• Hindi Information
  • Sports activities
  • Rahul Dravid Tenure; BCCI India Crew Head Coach Appointment | Jay Shah

स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। - Dainik Bhaskar

टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं।

टीम इंडिया को जल्द ही नया हेड कोच मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही नए कोच के लिए आवेदन मंगाएगा। इसका खुलासा BCCI सचिव जय शाह ने किया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जय शाह ने बुधवार को मुंबई में कहा कि बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है।

मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में पूरा होने जा रहा है। जय शाह ने कहा, राहुल का कार्यकाल केवल जून तक है। इसलिए यदि वह अप्लाई करना चाहते हैं, तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं।

लंबे कार्यकाल के लिए नियुक्त होगा नया कोच
शाह ने आगे कहा, कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य, जैसे बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच का सिलेक्शन नए कोच के परामर्श के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम यह तय नहीं कर सकते कि नया कोच भारतीय होगा या विदेशी। शाह ने पुष्टि की कि नए कोच को लंबे कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाएगा और वह शुरुआती तीन साल की अवधि के लिए काम करेगा।

राहुल द्रविड़ (दाएं) का कार्यकाल जून में खत्म हो जाएगा।

राहुल द्रविड़ (दाएं) का कार्यकाल जून में खत्म हो जाएगा।

द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के चीफ कोच अपॉइंट हुए
फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। BCCI ने पिछले साल नवंबर में उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद बोर्ड और द्रविड़ की बातचीत हुई और यह तय हुआ कि द्रविड़ कम से कम टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम से जुड़े रहेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में होना है। राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के चीफ कोच अपॉइंट हुए थे।

द्रविड़ सहित पूरे भारतीय कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया गया था। जिसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं।

द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने एशिया कप जीता
द्रविड़ के दो साल के कार्यकाल में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के अपने सभी मैच जीते। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने एशिया कप अपने नाम किया। वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल खेली थी।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भई पढ़ें…

कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की:टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद लिया फैसला

न्यूजीलैंड के 37 साल ​​​​​​​​​​​​​​के बैटर कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। मुनरो ने टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुने जाने के बाद ये फैसला लिया है।​​​​​​​ पूरी खबर…

भारतीय महिला टीम का बांग्लादेश का 5-0 से क्लीन स्वीप:पांचवें टी-20 मैच में 21 रन से हराया, राधा ने लिए 3 विकेट लिए

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिलहट में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराया। इसके साथ ही पांच टी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here