• Hindi Information
  • Sports activities
  • T20 World Cup 2024 Squad Gamers Listing Replace; Rishabh Pant KL Rahul | Shivam Dube

स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ था। दिल्ली में खेले गए मैच के बाद BCCI के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा की एक अनऑफिशियल मीटिंग हुई है। मीटिंग में ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड सिलेक्शन को लेकर चर्चा हुई।

मीटिंग के बाद BCCI सिलेक्शन कमिटी के एक सूत्र ने ANI को बताया, ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 टीम के लिए चुने जाने की संभावना है। चेन्नई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी स्क्वॉड में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

पंत ने इस सीजन में 371 रन बनाए
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद IPL 2024 के जरिए एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। पंत ने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मैचों में 46.38 की एवरेज और 160.60 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए। पंत ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं।

शानदार फॉर्म में केएल राहुल
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल मौजूदा IPL में तीसरे सबसे ज्यादा उन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 9 मैचों में 42 की एवरेज और 144.27 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं।

शिवम दुबे CSK दूसरे टॉप स्कोरर
शिवम दुबे इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं। दुबे ने 8 मैचों में 169.94 की स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतकों के साथ 311 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 66* है। दुबे इस सीजन में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच कनाडा और अमेरिका के बीच
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच डालास में होगा। फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा। सुपर-8 और नॉकआउट मैच वेस्टइंडीज में होंगे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here