स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
संजू सैमसन आउट करार दिए जाने के बाद अंपायर से बहस करते हुए। - Dainik Bhaskar

संजू सैमसन आउट करार दिए जाने के बाद अंपायर से बहस करते हुए।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है। सैमसन पर यह फाइन मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में IPL की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है।

सैमसन को आचार संहिता के आर्टिकल 2.8 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया, जो अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली।

होप के विवादित कैच से आउट हुए सैमसन
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन शाई होप के बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लेने के बाद आउट हुए। 16वें ओवर की चौथी बॉल मुकेश कुमार ने गुड लेंथ पर फेंकी, सैमसन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला। यहां होप ने कैच पकड़ा लेकिन इस दौरान पैर बाउंड्री के बेहद करीब नजर आया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा लेकिन कैच को क्लीन माना और सैमसन आउट करार दिए गए।

कैच क्लीन करार दिए जाने के बाद सैमसन अंपायर से बहस करते नजर आए कि फील्डर का पैर बाउंड्री को छू रहा था। हालांकि अंपायर ने अपना फैसला कायम रखा और सैमसन को पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 46 बॉल पर 86 रन बनाए।

शाई होप के इसी कैच पर राजस्थान रॉयल्स टीम ने आपत्ति जताई।

शाई होप के इसी कैच पर राजस्थान रॉयल्स टीम ने आपत्ति जताई।

दिल्ली ने राजस्थान को 28 रन से हराया
दिल्ली ने होमग्राउंड पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। RR से संजू सैमसन ने 46 बॉल पर 86 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 27 और शिवम दुबे ने 25 रन बनाए।

DC से ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क (50 रन) और अभिषेक पोरेल (65 रन) ने अर्धशतक जमाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन बनाए। राजस्थान से रचिचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भई पढ़ें…

IPL 2024 का गणित:दिल्ली की क्वालिफिकेशन उम्मीदें बरकरार, राजस्थान का इंतजार बढ़ा; आज टॉप-3 में आ सकती है LSG

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 56 मैच खत्म हो चुके हैं। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया। इस नतीजे से दिल्ली ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा। दूसरी ओर राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया है। पूरी खबर…

सैमसन 200 IPL सिक्स लगाने वाले सबसे तेज भारतीय:फ्रेजर-मैगर्क की 19 बॉल पर फिफ्टी, चहल के 350 टी-20 विकेट पूरे; रिकॉर्ड्स​​​​​​​

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। मैच में दिल्ली के जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 19 बॉल पर फिफ्टी लगा दी, उन्होंने इस सीजन तीसरी बार 20 से कम गेंदों पर फिफ्टी लगाई है।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here