नई दिल्ली21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपकमिंग समर सेड्यूल में अपने साप्ताहिक फ्लाइट ऑपरेशन को 26% तक कम करने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक, पायलट की कमी और एयरक्राफ्ट के लीज के किराया में बढ़ोतरी के चलते फ्लाइट ऑपरेशन बढ़ाने में दिक्कत हो रही है।

2024 का समर शेड्यूल 31 मार्च से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान एयरलाइन मौजूदा विंटर शेड्यूल के 2,240 उड़ानों के मुकाबले 1,657 फ्लाइट्स का ही ऑपरेशन करेगी।

इससे पहले 2023 के समर शेड्यूल में कंपनी ने 2,132 प्लान्ड उड़ानों के लिए आवेदन किया था, जो एक साल पहले यानी 2022 के समान अवधि के मुकाबले करीब 30% कम था।

प्लान से कम फ्लाइट ऑपरेट हुई है
कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक, बीते विंटर शेड्यूल में ज्यादा उड़ानों के लिए आवेदन करने के बावजूद एयरलाइन एयरपोर्ट स्लॉट का उपयोग नहीं कर सका यानी प्लान की गई सभी उड़ाने संचालित नहीं कर सका। इसलिए इससे बचने के लिए इस बार प्लान्ड फ्लाइट को कम करने का फैसला लिया है।

आज यानी शुक्रवार (22 मार्च) को स्पाइसजेट का शेयर 1.14% गिरकर 58.75 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी की मौजूदा मार्केट वैल्यू 4.58 हजार करोड़ रुपए है।

आज यानी शुक्रवार (22 मार्च) को स्पाइसजेट का शेयर 1.14% गिरकर 58.75 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी की मौजूदा मार्केट वैल्यू 4.58 हजार करोड़ रुपए है।

DGCA ने 50% शेड्यूल ऑपरेशन कम करने का आदेश दिया था
पिछले साल 5 जुलाई से 19 जुलाई के बीच कंपनी के कई फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी की लगभग 8 घटनाओं की सूचना के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने एयरलाइन को 50% उड़ाने कम करने का आदेश दिया था।

स्पाइसजेट के पास 33 ऑपरेशनल फ्लाइट्स का बेड़ा
स्पाइसजेट के पास 33 ऑपरेशनल फ्लाइट्स का बेड़ा है। इसमें आठ वेट-लीज एयरक्राफ्ट हैं। एयरलाइन के पास इस समय पेरोल पर लगभग 400 पायलट हैं। जून से नया FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) नॉर्म लागू हो जाएगा तो इतने ही फ्लाइट के ऑपरेशन के लिए 60 से 90 अतिरिक्त पायलट की जरूरत होगी।

1,400 एम्प्लॉइज की छंटनी करेगी कंपनी
इससे पहले 12 फरवरी को कंपनी ने कॉस्ट कटिंग प्रोसेस के तहत अपने टोटल वर्क-फोर्स में से 10-15% यानी करीब 1,400 इम्प्लॉइज की छंटनी करने के प्लान के बारे में जानकारी दी थी। तब, स्पाइसजेट के स्पोक्सपर्सन ने कहा था, ‘हमारे टर्नअराउंड और कॉस्ट कटिंग स्ट्रेटेजी के हिस्से के रूप में हालिया फंड इन्फ्यूजन के बाद स्पाइसजेट ने कई उपाय शुरू किए हैं।

इसका मकसद प्रॉफिटेबल ग्रोथ हासिल करना और इंडियन एविएशन इंडस्ट्री में अवसरों का लाभ उठाने के लिए खुद को तैयार करना है। इस पहल के माध्यम से हमें 100 करोड़ रुपए तक की एनुअल सेविंग की उम्मीद हैं।’

यह खबर भी पढ़ें…

1400 एम्प्लॉइज की छंटनी करेगी स्पाइसजेट: कॉस्ट कटिंग का प्लान बना रही, छंटनी से एयरलाइन को ₹100 करोड़ एनुअल सेविंग की उम्मीद

नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट एयरलाइन्स अपनी कॉस्ट कटिंग प्रोसेस के तहत अपनी टोटल वर्कफोर्स में से 10-15% यानी करीब 1,400 एम्प्लॉइज की छंटनी करने का प्लान बना रही है। एविएशन कंपनी ने सोमवार (12 फरवरी) को इस बात की जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here