नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का नया स्मार्टफोन (सैमसंग वेबसाईट) - Dainik Bhaskar

सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का नया स्मार्टफोन (सैमसंग वेबसाईट)

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज यानी 11 मार्च को भारत में सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के दो स्मार्टफोन ‘सैमसंग गैलेक्सी A35’ और ‘सैमसंग गैलेक्सी A55’ लॉन्च कर दिया है।

सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन्स में गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड 6.6 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी ने दिया है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक इन स्मार्टफोन के प्राइसेस पब्लिक नहीं किए हैं। कंपनी इसे 14 मार्च को रिवील करेगी। गैलेक्सी A35 की शुरुआती कीमत ₹34,000 और गैलेक्सी A55 की कीमत 43,000 रुपए हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज: स्टोरेज वैरिएंट

सैमसंग गैलेक्सी A35सैमसंग गैलेक्सी A55

6GB + 128GB

8GB + 128GB
8GB + 128GB8GB + 256GB
8GB + 256GB12GB + 256GB

सैमसंग गैलेक्सी A35 और सैमसंग गैलेक्सी A55: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : सैमसंग A सीरीज के दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 और पीक ब्राइटनेस 1800 नीट्स हो सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी A35 के बैक पैनल पर 50MP+8MP+5MP और सैमसंग गैलेक्सी A55​​​​ में 50MP+12MP+5MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए A35 में 13MP जबकि A55 में 32MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।

बैटरी और चार्जिंग : सैमसंग गैलेक्सी के दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी कंपनी मिलेगी।

प्रोसेसर : परफॉर्मेंस से लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ऑक्टाकोर सैमसंग एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी A35: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले6.6 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+8MP+5MP
फ्रंट कैमरा13MP
प्रोसेसर

सैमसंग एक्सिनोस 1380

OSएंड्रॉयड 14
बैटरी और चार्जिंग5000mAh; 25W

सैमसंग गैलेक्सी A55: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले6.6 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+12MP+5MP
फ्रंट कैमरा32MP
प्रोसेसर

सैमसंग एक्सिनोस 1380

OSएंड्रॉयड 14
बैटरी और चार्जिंग5000mAh; 25W

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here