5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गर्म हवाएं चेहरे का निखार कम न कर दें इसलिए गर्मियों में त्वचा का खास ध्यान रखना जरूरी है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं गर्मियों में त्वचा को निखारने के आसान घरेलू नुस्खे।

दिनभर की गंदगी और तेज धूप त्वचा को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है। इसके कारण त्वचा बेजान दिखने लगती है। गर्मियों में पसीना भी बहुत ज्यादा आता है और स्किन ऑयली नजर आती है। तेज धूप में त्वचा झुलस जाती है, त्वचा में नमी की कमी हो जाती और मुंहासे होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

पपीते का फेस मास्क लगाएं

प्रकृति ने हमें त्वाचा की देखभाल के कई आसान और असरदार उपचार प्रदान किए हैं। ऐसी ही दो चीजें हैं पपीता और टमाटर। विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और एंजाइम से भरपूर पपीता और टमाटर त्वचा त्वचा की खोई रंगत लौटाते हैं और स्किन को नया निखार देते हैं।

पपीते में पपेन नामक एक एंजाइम होता है, जो प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है। ये डेड स्किन को हटाने और पोर्स को खोलने में मदद करता है। पपीता विटामिन-ए, सी और ई से भरपूर होता है, जो त्वचा को पोषण देता है और चमकदार बनाता है।

आधे पके पपीते को कांटे या ब्लेंडर में पीसकर सॉफ्ट पेस्ट बना लें। पपीते के मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे आंखों के आसपास न लगाएं। इस मास्क को कम से कम 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। 20 मिनट बाद, गुनगुने पानी से धो लें । स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए हफ्ते में एक या दो बार इस फेस मास्क का उपयोग करें।

टमाटर के फेस टोनर से रोकें मुंहासे

टमाटर प्राकृतिक रूप से एसिडिक नेचर का होता है और इसमें सैलिसिलिक एसिड होता है। यह त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करने, पोर्स को खोलने और मुंहासे रोकने में मदद करता है। टमाटर लाइकोपीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो त्वचा को पॉल्यूशन और गंदगी से होने वाले नुकसान से बचाता हैं। ये बढ़ती उम्र के संकेतों जैसे फाइन लाइन्स, झुर्रियों को भी रोकता है।

रस निकालने के लिए एक पके टमाटर को पीस लें। गूदा या बीज निकालने के लिए टमाटर के रस को एक बारीक छलनी या चीजक्लोथ से छान लें। टमाटर के रस को एक साफ स्प्रे बोतल या कंटेनर में डालें। आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी डाल सकते हैं। चेहरा साफ करने के बाद टमाटर के टोनर को त्वचा पर छिड़कें या कॉटन पैड से लगाएं। मॉइस्चराइजर या सनस्क्रीन लगाने से पहले टोनर को सूखने दें।

स्किन में एक्स्ट्रा ऑयल और मुंहासों को रोकने, त्वचा को साफ और स्वस्थ रखने के लिए इस टमाटर फेस टोनर का रोजाना उपयोग करें।

पपीता-टमाटर फेस पैक

पपीता और टमाटर मिलकर एक बेहतरीन फेस पैक बनता है जो त्वचा को हाइड्रेट करता है, पोषण देता है और चमकदार बनाता है। यह गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए एक अच्छा विकल्प है। पपीता त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ पोषण देता है, जबकि टमाटर तेल उत्पादन को नियंत्रित करता है।

आधा पका पपीता और एक पके टमाटर को मैश करके मुलायम पेस्ट बना लें। पपीता और टमाटर के पेस्ट को एक साथ अच्छी तरह मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पैक को 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि सामग्री आपकी त्वचा में पेनिट्रेट करके उसे पोषण दे सके। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और त्वचा को सुखा लें।

त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप हफ्ते में दो बार पपीते और टमाटर के फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।

तरबूज का रस बेहतरीन स्किन टोनर है। ये त्वचा को ठंडा, फ्रेश और सॉफ्ट बनाता है।

तरबूज का रस बेहतरीन स्किन टोनर है। ये त्वचा को ठंडा, फ्रेश और सॉफ्ट बनाता है।

गुलाब-चंदन का फेस पैक लगाएं

तेज गर्मी के कारण स्किन पर पिंपल्स और रैशेज हो गए हैं तो गुलाब-चंदन का फेस पैक लगाएं। इसके लिए चंदन के पेस्ट को थोड़े से गुलाब जल में मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद इसे सादे पानी से धो लें।

बादाम-दही के स्क्रब से चमकाएं चेहरा

चेहरे की खोई रंगत लौटाने के लिए पिसे हुए बादाम में दही मिलाकर स्क्रब बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। 10 मिनट बाद पानी से धो लें। टैन हटाने के लिए हफ्ते में दो बार इस फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल करें।

झुलसी त्वचा पर एलो वेरा जेल लगाएं

तेज धूप और गर्मी में बाहर निकलने पर त्वचा झुलस जाती है। धूप से झुलसी त्वचा पर ताजा एलो वेरा जेल लगाने से आराम मिलता है। यह स्किन को तेजी से ठीक होने में मदद करता है। इस हीलिंग प्लांट में मौजूद पोषक मिनरल, जिंक एंटीइंफ्लेमेटरी है।

खीरा रखे स्किन को कूल

धूप से झुलसी त्वचा पर खीरा लगाने से आराम मिलता है। इसके लिए ठंडे खीरे के स्लाइस को धूप से झुलसी त्वचा पर रखें। या फिर खीरे के रस को रुई में डुबोकर झुलसी त्वचा पर धीरे-धीरे थपकी दें। इससे जलन में आराम मिलेगा।

ठंडे दूध से निखारें चेहरे की रंगत

त्वचा और साफ और चमकदार बनाने के लिए ठंडा दूध लगाएं। इसके लिए रोजाना ठंडा दूध रूई में भिगोकर लगाने से स्किन को सॉफ्ट और क्लीन बनाने में मदद मिलती है, साथ ही त्वचा का रंग हल्का होता है।

सनस्क्रीन लगाएं

इसके अलावा गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना बिल्कुन न भूलें। यह त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने का सबसे उपयुक्त तरीका है।

ब्यूटी केयर @ होम की और खबर पढ़ें-

आलू से 15 मिनट में चमकाएं त्वचा, मुंहासे, दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन, ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं

किचन में मौजूद आलू खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ स्किन की कई समस्याओं से राहत देता है। मुंहासे, दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन, ऑयली स्किन जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए महंगे कॉस्मेटिक्स नहीं, किचन में मौजूद आलू का इस्तेमाल करें।

आलू में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के साथ-साथ सुंदरता बढ़ाने के काम आते हैं। आलू से स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने और खूबसूरती बढ़ाने के घरेलू उपाय बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भृंगराज तेल को क्यों कहा जाता है केशराज, जानें हेयर ऑयलिंग का सही तरीका और 2 तेल मिलाकर लगाने के फायदे

ऑयलिंग बालों के लिए एक बेहतरीन प्री-शैम्पू ट्रीटमेंट है। इसे आम भाषा में चंपी करना भी कहते हैं। तेल लगाने से बाल सॉफ्ट और हेल्दी बनते हैं, तेजी से बढ़ते हैं और उनकी चमक भी बढ़ जाती है। बालों में तेल लगाने के कई हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं। इससे तनाव दूर होता है, मूड अच्छा रहता और ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है।

तेल लगाने से ज्यादा तेल लगाने का सही तरीका जानना जरूरी है। तेल सही तरीके से लगाया जाए तो बालों को पोषण मिलता है, साथ ही डैंड्रफ, खुजली, रूखापन दूर होता है, बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं। आयुर्वेद में बालों के लिए भृंगराज तेल को बेहतर माना गया है। भृंगराज तेल को कब, किस तरह और कितनी मात्रा में लगाएं, इसका सही तरीका बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

  • नीम और तुलसी के पत्ते से बाल बने चमकदार: टमाटर, पपीता, प्याज का बनाएं हेयर मास्क; गर्मी में बदबू भी रहेगी दूर

    टमाटर, पपीता, प्याज का बनाएं हेयर मास्क; गर्मी में बदबू भी रहेगी दूर|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • रूखी त्वचा की चमक बढ़ाएं: शहद स्किन को जवां बनाए, झुर्रियां रोके, मुंहासों से राहत दे, होंठों को फटने से बचाए

    शहद स्किन को जवां बनाए, झुर्रियां रोके, मुंहासों से राहत दे, होंठों को फटने से बचाए|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • उम्र से पहले बाल सफेद होने की वजहें: विटामिन्स की कमी, हानिकारक केमिकल, तनाव, गलत लाइफस्टाइल, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें इसके घरेलू उपाय

    विटामिन्स की कमी, हानिकारक केमिकल, तनाव, गलत लाइफस्टाइल, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें इसके घरेलू उपाय|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • पतले बालों को घना बनाएं: बाल धोने की टेकनीक, कंघी करने का तरीका, हेयर स्टाइल, आसान घरेलू नुस्खे बढ़ाते हैं बालों का वॉल्यूम

    बाल धोने की टेकनीक, कंघी करने का तरीका, हेयर स्टाइल, आसान घरेलू नुस्खे बढ़ाते हैं बालों का वॉल्यूम|वुमन,Women - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here