नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं और आपका बजट ₹10,000 से ₹25,000 के बीच है, तो हम आपको इस रेंज में 12 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो इसी साल लॉन्च हुए है।

देश में 5G कनेक्टिविटी दूर-दराज इलाकों तक पहुंच रही है। ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां 5G के साथ डिवाइस ला रही हैं। ऐसे में अगर टेलिकॉम कंपनियों की ओर से ऑफर किए जा रहे हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करना है, तो आपको भी 5G स्मार्टफोन लेना चाहिए।

तो आइए 25,000 रुपए से कम कीमत में मौजूद 5G स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं…

1. मोटो G34 5G

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 50MP मेन कैमरे के साथ 16MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी भी कंपनी ने दिया है। प्राइस की बात करें तो, इस स्मार्टफोन के 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत ₹10,999 है। वहीं इसके 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

ऑफर और डिस्काउंट: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक क्रेडिट के जरिए खरीदने पर 5% का कैशबैक औक SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर ₹1000 का डिस्काउंट मिल रहा है।

2. सैमसंग गैलेक्सी F15 5G

साउथ कोरियन टेक कंपनी के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ वॉइस फोकस ऑन फीचर मिल रहा है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में उतारा है। इसके 4GB रैम + 128GB की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है, जबकि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए है।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

ऑफर और डिस्काउंट: फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के 6GB +128GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹14,499 है। वहीं, इसके 4GB +128GB वाले वैरिएंट की प्राइस ₹12,999 है। इसके अलावा, सैमसंग एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

3. पोको-X6 नियो

चाइनीज कंपनी के इस स्मार्टफोन में 108MP का मेन कैमरा, 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दी गई है। यहां इसकी कीमत 15,999 रुपए है।

ऑफर और डिस्काउंट: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसके 8GB+128GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹15,999 है। वहीं, एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए परचेज करने पर 1000 रुपए की छूट मिल रही है।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

4. रियलमी 12 5G

रियलमी स्मार्टफोन सीरीज में दो फोन ‘रियलमी 12’ और ‘रियलमी 12+’ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत ₹16,999 है।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

5. लावा ब्लेज कर्व 5G स्मार्टफोन

लावा के इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्ब्ड एमोलेड डिस्प्ले, 64MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। लावा ने ब्लेज कर्व 5G को दो वैरिएंट में उतारा है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए और 8GB+128GB वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

6. आईक्यू Z9 5G

इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 50MP की डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में उतारा है। स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 17,999 रुपए है।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

ऑफर और डिस्काउंट: HDFC बैंक और ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड होल्डर्स को आईक्यू Z9 5G स्मार्टफोन शर्तों के साथ 2,000 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट पर मिलेगा। वहीं 3 महीनों के लिए नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन इन कस्टमर्स को मिलेगा।

7. रियलमी नारजो 70-प्रो

चायनीज टेक कंपनी रियलमी के स्मार्टफोन में बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस के लिए 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 OIS कैमरा, 6.7 इंच का डिस्प्ले और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।

कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए और 8GB के साथ 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

ऑफर और डिस्काउंट: बायर्स HSBC और HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI पेमेंट कर 10% बचा सकते हैं।

8. वीवो T3 5G स्मार्टफोन

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में 50MP का प्रायमरी कैमरा + 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए रखी है।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

ऑफर और डिस्काउंट: ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपए की छूट मिल रहा है। वहीं, स्पेशल ऑफर में फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

9. नथिंग फोन 2a लॉन्च

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग के न्यूलीलॉन्च्ड स्मार्टफोन में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 10 बीट फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। जबकि, 8GB+256GB की प्राइस 25,999 रुपए और 12GB+256GB की कीमत कंपनी ने 27,999 रुपए रखी है।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

ऑफर और डिस्काउंट: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर 5% का कैशबैक दे रहा है। वहीं, HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपए की छूट मिल रहा है।

10. ऑनर X9b 5G

ऑनर X9b 5G स्मार्टफोन में 35W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 108MP+5MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

ऑफर और डिस्काउंट: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से ICICI, SBI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के खरीदने पर फ्लैट 3000 रुपए की डिस्काउंट मिल रही है।

11. पोको X6 प्रो

पोको X6 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा चिपसेट और शाओमी (Xiaomi) हाइपरओएस के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। फोन में 64MP का AI कैमरा और 6.67-इंच की 1.5K रिजॉल्यूशन वाली OLED स्क्रीन दी गई है।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

ऑफर और डिस्काउंट: अमेजन से सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपए की इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है।

12. रियलमी 12 प्रो 5G और रियलमी 12 प्रो+ 5G

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने इस स्मार्टफोन सीरीज में दो मॉडल रियलमी 12 प्रो 5G और रियलमी 12 प्रो+ 5G पेश किए हैं।रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन सीरीज में 120X सुपरजूम के साथ सोनी का IMX890 OIS सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है।

पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…

ऑफर और डिस्काउंट: अमेजन पर यह स्मार्टफोन ₹24,373 की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। इसके अलावा, सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here