नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में से 10% से ज्यादा एम्प्लॉईज की छंटनी कर सकती है। अमेरिकी न्यूज वेबसाइट इलेक्ट्रेक ने यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में मंदी से जूझ रही है, जिसके चलते जल्द ही छंटनी का फैसला लिया जा सकता है।

दिसंबर 2023 तक ग्लोबल लेवल पर कंपनी में 1,40,473 एम्प्लॉईज थे, 15,000 की छंटनी होगी
मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमेकर की लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023 तक ग्लोबल लेवल पर कंपनी में 1,40,473 एम्प्लॉईज थे। कंपनी की इस छंटनी से लगभग 15,000 एम्प्लॉईज की नौकरी जा सकती है।

लागत में कटौती और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कंपनी के हर पहलू पर गौर करना जरूरी: मस्क
रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के CEO एलन मस्क ने एम्प्लॉईज को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि कुछ एरिया में रोल्स और जॉब फंक्शन के दोहराव के चलते यह फैसला किया गया है।

इंटरनल मेमो में मस्क ने कहा कि हम कंपनी को ग्रोथ के अपने अगले फेज के लिए तैयार कर रहे हैं, लागत में कटौती और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कंपनी के हर पहलू पर गौर करना बेहद जरूरी है।

मस्क ने कहा कि इस प्रयास के हिस्से के रूप में हमने ऑर्गेनाइजेशन की गहन समीक्षा की है और ग्लोबल लेवल पर हमारे एम्प्लॉईज की संख्या को 10% से ज्यादा कम करने का कठिन फैसला किया है।

पिछले कुछ महीनों में टेस्ला ने मैनेजमेंट से क्रिटिकल टीम मेंबर्स की पहचान करने को कहा है
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में टेस्ला ने मैनेजमेंट से क्रिटिकल टीम मेंबर्स की पहचान करने को कहा है। साथ ही कुछ स्टॉक रिवॉर्ड्स रोक दिए गए और कुछ एम्प्लॉईज की एनुअल रिव्यू रद्द कर दी गई है।

कंपनी ने पहली तिमाही में व्हीकल डिलीवरी में गिरावट दर्ज की है
टेस्ला 23 अप्रैल को अपनी तिमाही अर्निंग रिपोर्ट जारी करने वाली है। कंपनी ने पहली तिमाही में व्हीकल डिलीवरी में गिरावट दर्ज की है। ऐसा लगभग चार सालों में पहली बार हुआ है और यह बाजार की उम्मीदों से भी कम है।

इस बीच, कंपनी ने जनता के लिए सस्ती EV बनाने का अपना प्लान भी रद्द कर दिया है। इस साल टेस्ला के शेयरों में 31% की गिरावट आई है, जो एसएंडपी 500 इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here