मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 19 फरवरी को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 20 अंक की तेजी के साथ 72,445 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 20 अंक की तेजी है, ये 22,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा मार्केट ओपन होते ही पेटीएम के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया है।

शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 16 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 376 अंक की तेजी के साथ 72,426 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 129 अंक की तेजी रही, ये 22,040 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली थी। स्पाइसजेट के शेयर में 11.28% की तेजी देखने को मिली थी। दरअसल, स्पाइसजेट प्रोमोटर अजय सिंह ने बिजी बी एयरवेज के साथ गो फर्स्ट को खरीदने के लिए बोली लगाई थी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here