28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

90 के दशक के मशहूर फिल्ममेकर राज कुमार संतोषी इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। शनिवार को जामनगर कोर्ट ने उन्हें चेक बाउंस मामले में 2 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें 2 करोड़ रुपए भरने का भी आदेश दिया है।

अब इस मामले पर संतोषी के वकील बिनेश पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले में कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। फिलहाल अदालत ने इस फैसले पर 30 दिनों के लिए रोक लगाते हुए संतोषी जी को जमानत दे दी है।

राजकुमार संतोषी ने साल 2015 में जामनगर के एक बिजनेसमैन अशोकलाल से 1 करोड़ रुपए उधार लिए थे। यह पूरा मामला उसी उधारी का है।

राजकुमार संतोषी ने साल 2015 में जामनगर के एक बिजनेसमैन अशोकलाल से 1 करोड़ रुपए उधार लिए थे। यह पूरा मामला उसी उधारी का है।

‘प्रॉसिक्यूशन ने कोई दस्तावेजी सबूत पेश नहीं किए’
बिनेश ने आगे कहा, ‘प्रॉसिक्यूशन ने अब तक कोई भी दस्तावेजी सबूत पेश नहीं किया कि है कि संतोषी ने उनसे पैसे लिए हैं। प्रॉसिक्यूशन ने खुद स्वीकार किया है कि एक तीसरे पक्ष ने पैसे कलेक्ट किए थे। इसके बदले तीसरे पक्ष ने 10 लाख रुपए के 11 चेक दिए, जिसके बारे में मिस्टर संतोषी को कोई जानकारी नहीं थी। मजिस्ट्रेट ने इस बात को नजर अंदाज किया और हमारे खिलाफ फैसला सुनाया।

इस तरह झूठे दावों के आधार पर चेक में बदलाव किए गए हैं और किसी ने उस तीसरे पक्ष को बुलाने की जरूरत भी नहीं समझी, जिसने पैसे जमा किए थे। वो भी तब जब इस बारे में संतोषी जी को कोई भी जानकारी नहीं थी। इसलिए हम उच्च न्यायालय में इस मामले को लेकर जाएंगे और इन सभी बातों पर रोशनी डालेंगे।’

‘लाइमलाइट में रहने की कीमत चुका रहे हैं संतोषी’
बिनेश ने आगे कहा, ‘इस मामले में परेशानी वाली कोई बात नहीं है। यह एक फर्जी केस है। मामले में कोई दम नहीं है। यह तो बस संतोषी को लाइमलाइट में रहने की कीमत चुकानी पड़ रही है। चूंकि आप एक बड़ा नाम है तो बिना किसी खबर के ही खबर बन जाती है। हम इस मामले को लेकर मजिस्ट्रियल कोर्ट में जाएंगे।’

संतोषी इन दिनों आमिर और सनी के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं। आमिर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

संतोषी इन दिनों आमिर और सनी के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं। आमिर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

संतोषी बोले- ‘मेरा पूरा फाेकस काम पर है’
वहीं इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए संतोषी ने कहा, ‘यह मामला बड़े ही आराम से खत्म हो जाएगा। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं तो अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘लाहौर 1947’ शूट करने जा रहा हूं। शबाना जी आज या कल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। मैंने उनके साथ पहले कभी काम नहीं किया है तो मेरा पूरा फोकस काम पर है।’

कभी क्लोज फ्रेंड्स थे संतोषी और अशोकलाल
इस पूरे मामले की बात करें तो साल 2015 में राजकुमार संतोषी ने जामनगर के एक बिजनेसमैन अशोकलाल से 1 करोड़ रुपए उधार लिए थे। उन्होंने समय रहते उधार लिए रुपए नहीं चुकाए। ऐसे में अशोकलाल ने राजकुमार पर जामनगर की अदालत में मामला दर्ज कराया था। 2019 में राजकुमार संतोषी जामनगर कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश भी हुए थे।

इसके बाद राजकुमार ने एक बार अशोकलाल को पैसे चुकाने के लिए 10 लाख रुपए के 10 बैंक चेक दिए थे, लेकिन वो सभी चेक बाउंस हो गए थे। शुरुआत में कोर्ट ने संतोषी से कहा था कि उन्हें हर बाउंस हुए चेक के लिए अशोकलाल को 15 हजार रुपए देने होंगे। लेकिन अब कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुना दिया है। अब उन्हें उधार की दोगुनी रकम अशोकलाल को देनी पड़ेगी।

एक दौर में संतोषी और सनी की जोड़ी को सुपरहिट फिल्म की गारंटी माना जाता था।

एक दौर में संतोषी और सनी की जोड़ी को सुपरहिट फिल्म की गारंटी माना जाता था।

सालों बाद सनी-आमिर के साथ काम कर रहे संतोषी
राजकुमार संतोषी ने साल 1990 में फिल्म ‘घायल’ से डायरेक्शन में कदम रखा था। इसमें सनी देओल बतौर लीड एक्टर नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने सनी के साथ ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। संतोषी ने आमिर के साथ भी 1994 में रिलीज हुई ‘अंदाज अपना अपना’ में काम किया था। अब वो सालों बाद दोनों एक्टर्स के साथ ‘लाहौर 1947’ पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here