3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का आज 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें 10 दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

उनकी जिंदगी पर नजर डालते हैं कुछ खास तस्वीरों के जरिए…

पंकज उधास ने मां के साथ की यह तस्वीर मदर्स डे पर शेयर की थी।

पंकज उधास ने मां के साथ की यह तस्वीर मदर्स डे पर शेयर की थी।

स्कूल में पहले गाने के 51 रुपए मिले थे

पंकज ने कभी नहीं सोचा था कि वे सिंगिंग में करियर बनाएंगे। उन दिनों भारत-चीन युद्ध चल रहा था। इसी दौरान लता मंगेशकर का ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना रिलीज हुआ। पंकज ने ऐ मेरे वतन के लोगों गया। उनके गीत से लोगों की आंखें नम हो गईं। दर्शकों में से एक आदमी ने इनाम में उन्हें 51 रुपए दिए। यह गाने के बदले उनकी पहली कमाई थी।

तस्वीर में पत्नी फरीदा के साथ पंकज उधास।

तस्वीर में पत्नी फरीदा के साथ पंकज उधास।

मुस्लिम लड़की से लव मैरिज की
पंकज उधास ने 11 फरवरी 1982 को फरीदा से शादी की थी। पंकज का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार था, लेकिन फरीदा के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। वे दूसरे धर्म में लड़की की शादी नहीं कराना चाहते थे।

फरीदा के कहने पर पंकज उनके घर गए और उनके पिता से अपने रिश्ते की बात की। फरीदा के पिता रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर थे, इस वजह से पंकज बहुत डरे हुए थे, लेकिन उन्होंने अपनी बातों से उनका दिल जीत लिया। फरीदा के पिता दोनों की शादी के लिए मान गए।

एपीजे अब्दुल कलाम के साथ पंकज उधास।

एपीजे अब्दुल कलाम के साथ पंकज उधास।

2006 में पंकज उधास को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। ये अवॉर्ड उन्हें एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों मिला था।

बड़े भाई मनहर उधास के साथ पंकज उधास।

बड़े भाई मनहर उधास के साथ पंकज उधास।

मनहर ने बॉलीवुड के कई चर्चित गाने गाए हैं जिनमें ‘कुर्बानी’ का गाना ‘हम तुम चाहते हैं ऐसे’, ‘राम लखन’ का गाना ‘तेरा नाम लिया’ सहित कई गाने हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज उदास को श्रद्धांजलि देते हुए ये तस्वीर शेयर की। ये फोटो 2018 में अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रीय स्मृति स्थल 'सदैव अटल' पर आयोजित हुई प्रार्थना सभा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज उदास को श्रद्धांजलि देते हुए ये तस्वीर शेयर की। ये फोटो 2018 में अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रीय स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर आयोजित हुई प्रार्थना सभा की है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं। वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। मुझे पिछले कुछ सालों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘पंकज उधास के जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।’

7 जुलाई, 2021 को दिलीप कुमार के निधन पर ये तस्वीर पंकज उधास ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

7 जुलाई, 2021 को दिलीप कुमार के निधन पर ये तस्वीर पंकज उधास ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

पंकज उधास ने दिलीप कुमार के साथ जुड़ी यादों को शेयर करते हुए कहा था कि गेटवे ऑफ इंडिया पर उनकी DVD रिलीज के लाइव कॉन्सर्ट में इस तस्वीर को क्लिक किया गया था।

7 अगस्त, 2021 को अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर अटल स्थल पर हुए कार्यक्रम में पंकज उधास ने भी परफॉर्म किया था तब PM मोदी उनसे मिले थे। तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

7 अगस्त, 2021 को अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर अटल स्थल पर हुए कार्यक्रम में पंकज उधास ने भी परफॉर्म किया था तब PM मोदी उनसे मिले थे। तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

गुलजार और पंकज उधास।

गुलजार और पंकज उधास।

6 दिसंबर, 2021 को ये फोटो पंकज उधास ने ये तस्वीर शेयर की थी जिसे गजल एल्बम ‘नायाब लम्हे’ की लॉन्चिंग के दौरान क्लिक किया गया था।

21 जनवरी 2021 को पंकज उधास ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वो अनूप जलोटा (बाएं), अर्चना पूरण सिंह, हरिहरन और कपिल शर्मा के साथ नजर आए थे।

21 जनवरी 2021 को पंकज उधास ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वो अनूप जलोटा (बाएं), अर्चना पूरण सिंह, हरिहरन और कपिल शर्मा के साथ नजर आए थे।

पंकज उधास और हृदयनाथ मंगेशकर।

पंकज उधास और हृदयनाथ मंगेशकर।

24 अप्रैल, 2023 को पंकज उधास को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजा गया था। ये अवॉर्ड उन्हें लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के हाथों मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here