• Hindi Information
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Rashifal Saptahik Horoscope 21 To 27 April 2024: April Fourth Week Rashifal 2024, Aries Mesh Vrishab Weekly Horoscope, Saptahik Horoscope Leo Virgo Libra Scorpio

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

21 अप्रैल को चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा। फिर तुला राशि से गुजरते हुए वृश्चिक राशि में पहुंचेगा और हफ्ते के आखिरी दिन यानी 28 तारीख को इसी राशि में रहेगा। इन दिनों चंद्रमा पर केतु को छोड़कर सभी ग्रहों का प्रभाव रहेगा।

इस हफ्ते की ग्रह स्थिति के कारण मेष राशि वालों का रुका काम पूरा हो सकता है। बिजनेस में निवेश के लिए अच्छा समय रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन की खबर मिल सकती है। कर्क राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के योग हैं।

तुला राशि के लोगों को उम्मीद से ज्यादा फायदा मिल सकता है। इन दिनों बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं और इनकम में भी सुधार होने के योग हैं। कुंभ राशि के लोग नया व्हीकल खरीद सकते हैं। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिलाजुला दिन रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन

मेष – पॉजिटिव- इस सप्ताह अपनी दिनचर्या में समय अनुसार परिवर्तन लाने से व्यवस्था बेहतर होगी। काफी समय से कोई रुका हुआ कार्य किसी शुभचिंतक की मदद से हल हो जाएगा। इससे आप को सुकून मिलेगा। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी योजनाएं कार्य रूप में परिणित होगी।
नेगेटिव- ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती हैं। अपनी ऊर्जा और लगन में कमी ना आने दे। व्यर्थ की गतिविधियों में खर्चों की अधिकता रहेगी। इस समय किसी को भी पैसा उधार ना दें, अन्यथा वापसी संभव नहीं है।
व्यवसाय- बिजनेस में निवेश के लिए समय अनुकूल है। बिजनेस में साझेदारी की योजना बन रही है तो उस पर तुरंत काम करना फायदेमंद होगा। काम ज्यादा होने से नौकरीपेशा लोग परेशान हो सकते हैं, लेकिन प्रमोशन की खबर भी मिल सकती है।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुरता पूर्ण संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में स्थायित्व बनाए रखने के लिए कुछ समय एक दूसरे के लिए निकालना भी जरूरी है।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं। योग और व्यायाम पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 4

वृष – पॉजिटिव- इस सप्ताह आप अपनी कार्य प्रणाली में किसी तरह के बदलाव को लेकर सोच-विचार करेंगे और काफी हद तक कामयाब भी होंगे। रुका पैसा वसूली के लिए भी अच्छा समय है। घर में किसी खास वास्तु की खरीदारी भी संभव है।
नेगेटिव- विद्यार्थी मनोरंजन तथा व्यर्थ के कार्यों में पढ़कर अपने अध्ययन और करियर के साथ समझौता ना करें। घर के कामों में हाथ बटाना भी आपकी जिम्मेदारी है। किसी से भी बातचीत करते समय सभ्य भाषा का प्रयोग करें।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में आपको अपने प्रयासों के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में और अधिक बेहतर करने संबंधी योजनाएं बनेंगी। नौकरीपेशा लोग अपने बॉस व उच्चाधिकारियों के साथ संबंध खराब ना होने दें। जल्दी ही प्रमोशन की संभावना है।
लव- घर में मेहमानों का आगमन होगा तथा आपसी मेल मिलाप सबको खुशी देगा। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- मधुमेह तथा ब्लड प्रेशर से संबंधित अपनी नियमित जांच अवश्य करवाएं। योग, व्यायाम आदि को भी नियमित रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1

मिथुन – पॉजिटिव- हिसाब-किताब में पारदर्शिता रखना आपको कई परेशानियों से बचाएगा। आप जिस काम को मन में ठान लेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। सम्मान जनित स्थितियां भी बनेंगी। युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का भी मौका मिलेगा।
नेगेटिव- आपकी कोई प्लानिंग गलत भी हो सकती है, परंतु घबराने की बजाय पुनः प्रयास करना उचित है। किसी के साथ भी वाद-विवाद के दौरान अपना धैर्य ना खोए। तथा शांति बनाकर रखें। अपरिचित व्यक्तियों के साथ ज्यादा मेल मिलाप रखना आपको मुश्किल में डाल सकता है।
व्यवसाय- बिजनेस में अच्छा ऑर्डर मिल सकता है। पार्टनरशिप में फायदेमंद स्थितियां बनी हुई है, लेकिन खरीदी-बिक्री के कामों को लेकर किसी से बहस हो सकती है। ऑफिस में अकाउंट्स को लेकर पारदर्शिता रखें।
लव- आपकी थोड़ी सी समझदारी से घर में चल रहे मनमुटाव दूर होंगे और वातावरण मधुर बना रहेगा।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव और थकान की वजह से आपकी पाचन प्रणाली प्रभावित हो सकती हैं। सकारात्मक बने रहे, तथा मेडिटेशन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5

कर्क – पॉजिटिव- अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित्त रहें और नए कार्यों में रुचि ले निश्चित ही आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। फिजूल के खर्चों पर रोक लगाने से फाइनेंस संबंधी समस्या दूर होगी। मित्रों के साथ गेट टूगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेंगे।
नेगेटिव- पुरानी गलतियों से सबक लेकर अपना वर्तमान बेहतर बनाएं। विद्यार्थी तथा युवा सोशल मीडिया तथा फालतू बातों में समय व्यतीत करने की वजह से आपके कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह सकते हैं। घर में किसी बात से तनाव होने पर शांतिपूर्ण रवैया रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में कर्मचारियों और स्टाफ की मदद से गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी, जिससे आप अपनी अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे। सरकारी नौकरी पेशा लोगों को महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से अधिक कार्य करना पड़ सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुरता पूर्ण संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति विश्वास रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- प्रसन्नचित रहे तथा नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। मेडिटेशन पर भी ध्यान देना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8

सिंह – पॉजिटिव- इस सप्ताह आपकी दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी। घर में संबंधियों के आगमन से उत्सव भरा माहौल रहेगा। पिछले कुछ अनुभवों से सीख कर वर्तमान को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे, और काफी हद तक सफल भी होंगे। विवाह योग्य लोगों के लिए बेहतरीन रिश्ता आने की संभावना है।
नेगेटिव- कोर्ट केस संबंधी मामलों में बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी विवादित मामले को तूल ना दें तथा शांतिपूर्ण तरीके से उसे निपटाने की ही कोशिश करें। अपनी वस्तुओं की अच्छी तरह संभाल करें, चोरी होने या गुम होने का खतरा है।
व्यवसाय- बिजनेस में परिस्थिति के मुताबिक बदलाव करने की भी जरूरत है। ठेकेदारी संबंधी व्यवसाय मैं नुकसानदायक स्थिति बन रही है। अधिकारियों के साथ संबंध न बिगड़ने दें। ऑफिस के कामों में चूक या लापरवाही से प्रोजेक्ट में रुकावटें आ सकती हैं।
लव- जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग तथा भावनात्मक संबल मिलेगा। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत में सुधार आएगा। जिससे मानसिक रूप से भी आप प्रफुल्लित महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8

कन्या – पॉजिटिव- इस सप्ताह आपको व्यक्तिगत संबंधी कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है। परंतु कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले किसी शुभचिंतक से सलाह लेना आपको सहायता करेगा। धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपकी आस्था रहेगी। जिससे मानसिक सुकून रहेगा।
नेगेटिव- फाइनेंस संबंधी गतिविधियों में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कोई डील करते समय बड़े नुकसान होने की स्थिति बन रही है। घर के बुजुर्गों का मान-सम्मान बनाकर रखें। तथा उनकी सलाह और मार्गदर्शन का अनुसरण भी करें।
व्यवसाय- कारोबार से जुड़ा बड़ा फैसला लेने में असमंजस हो सकता है। कोई भी फैसले न लेने की स्थिति में नजदीकी लोगों से सलाह लेना उचित रहेगा। अधिकारियों से नौकरीपेशा लोगों के संबंध बिगड़ सकते हैं।
लव- जीवनसाथी का सहयोग और सलाह आपको किसी निर्णय तक पहुंचने में सहायता करेगा। युवा प्रेम संबंधों की वजह से अपने भविष्य के साथ किसी भी तरह का समझौता ना करें।
स्वास्थ्य- कामकाज के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखना जरूरी है। कुछ समय एकांत और प्रकृति के सानिध्य में व्यतीत करना सुकून देगा।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4

तुला – पॉजिटिव- इस सप्ताह का ग्रह गोचर आपके लिए अप्रत्याशित लाभ की स्थिति बना रहा है। लंबे समय से चली आ रही किसी तनाव और चिंता से राहत मिलेगी। प्रॉपर्टी संबंधी रुके हुए मामले संपूर्णता की ओर आगे बढ़ सकते हैं। मनोरंजन अथवा धार्मिक यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- कोई अनचाही घटना होने से बेचैनी की स्थिति बनेगी। आर्थिक दृष्टि से समय ज्यादा बेहतर नहीं है। शेयर्स, सट्टा आदि में किसी प्रकार की भी निवेश ना करें। घर में मेहमानों के आगमन से कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में रुकावटें भी आएंगी।
व्यवसाय- बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। इनकम में सुधार होगा, लेकिन कागजी काम करते वक्त लापरवाही से नुकसान हो सकता है। कार्य की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाएं। नौकरी में कुछ बदलाव के योग बन रहे हैं।
लव- किसी अविवाहित सदस्य के लिए उचित रिश्ता आने से घर में उत्सव भरा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी और अधिक नज़दीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- अपनी सेहत को लेकर सजग रहे। कोई पुरानी सेहत संबंधी समस्या से परेशानी बढ़ सकती है। गर्मी से बचाव करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1

वृश्चिक – पॉजिटिव- इस पूरे सप्ताह व्यस्तता बनी रहने वाली है और मेहनत के उचित परिणाम भी मिलेंगे। अचानक ही किसी पुराने मित्र के मिलने से आप प्रसन्न चित्त रहेंगे। संतान की पढ़ाई से संबंधित कोई समस्या दूर होगी। वाहन खरीदने हेतु योजनाएं भी बन सकती हैं।
नेगेटिव- किसी संबंधी के साथ चल रहे मनमुटाव का असर पारिवारिक व्यवस्था पर भी पड़ेगा। इसलिए प्रत्येक कार्य को गंभीरता से अंजाम दें। किसी लालच की वजह से आपके लिए अपमानजनक स्थिति भी पैदा हो सकती है।
व्यवसाय- बिजनेस में आपका प्रदर्शन पहले से अच्छा होगा। साथ काम करने वालों से अच्छा सामंजस्य रहेगा। पैसों का लेनदेन बहुत सावधानी से करें। खानपान से संबंधित व्यवसाय में साफ-सफाई का ध्यान रखें। ऑफिस की कार्य प्रणाली में परिवर्तन होने से कुछ परेशानियां आएंगे।
लव- आपकी किसी समस्या को सुलझाने में पारिवारिक लोगों का आप को पूर्ण सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- जंक फूड अथवा बाहर के खाने से परहेज रखें। मानसिक शांति के लिए व्यायाम और योगा का सहारा अवश्य लें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7

धनु – पॉजिटिव- यह सप्ताह अनुकूल है। लाभ के अवसर तलाशने पर आपको कामयाबी मिलेगी। धैर्य और शांति पूर्ण तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दें। कहीं से कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिल सकती है, इसलिए उसके लिए प्रयासरत रहें। प्रियजन से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
नेगेटिव- किसी संबंधी अथवा पड़ोसी से कोई वाद-विवाद होता है, तो आपको इससे बचना होगा। लापरवाही की वजह से कुछ लोग अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। अपनी महत्वपूर्ण चीजो तथा दस्तावेजों की संभाल स्वयं करें, दूसरों पर निर्भर ना रहे।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर समय बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है। बितनेस में नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो उस पर एक बार दोबारा विचार करने की जरूरत है। ऑफिस का काम कम होने से नौकरीपेशा लोगों को राहत मिल सकती है।
लव- पारिवारिक सामंजस्य उचित बना रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की बदनामी मिलने की आशंका है। इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- तनाव और अवसाद जैसी स्थिति आपके मनोबल को कमजोर कर सकती हैं। इसका उचित इलाज योगा और मेडिटेशन है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 9

मकर – पॉजिटिव- इस सप्ताह का अधिकतम समय सामाजिक तथा समिति संबंधी कार्यों में ही व्यतीत हो जाएगा। आपकी किसी उचित कार्य शैली की वजह से समाज में आपकी पहचान बनेगी। किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर धार्मिक संबंधी समारोह में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा। नेगेटिव- कुछ मान-हानि होने जैसी स्थिति बन रही है। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें तथा बिना किसी बात को समझे अपना निर्णय ना दें। इस समय बच्चों की गतिविधियों पर भी नजर रखना जरूरी है। रखरखाव संबंधी कार्यों को लेकर उम्मीद से ज्यादा खर्च हो सकता है। व्यवसाय- बिजनेस में मेहनत के मुताबिक अच्छे नतीजे मिल जाएंगे। परिवार वालों की मदद से कार्यक्षेत्र में विकास होगा। गैर कानूनी कामों में दिलचस्पी न लें। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। लव- परिवार जनों का पूर्ण सहयोग रहेगा। प्रेम संबंधों को परिजनों की स्वीकृति मिलने से मन खुश रहेगा। स्वास्थ्य- व्यवस्थित दिनचर्या रखें। अत्यधिक तनाव का असर आपकी कार्य क्षमता तथा पाचन प्रणाली पर पड़ सकता है। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 7

कुंभ – पॉजिटिव– नए वाहन की खरीदने से संबंधित योजना है तो उसे तुरंत साकार करें। कोई उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से आर्थिक समस्या हल हो जाएगी। संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिलेगी तथा परिवार जनों के साथ डिनर का लुत्फ उठाएंगे।
नेगेटिव- इस सप्ताह खराब उपकरणों के सुधार में विलंब ना करें, हालांकि बढ़ते खर्चे भी परेशान करेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। अपनी इच्छा के विपरीत किसी मित्र की मदद भी करनी पड़ सकती हैं।
व्यवसाय- बिजनेस में कर्मचारियों के साथ चल रहा पुराना विवाद खत्म होने से राहत मिलेगी। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को अच्छी डील मिल सकती है। नौकरी में स्पेशल ड्यूटी लग सकती हैं।
लव- घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- इस समय एलर्जी की वजह से गला खराब और खासी जुकाम की शिकायत रहेगी। आयुर्वेदिक इलाज आपके लिए उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7

मीन – पॉजिटिव- लाभदायक सप्ताह है। अपने रुके काम तुरंत निपटा लें। आपकी किसी विशेष गतिविधि की वजह से आपको सराहा जाएगा। घर की सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं की शॉपिंग में समय व्यतीत होगा। किसी नजदीकी मित्र की समस्या हल करने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी।
नेगेटिव- कई तरह के विकल्प सामने होने पर चुनाव संबंधी असमंजस की स्थिति भी बनी रहेगी। खर्चों की अधिकता की वजह से बजट गड़बड़ा सकता है। इसलिए अनावश्यक वस्तुओं की खरीददारी में पैसा व्यर्थ ना करें। अत्यधिक तनाव लेना आपको जल्दी थक भी देगा।
व्यवसाय- कारोबार में अन्य दिनों की तुलना में लाभ की स्थिति कुछ मध्यम ही रहेगी, लेकिन परिस्थितियों से किसी भी तरह का समझौता न करें तथा अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास बनाकर रखें। रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में सफलता मिलेगी। टीमवर्क बनाकर काम करने से व्यवस्था उत्तम बनी रहेगी।
लव- परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनेंगे, घर में सकारात्मक माहौल बना रहेगा। किसी खास मित्र का फोन आने से मन आनंदित होगा।
स्वास्थ्य- गर्मी की वजह से खानपान के प्रति लापरवाही रखना स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा। दिनचर्या को संयमित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here