नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अगले हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें RK स्वामी लिमिटेड, JG केमिकल्स लिमिटेड और गोपाल स्नैक्स लिमिटेड शामिल है। आइए इन तीनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

RK स्वामी लिमिटेड
RK स्वामी लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹423.56 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹173 करोड़ के 6,006,944 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए ₹250.56 करोड़ के 8,700,000 शेयर बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 4 मार्च से 6 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 12 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 650 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
RK स्वामी लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹270-₹288 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹288 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,400 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 650 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹187,200 खर्च करने होंगे।

ग्रे मार्केट में RK स्वामी लिमिटेड का प्रीमियम 19.1%
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 19.1% यानी ₹55 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹288 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹343 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।

JG केमिकल्स लिमिटेड
JG केमिकल्स लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹251.19 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹165 करोड़ के 7,466,063 फ्रेश शेयर इश्यू करना चाहती है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए ₹86.19 करोड़ के 3,900,000 शेयर बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 5 मार्च से 7 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 13 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 871 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
JG केमिकल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹210-₹221 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 67 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹221 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,807 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 871 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,491 खर्च करने होंगे।

ग्रे मार्केट में JG केमिकल्स लिमिटेड का प्रीमियम 22.62%
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 22.62% यानी ₹50 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹221 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹271 पर हो सकती है।

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹650 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉल सेल के जरिए 16,209,476 शेयर बेच रहे हैं। इस IPO से जुटने वाला पैसा का यूज कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मार्च से 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 14 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 481 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹381-₹401 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 37 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹401 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,837 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 481 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,881 खर्च करने होंगे।

ग्रे मार्केट में JG केमिकल्स लिमिटेड का प्रीमियम 29.93%
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 29.93% यानी ₹120 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹401 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹521 पर हो सकती है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here