2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शिखर धवन पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। - Dainik Bhaskar

शिखर धवन पंजाब किंग्स के कप्तान हैं।

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट की वजह से दो मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। पंजाब किंग्स के कोच संजय बांगर ने इसकी पुष्टि की है।

धवन शनिवार को मोहाली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह पर सैम करन ने टीम की कप्तानी की थी। पंजाब को इस मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने रेगुलर कप्तान शिखर धवन के कंधे की चोट की जानकारी देते हुए कहा कि हमने उन्हें मिस किया क्योंकि उन्हें कंधे में चोट थी। इसलिए, मैं कहूंगा कि वह अगले कुछ मैचों में बाहर ही रह सकते हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह ट्रीटमेंट पर कैसा रिएक्ट करते हैं, लेकिन अभी तो ऐसा ही लग रहा है कि वह अगले 7 से 10 दिन तक बाहर रह सकते हैं।

अगर ऐसा होता है तो शिखर 18 अप्रैल को मुंबई के साथ अपने घरेलू ग्राउंड में होने वाले मैच और उसके बाद 21 अप्रैल को होम ग्राउंड पर ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे।

सैम करन ही धवन की गैर मौजूदगी में करेंगे कप्तानी
बांगर ने यह भी स्पष्ट किया की धवन की गैर मौजूदगी में सैम करन ही कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब ने जितेश शर्मा को अधिकारिक रूप से जितेश शर्मा को उपकप्तान नहीं नियुक्त किया है। सैम ही पिछले साल भी टीम की कप्तानी किया था।

दरअसल IPL से पहले चेन्नई में हुए कप्तानों की मीटिंग में शिखर की जगह जितेश शर्मा भाग लेने पहुंचे थे। ऐसे में माना जा रहा था कि जितेश शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है। बांगर ने कहा कि सैम नहीं थे, इसलिए जितेश को भेजा गया था। जरूरत पड़ने पर सैम ही टीम की कप्तानी करेंगे।

पंजाब किंग्स 6 में से केवल 2 मैचों में ही जीती है
पंजाब किंग्स का इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। पंजाब ने इस सीजन में खेले 6 मुकाबलों में से केवल 2 मैच ही जीते हैं। टीम ने जीत के साथ IPL 2024 की शुरुआत की थी। पहले मैच में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया था। फिर टीम ने अगले दो मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गंवाए। फिर अगले मैच में टीम ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया था। इसके बाद अगले दो मैचों में टीम को हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

शिखर धवन पंजाब किंग्स के टॉप स्कोरर
शिखर धवन ने पंजाब किंग्स के टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन खेले 5 मैचों में 125.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 1 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here