• Hindi Information
  • Sports activities
  • Sports activities Ministry Lifts The Suspension Of Indian Paralympic Committee

58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पैरालंपिक मेडल विनर देवेंद्र झाझरिया का अध्यक्ष चुना जाना तय है। - Dainik Bhaskar

पैरालंपिक मेडल विनर देवेंद्र झाझरिया का अध्यक्ष चुना जाना तय है।

खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय पैरालंपिक कमेटी (PCI) पर लगाए गए निलंबन को रद्द कर दिया। 2 फरवरी को, मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्ट्स कोड के मुताबिक, नई एक्सिक्यूटिव कमेटी के चुनाव में जानबूझकर देरी के लिए PCI की मान्यता रद्द कर दी थी।

PCI ने 6 से 15 मार्च तक होने वाले पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप के कारण चुनावों को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था, जो इस साल 31 जनवरी से पहले होने चाहिए थे।

जैवलिन प्लेयर देवेंद्र झाझरिया बनेंगे नए अध्यक्ष
संस्था ने लंबे समय से लंबित चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें कई बार के पैरालंपिक मेडल विनर देवेंद्र झाझरिया का अध्यक्ष चुना जाना तय है। 42 वर्षीय झाझरिया PCI प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे।

झाझरिया ने जैवलिन थ्रो में 2004 एथेंस और 2016 रियो पैरालिंपिक में F46 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद झाझरिया ने 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल भी जीता। उन्होंने 2013 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और 2015 में सिल्वर (दोनों F46 श्रेणी) और साथ ही 2014 में एशियन पैरा गेम्स में सिल्वर मेडल जीता।

देवेंद्र झाझरिया ने पैरालिंपिक गेम्स में 2 गोल्ड और एक सिल्वर जीता है।

देवेंद्र झाझरिया ने पैरालिंपिक गेम्स में 2 गोल्ड और एक सिल्वर जीता है।

वर्ल्ड कप की वजह से लिया निर्णय
खेल मंत्रालय ने लैटर में लिखा, चूंकि चुनाव प्रक्रिया उस स्तर पर पहुंच गई है जहां नामांकित उम्मीदवारों को निर्वाचित माना गया है, साथ ही महत्वपूर्ण है कि PCI 06 से 15 मार्च 2024 तक नई दिल्ली में 2024 वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, PCI के निलंबन को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

पांच एक्जीक्यूटिव स्लॉट के लिए होगी वोटिंग
रिटर्निंग ऑफिसर उमेश सिन्हा ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की एक सूची जारी की, जिसमें झाझरिया अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नाम था। सभी प्रमुख पदों के लिए कोई मुकाबला नहीं होगा और कार्यकारी समिति में केवल पांच स्थानों के लिए वोटिंग होगी, जिसके लिए आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

पेरिस पैरालंपिक के 24 कोटा दांव पर
पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में 24 पेरिस पैरालंपिक कोटा दांव पर है। यह दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में आयोजित होगी और इसमें 52 देशों के 500 से अधिक निशानेबाज हिस्सा लेंगे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here