स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-2024 के छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराया। पंजाब ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। बेंगलुरु ने 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में अपना 51वां अर्धशतक जमाया। वे IPL में 50 से ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बैटर और पहले भारतीय बने। विराट टी-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय भी बन गए। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे किया। RCB vs PBKS मैच के टॉप रिकॉर्ड्स…

1. विराट के IPL में 51 अर्धशतक, धवन को पीछे किया
विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना 51वां अर्धशतक जमाया। वे 50 से ज्यादा फिफ्टी जमाने के रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उनसे ज्यादा 61 फिफ्टी ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने लगाई हैं। भारतीयों में विराट टॉप पर हैं, उनके बाद शिखर धवन ने 50 अर्धशतक लगाए हैं।

2. विराट टी-20 क्रिकेट में 100 बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय
विराट कोहली के ओवर टी-20 क्रिकेट में 100 बार फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बैटर बने। दुनिया में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 455 इनिंग्स में 110 बार 50+ स्कोर बनाया है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं।

टी-20 क्रिकेट में इंटरनेशल, डोमेंस्टिक और लीग क्रिकेट तीनों शामिल हैं। 50+ स्कोर में सेंचुरी भी शामिल होती है। अगर स्कोर 99 रन है तो वह अर्धशतक और 50+ स्कोर है। लेकिन अगर स्कोर 101 रन है, तो वह शतक में गिना जाएगा, लेकिन 50+ स्कोर भी कहलाएगा।

3. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय बने विराट
विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय प्लेयर बन गए। उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक कैच लेने के साथ ही 173 कैच पूरे कर लिए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था। रैना ने 377 मैचों में 172 कैच लिए हैं।

हालांकि, टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम है। पोलार्ड ने 660 मैचों में 362 कैच लिए हैं। विराट इस रिकॉर्ड में 15वें नंबर पर आते हैं। पहले नंबर पर पोलार्ड, दूसरे पर डेविड मिलर और तीसरे पर ड्वेन ब्रावो का नाम है।

4. हरप्रीत बरार का चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा सबसे किफायती स्पैल
पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा सबसे किफायती स्पैल फेंका। किफायती स्पैल 4 ओवर में सबसे कम रन देने के लिहाज से रहा। बरार ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए और महज 13 रन दिए। बेंगलुरु के मैदान पर सबसे किफायती स्पैल सैमुअल बद्री ने फेंका था। बद्री ने 2017 में 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

5. IPL 2022 से डेथ ओवर में दिनेश कार्तिक दूसरे टॉप स्कोरर
IPL 2022 से लेकर अब तक रन बनाने के मामले में दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 2022 से लेकर अब तक कार्तिक कुल 372 रन बना चुके हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर शिमरोन हेटमायर हैं। उन्होंने 383 रन बनाए हैं।

6. अनुज रावत ने एक इनिंग में RCB के लिए सबसे ज्यादा कैच लिए
RCB के विकेटकीपर अनुज रावत ने सोमवार को विकेटकीपिंग करते हुए कुल 4 कैच लपके। एक इनिंग में RCB के लिए 3 से ज्यादा कैच किसी ने नहीं लिए थे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here