स्पोर्ट्स डेस्क11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रांची टेस्ट से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने कहा, मुझे फर्क नहीं पड़ता की बाहर लोग मेरे बारे में क्या बोलते हैं, लेकिन मुझे अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने पर निराशा हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल बोले, आपसे निश्चित रूप से कुछ उम्मीदें होंगी कि आप टीम और देश के लिए कैसे खेलना चाहते हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे मेरी मानसिकता में कोई बदलाव आया है। मुझे अब भी खुद से वही उम्मीदें हैं। गिल ने आगे कहा, यह आप पर निर्भर करता है कि, आप कितनी तेजी से आगे बढ़ते हैं और अगली चुनौती के लिए तैयार रहते हैं। एक बड़े खिलाड़ी और एक औसत खिलाड़ी के बीच यही अंतर है।

11 पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं लगा सके थे गिल
शुभमन गिल सीरीज में 252 रन बना चुके है। हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट तक गिल लगातार 11 पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं लगा सके थे। हालांकि, इसके बाद विशाखापट्टनम में गिल ने 104 रन और राजकोट में 91 रन की पारी खेली थी।

गिल के बैटिंग ऑर्डर पर उठा था सवाल
लागातार 11 इनिंग्स में अर्धशतक नहीं लगाने के बाद गिल के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल उठने लगे थे। इसपर गिल ने कहा, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने से अलग रिस्पॉन्सिबलिटी मिलती है। मैंने इंडिया ए के लिए और कुछ रणजी ट्रॉफी मैचों में नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है, इस दौरान मुझे कई तकनीकी बदलाव नहीं करने पड़े।

गिल आगे बोले, जब आप पारी की शुरुआत करते हैं तो माइंडसेट अलग होता है क्योंकि आपको सोचने के लिए समय नहीं मिलता। आप ही वह व्यक्ति होते हैं जो टोन सेट कर रहे होते हैं। वहीं, अब मिडिलऑर्डर में परिस्थिती देखकर खेलना होता है।

पेसर्स ने सीरीज में भारत को मजबूत किया – गिल
गिल ने कहा, हम भारत में जहां भी खेलते हैं, विकेट स्पिनरों को थोड़ी मदद करते हैं। ऐश भाई और जड्डू भाई वैसे भी विकेट लेंगे, लेकिन जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की है, उसने इस सीरीज में अंतर पैदा किया है।

बुमराह चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे, इसपर गिल ने कहा, जैसा कि मैंने विराट भाई के बारे में बात की, अगर बूमराह जैसा कोई खिलाड़ी नहीं खेल रहा है, तो किसी भी टीम को उसकी कमी खलेगी, खासकर जब से वह हमारे तेज गेंदबाजी के अटैक को लीड करते हैं। गिल आगे बोले, देखा जाए तो मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में अहम समय पर चार विकेट लिए थे।मुझे लगता है, सभी तेज गेंदबाजों के पास भारतीय परिस्थितियों में पर्याप्त अनुभव है, खासकर रिवर्स स्विंग बॉलिंग का।

बुमराह-विराट के ना होने से युवाओं के पास मौका- गिल
गिल ने कहा कि विराट कोहली और बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति को कुछ युवा खिलाड़ियों द्वारा सबसे बड़े मंच पर अपनी क्षमता साबित करने का एक सही मौका माना जा रहा है। गिल ने उदाहरण के तौर पर राजकोट में अपने पहले टेस्ट में दो अर्धशतक बनाने वाले सरफराज खान की पेशकश की।

गिल बोले, विराट भाई पिछले तीन टेस्ट मैचों के लिए हमारे साथ नहीं हैं, और हां, उनके स्तर के खिलाड़ी का नहीं होने से थोड़ा फर्क पड़ता है। लेकिन मुझे लगता है कि सरफराज आए और उन्होंने अच्छा खेला। इसलिए, मुझे लगता है कि अवसर मिलने पर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here