3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ में यशपाल के रोल में नजर वाले ऋतुराज सिंह के निधन ने लोगों को पैंक्रियाज की बीमारी को लेकर चौंका दिया है। ऋतुराज सिंह पैंक्रियाज की बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। फिर 59 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।

ऋतुराज के एक्टिंग करियर की शुरुआत दिल्ली में बैरी जॉन के थियेटर ग्रुप से हुई। ऋतुराज थियेटर में शाहरुख के सीनियर थे। उन्होंने ‘बनेगी अपनी बात’, ‘तोल मोल के बोल’, ‘कुटुम्ब’, ‘के स्ट्रीट पाली हिल’ और ‘कहानी घर घर की’, ‘ज्योति’, ‘CID’, ‘अदालत’, ‘दिया और बाती हम’ समेत कई टीवी शोज में काम किया। टीवी के अलावा ऋतुराज ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘यारियां’ जैसी फिल्मों में और ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘बंदिश बैंडिट्स’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसे वेब शोज में भी काम किया।

पैंक्रियाज की तकलीफ को नजरअंदाज न करें

रांची स्थित ‘मेडिसिन 4 यू’ में इंटरनल मेडिसिन डॉ. रविकांत चतुर्वेदी का कहना है कि लो ब्लड प्रेशर, पेट के ऊपरी भाग में बाईं तरफ दर्द, गैस, बुखार जैसे लक्षण अगर लगातार नजर आ रहे हैं तो इन्हें नजरअंदाज न करें। ये पैंक्रियाज में तकलीफ के लक्षण हो सकते हैं।

लक्षणों को पहचानें

पैंक्रियाज यानी अग्नाशय पेट के ऊपरी हिस्से में पीछे की ओर बाईं तरफ होता है। पैंक्रियाज शरीर में ऐसे नेचुरल जूस प्रड्यूस करता है जो स्टार्च और प्रोटीन जैसी चीजों को पचाने में मदद करता है। लेकिन गलत लाइफस्टाइल, खराब डाइट, लंबी बीमारियों में ली जाने वाली दवाइयों के कारण पैंक्रियाज खराब होने लगता है। ऐसे में पैंक्रियाज डैमेज होने के लक्षणों को पहचान कर सही समय पर इलाज कर लिया जाए तो पेनक्रिएटाइटिस और पैंक्रियाज के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

पेट में दर्द

यदि पेट के ऊपरी भाग में बाईं तरफ दर्द हो और यह लंबे समय तक बना हुआ है तो जरूरी नहीं कि ये गैस ही हो। ये पैंक्रियाज में तकलीफ का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से जांच कराना बेहद जरूरी है।

लो ब्लड प्रेशर

अगर अचानक ब्लड प्रेशर लो हो जाए और ऐसा लंबे समय तक रहे, तो ये नॉर्मल नहीं है। ब्लड प्रेशर का लगातार लो रहना पैंक्रियाज डैमेज का संकेत हो सकता है। डॉक्टर से इसकी वजह पूछें और जरूरी टेस्ट करा लें।

बुखार

वैसे तो बुखार की कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन बुखार अगर लंबे समय तक रहे तो इसे नजरअंदाज न करें। ऐसे में डॉक्टर के पास जाना और ब्लड टेस्ट कराना बेहद जरूरी है। बुखार की वजह पैंक्रियाज की तकलीफ हो सकती है।

गैस

गैस के कारण कई बीमारियों का पता नहीं चल पाता। हम जिसे अपच या गैस समझते हैं, कई बार वो बड़े रोग का संकेत होता है। अगर लगातार गैस की तकलीफ बनी हुई है तो इसे हल्के में न लें और अपनी जांच कराएं।

उल्टी और मतली

उल्टी और मतली के लक्षण भी पैंक्रियाज की तकलीफ की तरफ इशारा करते हैं। अचानक उल्टी और मतली होना, ऐसा बार बार होना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके पैंक्रियाज में कुछ गड़बड़ है। इसे अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है। डॉक्टर को अपनी समस्या बताएं और इलाज कराएं।

लापरवाही महंगी पड़ सकती है

पैंक्रियाज की तकलीफ का पता लगाने के लिए डॉक्टर ब्लड टेस्ट और सोनोग्राफी करने को कहते हैं। बीमारी का पता चलते ही इलाज शुरू करना जरूरी है। पैंक्रियाज के इलाज में समय लगता है, लेकिन कई लोग दवाइयां लेने में लापरवाही करते हैं, लाइफस्टाइल में बदलाव नहीं करते, जिससे समस्या और बढ़ जाती है।

लाइफस्टाइल बदलें

पैंक्रियाज की तकलीफ है और इलाज चल रहा है तो सबसे पहले लाइफस्टाइल में बदलाव करें। सिगरेट-शराब का सेवन बंद करें, समय पर सोएं और जागें, जंक फूड से दूर रहें, रोजाना योग-मेडिटेशन करें, हेल्दी डाइट लें। साथ ही इलाज और दवाइयां लेने में लापरवाही न करें, वरना तकलीफ और बढ़ सकती है।

जान-जहान की एक और खबर पढ़ें-
पेट दर्द कब बनता खतरे की घंटी, लिवर इंफेक्शन, आंतों की टीबी, किडनी-गॉलब्लैडर में पथरी हो सकती है वजह, इनके लक्षणों को पहचानें

सर्दियों में कई लोग अक्सर पेट दर्द की शिकायत करते हैं। इसकी वजह है गलत खानपान और लाइफस्टाइल। लेकिन पेट दर्द को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है, क्योंकि इसकी वजह हमेशा मामूली नहीं होती।
सर्दियों में खानपान की गलत आदतों और लापरवाही के कारण पेट दर्द की तकलीफ बढ़ जाती है। इसके लिए डाइट और लाइफस्टाइल पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here