• Hindi Information
  • Enterprise
  • Reliance Disney India Ink Pact To Kind Leisure Juggernaut; Nita Ambani Chair Merged Entity

नई दिल्ली13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और वॉल्ट डिजनी ने आज यानी 28 फरवरी को एक ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए एक समझौते पर साइन किया है। यह समझौता वायाकॉम 18 और स्टार इंडिया के बिजनेस को मर्ज करेगा।

RIL ने अपनी ग्रोथ के लिए ज्वाइंट वेंचर में ₹11,500 करोड़ का निवेश करने पर सहमति व्यक्त की है। ट्रांजेक्शन के रूप में वायाकॉम 18 के मीडिया वेंचर को कोर्ट अप्रूव प्लान के माध्यम से स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्ज कर दिया जाएगा। रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरमैन नीता अंबानी मर्ज एंटिटी की चेयरपर्सन बनेंगी।

नीता ने हाल ही में RIL के बोर्ड से दिया था इस्तीफा
नीता अंबानी ने हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बोर्ड से इस्तीफा दिया है। नीता अंबानी ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर’ की भी फाउंडर हैं। मुंबई में स्थित यह संस्था म्यूजिक और थिएटर का प्रमुख सेंटर है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here