नई दिल्ली57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज (02 अप्रैल) अपनी लग्जरी सेडान स्कोडा सुपर्ब को भारत में रीलॉन्च किया है। इसकी कीमत 54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने सेडान को पिछले साल डिस्कंटीन्यू कर दिया था। अब इसकी 100 यूनिट भारत में CBU (कंप्लीट बिल्ड यूनिट) के रूप में बेची जाएंगी।

इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। बायर्स इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कार की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी। सुपर्ब को सिर्फ टॉप-स्पेक L&Ok ट्रिम में बेचा जाएगा और इसमें पुराने मॉडल L&Ok की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।

सेफ्टी के लिए कार में 9 एयरबैग
लग्जरी सेडान में ड्राइवर-नी एयरबैग के साथ 9 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा, डायनामिक चेसिस कंट्रोल के साथ कई ड्राइव मोड मिलेंगे। इसमें पुराने मॉडल वाले ही फीचर्स और पावरट्रेन दी गई है और इसकी डिजाइन भी पहले जैसी ही है।

भारत में उतारा गया स्कोडा सुपर्ब का ये सेकेंड जनरेशन मॉडल है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में इसका थर्ड जनरेशन मॉडल आ चुका है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से है। यह गाड़ी मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और BMW की लग्जरी सेडान कारों के मुकाबले ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है।

स्कोडा सुपर्ब : एक्सटीरियर डिजाइन
कंपनी ने कार के डिजाइन में कोई चेंजेस नहीं किया है। इसमें पुराने मॉडल की तरह ही स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल, रेक्टेंगुलर LED हेडलैंप्स के साथ एल-शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइटें (DRL’s) और स्लीक बंपर दिया गया है। फ्रंट बंपर पर फॉग लैंप दिए गए हैं, जिसे पतली क्रोम स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है।

कार के साइड में विंडो लाइन पर पतली क्रोम स्ट्रिप और 18 इंच के अलॉय व्हील नजर आते हैं। सुपर्ब के पुराने मॉडल में 17-इंच के अलॉय व्हील आते थे। लग्जरी सेडान के रियर में पतली LED टेललाइटें दी गई है, जो क्रोम स्ट्रिप से कनेक्टेड हैं। इसके अलावा यहां क्रोम गार्निश के साथ स्लिम बंपर भी दिखता है। कार तीन कलर ऑप्शन- रोसो ब्रुनेलो, वॉटर वर्ल्ड ग्रीन और मैजिक ब्लैक में आएगी।

स्कोडा सुपर्ब : इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स
स्कोडा सुपर्ब का इंटीरियर काफी सिंपल है। केबिन में ब्लैक और ब्राउन कलर थीम दी गई है। इसमें डैशबोर्ड पर स्लिम AC वेंट्स, ग्लॉस ब्लैक फिनिश सेंटर कंसोल और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा AC वेंट्स के आसपास, सेंटर कंसोल, डोर और स्टीयरिंग व्हील पर क्रोम एलिमेंट्स मिलते हैं।

स्कोडा ने इसमें पावर नैप पैकेज देकर रियर कंफर्ट को भी अपग्रेड किया है, इसमें हेड सपोर्ट के लिए आउटर रियर हेडरेस्ट एडजस्टेबल विंग और पीछे की खिड़कियों और विंडस्क्रीन के लिए रोल-अप सन वाइजर दिए गए हैं।

नई स्कोडा सुपर्ब में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12-स्पीकर 610वाट कैंटन साउंड सिस्टम, मेमोरी फंक्शन के साथ 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट (ड्राइवर सीट के साथ मैमोरी फंक्शन भी), कूलिंग और हीटिंग फकंशन के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन दिया गया है। कार से सनरूफ फीचर हटा दिया गया है, इसकी बजाए डायनामिक चेसिस कंट्रोल के साथ कई ड्राइव मोड दिए गए हैं।

स्कोडा सुपर्ब : सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए कार में 9 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESCसी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सेमी-ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्टेंस के साथ ऑटो ब्रेकिंग के लिए पार्क असिस्ट फीचर भी मिलेगा।

स्कोडा सुपर्ब : परफॉर्मेंस
पावरट्रेन की बात करें तो स्कोडा सुपर्ब में में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर, TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

भारत में ये कार फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन भारत में स्कोडा कोडियाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और कई ऑडी मॉडलों में भी मिलता है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here