• Hindi Information
  • Sports activities
  • Cricket
  • Sanju Samson | IPL 2024 SRH Vs RR Match Report Evaluation; Bhuvneshwar Kumar | Yashasvi Jaiswal | Riyan Parag | Yuzvendra Chahal | Travis Head

हैदराबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड किए।

गुरुवार को मिली इस जीत से सनराइजर्स ने मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में जगह बना ली है, जबकि राजस्थान के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने का इंतजार बढ़ गया है। रॉयल्स हार के बावजूद 16 अंक के साथ टेबल के टॉप पर है।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बनाए। टीम ने सीजन में 5वीं बार 200 रन का आंकड़ा पार किया है। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन ही बना सकी। रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 11 रन ही दिए। भुवी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहले ओवर में राजस्थान को दो झटके दिए और आखिरी ओवर में एक विकेट लेकर 13 रन डिफेंड किए।

भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहले ओवर में राजस्थान को दो झटके दिए और आखिरी ओवर में एक विकेट लेकर 13 रन डिफेंड किए।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस: हेड और नितिश की फिफ्टी, भुवी को 3 विकेट
SRH से नितिश रेड्‌डी ने 42 बॉल पर 76 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि ट्रैविस हेड ने 44 बॉल पर 58 रन बनाए। हेनरिक क्लासन ने 19 बॉल पर नाबाद 42 रन का योगदान दिया। आवेश खान को 2 विकेट मिले।

RR के लिए रियान पराग ने 49 बॉल पर 77 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 40 बॉल पर 67 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार के अलावा, टी नटराजन और पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले।

SRH की जीत के हीरो

ग्राफिक्स में राजस्थान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

RR की हार के कारण

  • पराग से पहली बॉल पर हेड का कैच ड्रॉप रियान पराग से मैच की पहली बॉल पर ट्रैविस हेड का कैच छूट गया। इतना ही नहीं, पावरप्ले के अंदर शिमरोन हेटमायर ने उन्हें रनआउट करने का मौका भी गंवाया। 2 जीवनदान मिलने के बाद हेड ने 44 बॉल पर 58 रन की पारी खेली।
  • मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना, हेड-रेड्‌डी की पार्टनरशिप हैदराबाद के बैटर्स पावरप्ले में दबाव में दिखे और टीम 6 ओवर में दो विकेट पर 37 रन ही बना सकी। राजस्थान के गेंदबाज मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना सके। ऐसे में हेड को नितिश रेड्‌डी के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप करने का मौका मिल गया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 57 बॉल पर 96 रनों की साझेदारी की।
  • रेड्‌डी-क्लासन की नाबाद साझेदारी 131 रन के स्कोर पर हेड के आउट होने के बाद नितिश रेड्‌डी ने हेनरिक क्लासन के साथ चौथे विकेट के लिए 32 बॉल पर नाबाद 70 रन की साझेदारी करके हैदराबाद को 200 पार पहुंचा दिया।
  • चहल की महंगी गेंदबाजी इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल महंगे रहे। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। चहल ने 4 ओवर में 15.50 की इकोनॉमी से 62 रन खर्च किए।
  • खराब शुरुआत, बटलर-सैमसन शून्य पर आउट 202 रन का टारगेट चेज रही राजस्थान की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ओवर में एक रन के स्कोर पर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन के विकेट गंवा दिए।
  • पारी फिनिश नहीं कर सके जायसवाल-पराग एक रन पर दो विकेट गंवाने के बावजूद राजस्थान रन चेज में बना रहा। यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने तीसरे विकेट के लिए 78 बॉल पर 134 रनों की साझेदारी की। दोनों अर्धशतक भी जमाए, लेकिन आखिरी तक नहीं रुक सके। टीम ने आखिरी 5 विकेट अंतिम 7 ओवर्स में गंवाए।
  • डेथ ओवर्स में हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी हैदराबाद के बॉलर्स ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की। टी नटराजन, पैट कमिंस और भुवनेश्वर ने आखिरी 3 ओवर्स में 25 रन खर्च किए और 3 विकेट भी निकाले।

यहां से मैच रिपोर्ट…

हेड, रेड्‌डी और क्लासन ने हैदराबाद को 200 तक पहुंचाया
टॉस जीतकर बैटिंग कर रही हैदराबाद ने 35 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां अभिषेक शर्मा 12 और अनमोलप्रीत सिंह 5 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में ट्रैविस हेड ने नितिश रेड्‌डी के साथ 96 और रेड्‌डी ने क्लासन के साथ नाबाद 70 रन की साझेदारी करके टीम को 201 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

राजस्थान एक रन पर गंवाए दो विकेट, जायसवाल-पराग की सेंचुरी पार्टनरशिप
रन चेज में राजस्थान की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में एक रन के स्कोर पर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन (दोनों खाता नहीं खोल सके) के विकेट गंवा दिए थे। यहां यशस्वी जायसवाल ने रियान पराग के साथ 134 रन की साझेदारी करके टीम को रन चेज में बनाए रखा, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई 25 रन से ज्यादा की साझेदारी नहीं हो सकी।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : जयदेव उनादकट।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रेयान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : जोस बटलर।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here