदराबाद के विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासन को कप्तान बना सकते हैं। उप कप्तान के रूप में भुवनेश्वर कुमार या सुनील नरेन को चुन सकते हैं।

नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर दिए गए हैं। फैंटेसी-11 चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here