1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘राजा की आएगी बारात’ से की। लेकिन उस फिल्म से उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी। इसी दौरान रानी की ‘गुलाम’ भी रिलीज हुई थी, जिसमें उनका एक छोटा सा रोल था। ‘गुलाम’ के सॉन्ग ‘ए क्या बोलती तू’ से रानी को पहचान मिली थी। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।

रानी मुखर्जी बोलीं- मेकर्स को मेरी आवाज पसंद नहीं आई थी
‘गुलाम’, ‘कुछ कुछ होता है’ से कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई थी। ‘गुलाम’ के लिए मेकर्स ने रानी के लिए एक डबिंग आर्टिस्ट लाने का फैसला किया था। क्योंकि मेकर्स को यकीन नहीं था कि रानी की असली आवाज फिल्म के लिए काम करेगी या नहीं।

रानी मुखर्जी ने कहा- मेरी आवाज सामान्य-सी लगने वाली आवाज नहीं थी। मेरी आवाज औरों से अलग थी। इसलिए मुझे लगता है कि उस समय, मेकर्स मेरे ऊपर ये दांव नहीं लगाना चाहते थे। क्योंकि फिल्म में मेरे साथ आमिर खान थे, जो पहले से ही एक स्थापित एक्टर थे। यहां तक कि ‘गुलाम’ के डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने मुझे समझाया था कि वे सिर्फ इसलिए एक डबिंग आर्टिस्ट रखना चाहते थे क्योंकि एडिट रूम से मेरी आवाज के बारे में सुनने को मिलता था कि इस लड़की की आवाज थोड़ी अलग है।

कई फिल्मों में श्रीदेवी जी की भी आवाज डब की गई थी
रानी मुखर्जी ने साझा किया कि उन दिनों फीमल एक्ट्रेसेस के लिए डबिंग आर्टिस्ट होना बहुत आम बात थी। साउथ की कई एक्ट्रेसेस हिंदी सिनेमा में काम करती थीं, जिनकी भाषा में मजबूत पकड़ नहीं थी। खासतौर पर श्रीदेवी जी। कई सालों तक श्रीदेवी जी की आवाज को डब किया गया था, और वो मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस थीं।

मुझे याद है कि आमिर खान ने मुझसे कहा था- रानी, ​​तुम्हें पता है कि तुम्हारी पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी जी की आवाज कई फिल्मों में डब की गई थी। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें वही करना होगा जो हमारी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ हो। उस समय उसे एक बुरा पुलिस वाला बना दिया गया था। ये फिल्म के मेकर्स द्वारा लिया गया सामूहिक निर्णय था। सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इस पर बहुत अधिक विचार किया भी होगा। मेकर्स बस सुरक्षित खेलना चाहते थे।

करण जौहर को मेरी आवाज काफी पसंद आई थी
रानी मुखर्जी ने शेयर किया कि करण जौहर वो पहले डायरेक्टर थे, जिन्होंने उनकी मूल आवाज को बरकरार रखने और उस पर डब न करने का फैसला किया था। जब करण को पता चला कि रानी की आवाज किसी और द्वारा डब की जा रही है, तो वो हैरान रह गए। रानी ने बताया कि शायद मेकर्स को मेरी आवाज पसंद नहीं है। ये बात सुनकर करण जौहर ने कहा कि उन्हें रानी की आवाज पसंद है। वे फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी की आवाज ही रखना चाहते थे। रानी, करण की इस बात से बेहद खुश हो गई थीं। उन्होंने कहा- मुझे बहुत खुशी है कि करण ने करण होने के नाते ऐसा निर्णय लिया। क्योंकि अगर ‘कुछ कुछ होता है’ में भी मेरी आवाज डब की जाती, तो बाकी मेकर्स को मेरी आवाज के लिए मनाना बहुत मुश्किल हो जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here