नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मल्टीनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज भारत की सरकारी कंपनियों पर काफी बुलिश है। जेफरीज के एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी कंपनियों के शेयर सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहे हैं। बेहतर प्रदर्शन के बाद भी NSE का PSU इंडेक्स निफ्टी 50 के मुकाबले 40% डिस्काउंट पर है।

ब्रोकरेज फर्म की टॉप PSU पिक्स में SBI, कोल इंडिया, NTPC सहित अन्य स्टॉक्स शामिल हैं। ऐसे में अगर आप सरकारी कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन एक-एक स्टॉक्स खरीदने की झंझट में नहीं फंसना चाहते हैं तो इससे जुड़े म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

इस तरह के फंड थीमैटिक म्यूचुअल फंड कहलाते हैं, जो इन्वेस्टर्स के पैसों को खास थीम से जुड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं। हाल ही में क्वांट फंड हाउस अपना PSU म्यूचुअल फंड लेकर आया है। वहीं, पहले से भी आदित्य बिड़ला, SBI, इनवेस्को ​​​​​​ और ICICI के PSU फंड मौजूद हैं।

आइए इन फंड्स ने बीते सालों में कितना रिटर्न दिया है उसके बारे में जानते हैं…

थीमैटिक म्यूचुअल फंड में निवेश अन्य इक्विटी फंड से ज्यादा रिस्की
IT, इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लीन एनर्जी और PSU सहित अन्य थीमैटिक फंड का निवेश नॉर्मल इक्विटी फंड के मुकाबले ज्यादा रिस्की है। दरअसल, थीमैटिक म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टर्स का पैसा किसी खास सेक्टर के फंड में निवेश होता है।

ऐसे में यदि उस सेक्टर में गिरावट होती है तो उसका सीधा असर रिर्टन में दिखाई देता है। जबकि लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश होने वाला फंड ज्यादा डायवर्सिफाई होता है, जिससे थीमैटिक म्यूचुअल फंड के मुकाबले इनमें रिस्क कम हो जाता है।

क्या PSU फंड में SIP के जरिए निवेश का सबसे अच्छा तरीका है?
शायद इसे निवेश का सबसे अच्छा तरीका कहना तो उचित नहीं होगा लेकिन यह नियमित आय वाले लोगों के लिए निवेश का अच्छा तरीका जरूर हो सकता है जैसे वेतनभोगी और कारोबारी जिनकी हर महीने एक निश्चित आय तय है। SIP से निवेश जेब पर भारी नहीं पड़ता और छोटी- छोटी राशि लगातार निवेश करने से लम्बे समय में एक अच्छी खासी रकम जुटाई जा सकती है।

म्यूचुअल फंड्स क्या है और यह कैसे काम करता है?
म्यूचुअल फंड एक ऐसा फंड है, जिसे एसेट मैनेजमेंट कंपनीज (AMC) ऑपरेट करती हैं। इन कंपनियों के जरिए लोग अपने पैसे को निवेश करते हैं। यानी म्यूचुअल फंड कई लोगों के पैसों से बना एक फंड है, जहां फंड मैनेजर फंड्स को अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here